Saturday, April 20, 2024
a

Homeराज्य शहरराजस्थानBig News : चचेरा भाई ही निकला दुष्कर्मी और हत्यारा : घर...

Big News : चचेरा भाई ही निकला दुष्कर्मी और हत्यारा : घर में सोते समय बच्ची को उठाकर कुएं पर ले गया, दुष्कर्म किया और फिर गला दबाकर मार डाला

Big News : चचेरा भाई ही निकला दुष्कर्मी और हत्यारा : घर में सोते समय बच्ची को उठाकर कुएं पर ले गया, दुष्कर्म किया और फिर गला दबाकर मार डाला

छोटीसादड़ी। थाना क्षेत्र के मेघपुरा में शुक्रवार रात को आठ वर्षीय मासूम बच्ची से दुष्कर्म कर उसकी हत्या करने के मामले का पुलिस ने 48 घण्टे में खुलासा कर दिया है। मुख्य आरोपी चचेरा भाई ही 22 वर्षीय युवक निकला। उदयपुर रेंज आईजी विनीता ठाकुर ने प्रेस कांफ्रेंस करके इस मामले का खुलासा किया। सीआई रविंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि आरोपी घनश्याम पुत्र रंगलाल 22 वर्षीय निवासी मेघपुरा को गिरफ्तार कर लिया है।

आईजी ने घटना स्थल का किया मौका मुआयना, परिजनों से मिली

मासूम के साथ दरिंदगी ओर हत्या कर शव कुए में फेकने के मामले में आईजी विनीता ठाकुर सोमवार दोपहर को छोटीसादड़ी पुलिस थाने पहुंची। आईजी ने यहां पुलिस अधिकारियों से जानकारी ली और घटना स्थल पर पहुंची। आईजी मासूम के गांव पहुंच कर घटना स्थल पर कुँए आदि को देखा। पीड़ित परिवार से मिली। परिजनों को सघन अनुसंधान कर आरोपी को कठोर सजा दिलाने की बात कही।

आईजी ने ग्रामीणों को कहा कि बच्चों को समझाओ कि महिलाओं का सम्मान करना। और ऐसे काम गलत है। जिसके लिए उन्हें समझाए ताकि ऐसी घटनाएं नही हो। इस दौरान एसपी चुनाराम जाट, डीवाईएसपी परबत सिंह, महिला यौन उत्पीडन निवारक प्रकोष्ठ प्रतापगढ डीवाईएसपी कैलाशचंद्र बोरिवाल,सीआई रविंद्र प्रताप सिंह मौजूद थे।

ये भी देखे: Warning: ये बड़े बदलाव कल से हो रहे हैं, आप प्रभावित होंगे

पुलिस की इस टीम की रही अहम भूमिका

महिला यौन उत्पीडन निवारक प्रकोष्ठ प्रतापगढ कैलाशचन्द्र बोरीवाल,सीआई रविन्द्र प्रताप सिंह, उपनिरीक्षक रामनिवास, सहायक उपनिरीक्षक भवंरसिह,हेड कांस्टेबल जितेन्द्र सिंह, कांस्टेबल जयसिंह जाट, जोगाराम जाट, महिपाल सिंह,
सुरेशचन्द्र जाट,मनरूप,मुकेश, हनुमानराम बिश्नोई, महेशचन्द्र की अहम भूमिका रही।

पुलिस जांच में ऐसे हुआ खुलासा

महिला यौन उत्पीडन निवारक प्रकोष्ठ प्रतापगढ कैलाशचन्द्र बोरीवाल ने मौका निरीक्षण कर गवाहो से जानकारी कर प्रकरण में मुखबीर मामुर किये जाकर जानकारी प्राप्त की गई। अनुसंधान के क्रम में डॉग स्कावड व एफएसएल टीम को मौके पर बुला साक्ष्य संकलित कराये गये। प्रकरण में आरोपी की तलाश के क्रम मे संदिग्ध व्यक्तियो से पुछताछ की गई।

तलाश के दौरान आरोपी के बारे पुलिस टीम को मुखबीर से सूचना मिली कि प्रकरण मे मृतका के परिवार का घनश्याम पिता रंगलाल मोग्या निवासी मेघपुरा घटना के बाद छिप रहा है, जो मृतका के अंन्तिम संस्कार में भी नही आया था। जिस पर पुलिस टीम द्वारा घनश्याम के बारे में पता कर जानकारी की तो धनश्याम अपने घर पर सोया हुवा मिला। जिसे टीम द्वारा डिटेन कर पुलिस ने पुछताछ की।

ये भी देखे :-भारत के ई-कॉमर्स क्षेत्र ने पिछले साल की तुलना में त्योहारी सीजन में 65 प्रतिशत अधिक बिक्री की, Flipkart ने अमेज़ॅन को पछाड़ा

जिससे मनोवैज्ञानिक तरीके से पुछताछ करने पर धनश्याम ने प्रकरण में जुर्म स्वीकार कर प्रकरण हाजा की मृतका को घर से अपहरण कर लाकर उसके साथ रेप कर गला दबा हत्या कर शव कुएं मे फेकना स्वीकार करने पर आरोपी को गिरफ्तार कर प्रकरण में आगे अनुसंधान किया जा रहा है।

ये भी देखेAADHAAR और PAN CARD पर नाम सही करना हुआ आसान, जानिए क्या करना है

मानवता को शर्मशार करने वाला है प्रकरण – बेनीवाल

प्रतापगढ़ जिले के मेघपुरा में 8 वर्ष की मासूम के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या कर देना मानवता को शर्मशार करने वाला प्रकरण है, राजस्थान सरकार व पुलिस मामले में उच्च स्तरीय अनुसंधान करके आरोपियों को गिरफ्तार करे।

कैलाश चन्द्र शर्मा

ये भी देखे :- AK-47 गिफ्ट शादी में बड़ी बात नहीं है, लोगों के पास रॉकेट, एंटी एयरक्राफ्ट गन का भी अधिकार है

 

Ashish Tiwari
Ashish Tiwarihttp://ainrajasthan.com
आवाज इंडिया न्यूज चैनल की शुरुआत 14 मई 2018 को श्री आशीष तिवारी द्वारा की गई थी। आवाज इंडिया न्यूज चैनल कम समय में देश में मुकाम हासिल कर चुका है। आज आवाज इन्डिया देश के 14 प्रदेशों में अपने 700 से ज्यादा सदस्यों के साथ बेहद जिम्मेदारी और निष्ठापूर्ण तरीके से कार्यरत है। जिन राज्यों में आवाज इंडिया न्यूज चैनल काम कर रहा है वह इस प्रकार हैं राजस्थान, बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, दिल्ली, पश्चिमी बंगाल, महाराष्ट्र, गुजरात, आंध्रप्रदेश, केरला, ओड़िशा और तेलंगाना। आवाज इंडिया न्यूज चैनल के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री आशीष तिवारी और डॉयरेक्टर श्रीमति सुरभि तिवारी हैं। श्री आशिष तिवारी ने राजस्थान यूनिवर्सिटी से समाजशास्त्र मे पोस्ट ग्रेजुएशन किया और पिछले 30 साल से न्यूज मीडिया इन्डस्ट्री से जुड़े हुए हैं। इस कार्यकाल में उन्हों ने देश की बड़ी बड़ी न्यूज एजेन्सीज और न्युज चैनल्स के साथ एक प्रभावी सदस्य की हैसियत से काम किया। अपने करियर के इस सफल और अदभुत तजुर्बे के आधार पर उन्होंने आवाज इंडिया न्यूज चैनल की नींव रखी और दो साल के कम समय में ही वह अपने चैनल के लिये न्यूज इन्डस्ट्री में एक अलग मकाम बनाने में कामयाब हुए हैं।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments