Friday, March 29, 2024
a

Homeदेशलड़कों ने खरीदी पुरानी ATM machine, खोली तो खुशी का ठिकाना नहीं

लड़कों ने खरीदी पुरानी ATM machine, खोली तो खुशी का ठिकाना नहीं

लड़कों ने खरीदी पुरानी ATM machine, खोली तो खुशी का ठिकाना नहीं

कुछ लड़कों ने एक पुरानी एटीएम मशीन खरीदी। लेकिन उन्हें क्या पता था कि यह मशीन उन्हें करोड़पति बना देगी! दरअसल, लड़कों को मशीन के मेटल बॉक्स से 2000 डॉलर (करीब 1.5 लाख रुपये) मिले। फिर क्या, उन्हें चाँदी मिली! इसका वीडियो उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर किया तो मामला वायरल हो गया। वीडियो के मुताबिक उसने यह मशीन एक ऐसे शख्स से खरीदी थी जिसने उसे इसकी चाबी भी नहीं दी थी. ऐसे में लड़कों ने बड़ी मशक्कत से एटीएम खोला और कैश पाकर खुश हो गए.

ये भी देखे :- अगली बार WhatsApp-FB बंद हो जाए तो बहुत काम आएगा ये शानदार Messaging App, देखें लिस्ट

22 हजार . में खरीदी गई थी मशीन

लडबाइबल की खबर के मुताबिक लड़कों ने 300 डॉलर (22,360 रुपये) में एक एटीएम खरीदने का फैसला किया, यह देखने के लिए कि उसमें कोई कैश तो नहीं है। बता दें, यह फुटेज ‘टिकटॉक’ पर शेयर किया गया था, जिसमें युवक हथौड़े, ड्रिल और दूसरे टूल्स की मदद से एटीएम खोलने की कोशिश कर रहे हैं। खैर, काफी मशक्कत के बाद आखिरकार एटीएम खोलकर पैसे पहुंच जाते हैं।

एटीएम की चाबी नहीं थी

उनमें से एक ने बताया कि वह (एटीएम के पूर्व मालिक) एटीएम खरीदते रहते हैं और उन्होंने हमें बेच दिया। चाबी उसके पास नहीं थी। ऐसे में उन्होंने कहा, ‘अगर आप लोग इसे खरीदना चाहते हैं तो इसके अंदर जो भी निकालेंगे वह भी आपका होगा. लड़कों तो हमने उससे एटीएम खरीदा। वैसे कुछ लोगों का भाग्य अद्भुत होता है। 22 हजार खर्च कर 22 लाख रुपए से ज्यादा कमाए।

ये भी देखे :- XUV700 के शोरूम में पहुंचते ही उमड़ी भीड़, आनंद महिंद्रा बोले- जुनून का सबूत!

Ashish Tiwari
Ashish Tiwarihttp://ainrajasthan.com
आवाज इंडिया न्यूज चैनल की शुरुआत 14 मई 2018 को श्री आशीष तिवारी द्वारा की गई थी। आवाज इंडिया न्यूज चैनल कम समय में देश में मुकाम हासिल कर चुका है। आज आवाज इन्डिया देश के 14 प्रदेशों में अपने 700 से ज्यादा सदस्यों के साथ बेहद जिम्मेदारी और निष्ठापूर्ण तरीके से कार्यरत है। जिन राज्यों में आवाज इंडिया न्यूज चैनल काम कर रहा है वह इस प्रकार हैं राजस्थान, बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, दिल्ली, पश्चिमी बंगाल, महाराष्ट्र, गुजरात, आंध्रप्रदेश, केरला, ओड़िशा और तेलंगाना। आवाज इंडिया न्यूज चैनल के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री आशीष तिवारी और डॉयरेक्टर श्रीमति सुरभि तिवारी हैं। श्री आशिष तिवारी ने राजस्थान यूनिवर्सिटी से समाजशास्त्र मे पोस्ट ग्रेजुएशन किया और पिछले 30 साल से न्यूज मीडिया इन्डस्ट्री से जुड़े हुए हैं। इस कार्यकाल में उन्हों ने देश की बड़ी बड़ी न्यूज एजेन्सीज और न्युज चैनल्स के साथ एक प्रभावी सदस्य की हैसियत से काम किया। अपने करियर के इस सफल और अदभुत तजुर्बे के आधार पर उन्होंने आवाज इंडिया न्यूज चैनल की नींव रखी और दो साल के कम समय में ही वह अपने चैनल के लिये न्यूज इन्डस्ट्री में एक अलग मकाम बनाने में कामयाब हुए हैं।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments