Thursday, December 5, 2024
a

Homeराज्य शहरराजस्थानBig News भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा का विरोध प्रदर्शन

Big News भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा का विरोध प्रदर्शन

Big News भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा का विरोध प्रदर्शन

न्यूज़ डेस्क :- आज दिनांक 31-8-2020 को भारतीय जनता पार्टी द्वारा हल्ला बोल कार्यक्रम के अंतर्गत भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के तत्वाधान में विद्युत विभाग कार्यालय मचकुंड रोड पर एक्सईएन विद्युत विभाग को ज्ञापन दिया एवं वर्तमान कांग्रेस सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर पुतला दहन किया गया,

कार्यक्रम में उपस्थित रहे मुख्य अतिथि के तौर पर जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी धौलपुर श्रवण कुमार वर्मा ने कहा कि राज्य सरकार ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में बिजली की दरों में बढ़ोतरी नहीं करने की घोषणा की थी! अपितु इसके उलट वृद्धि करके आमजन के साथ कुठाराघात किया है, इस भ्रष्टाचारी सरकार इस कोरोना काल खंड में त्रस्त लोगों की कमर तोड़ने का काम कर रही है!

पूर्ववती भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने हमेशा लोगों के हित एवं उनकी सहूलियत को ध्यान में रखकर काम किए,
भारतीय जनता पार्टी यह मांग करती है कि कोरोना कालखंड के अंतर्गत 4 माह के बिजली बिल माफ किए जाएं, फ्यूल चार्ज एवं स्काईफॉल वापस लिया जाए, अघोषित बिजली की कटौती को बंद किया जाए एवं किसानों की बंद हुई सब्सिडी को पुनः शुरू किया जाए!

यह भी देखें:- Coronavirus: देश की पहली महिला हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ पद्मावती ने 103 साल की उम्र में दम तोड़ दिया

Big News
फाइल फोटो भारतीय जनता पार्टी

निवर्तमान भाजपा सरकार ने प्रदेश की जनता की भलाई के लिए काम किया परंतु वर्तमान राज्य सरकार ने आम जनता के साथ फिर चाहे वह किसान हो, युवा वर्ग हो, या महिलाएं ह़ो सब को धोखा दिया ऐसी निकम्मी नाकारा सरकार को आगामी चुनाव में हम जड़ से उखाड़ फेंकने का संकल्प लेते हैं, अगर सरकार ने हमारी मांगों को पूरा ना किया तो हमारे आंदोलन ऐसे ही चलते रहेंगे!

कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित धौलपुर विधायक शोभारानी कुशवाह ने कहा कि वर्तमान राजस्थान सरकार आमजन के साथ खिलवाड़ कर रही है, प्रदेश की जनता को एक ऐसे गर्द में झोंक दिया है जहां उनके भविष्य को अंधकार में ढकेल दिया है, पूरे राज्य की जनता त्रस्त है त्राहिमाम कर रही है पर इस बहरी एवं अंधी सरकार को ना कुछ सुनाई दे रहा है ना दिखाई दे रहा है सरकार के अंदर उपस्थित लोग बस अपना फायदा देख रहे हैं यह नाकारा सरकार अपने अंत की ओर अग्रसर है,

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष अजय सिंह परमार ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना काल खंड में राज्य के घरेलू उपभोक्ताओं ने 4 माह का विद्युत बिल माफ करने की एवं उद्योग जगत पर बंद पड़े उद्योगों पर फिक्स चार्ज 2.97 पैसे प्रति यूनिट माफ करने की मांग की थी परंतु राज्य सरकार ने इन मांगों को ठुकरा दिया, सरकार में स्थित नेता अपने हिसाब से प्रशासन को उपयोग में ले रहे हैं!

यह भी देखें:- 1 सितंबर से यूपी के 19 जिलों में PM आवास योजना की बुकिंग

Big News
फाइल फोटो भारतीय जनता पार्टी

आपसी रंजिश एवं राजनीतिक द्वेष भावना को निकालने के लिए गैर कांग्रेसी लोगों की वीसीआर विद्युत विभाग के द्वारा भरवाई जा रही हैं, अघोषित बिजली की कटौती कर आमजन को परेशान कर रहे हैं, अवैध रूप से हजारों रुपयों की वसूली करके भ्रष्टाचार के नए आयाम स्थापित कर रहे हैं, सरकार को यह चेतावनी है की अगर इन्होंने अपने वादे एवं हमारी मांगों को पूरा नहीं किया तो भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा सरकार का इसी तरह पुरजोर विरोध करेगी एवं आगे उग्र आंदोलन भी करेगी!

इसी क्रम में बसेड़ी पूर्व विधायक एवं जिला महामंत्री भाजपा धौलपुर सुखराम कोली ने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार प्रदेश की जनता को परेशान करने का कोई मौका नहीं छोड़ रही, कांग्रेस के नेता अपने विपक्षी राजनीतिक लोगों को प्रशासन के द्वारा परेशान कर रहे हैं कहीं झूठे मुकदमे दर्ज करवा रहे हैं तो कहीं फर्जी आरोप लगवा रहे हैं प्रशासन को मोहरा बनाकर आमजन को नुकसान पहुंचाने का काम यह वर्तमान सरकार कर रही है, जनता के प्रति इनके मन में कोई भी हित की भावना नहीं है यह बस अपना उल्लू सीधा करना जानते हैं इनका यह बर्ताव भारतीय जनता पार्टी नहीं सहेगी एवं हमेशा इनके ऐसे कार्यों का विरोध करती रहेगी!

यह भी देखें:- जापान की ‘flying car’ का सफल परीक्षण, 2023 तक बाजार में आने की उम्मीद

इसी क्रम में भाजपा के जिला महामंत्री सत्येंद्र पाराशर ने कहा कि विद्युत की दृष्टि से राजस्थान को आत्मनिर्भर बनाने की होती घोषणा के पश्चात भी सैकड़ों की महंगी बिजली खरीदकर भारी भ्रष्टाचार किया है, पेट्रोल एवं डीजल पर 10% वैट वृद्धि कर आमजन को लूटने के लिए आ तो रहे प्रकार अपने आकाओं के भंडार भरने के लिए अग्रसर है, प्रदेश में अपराध चरम पर है सरकार में स्थित नेता अपराधियों की सरपरस्ती कर आमजन को हानि पहुंचा रहे हैं, इस बात पर मुख्यमंत्री मौन क्यों है?,

इसी क्रम में भाजपा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष कैलाश सोनी ने कहा कि निवर्तमान भाजपा सरकार ने प्रदेश में आमजन के हित के लिए कई कार्य किए जिससे लोगों की भलाई हुई एवं उनके हर दुख दर्द और पीड़ा में हमारी माननीय पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे हमेशा तत्पर रहीं,

जिला उपाध्यक्ष युवा मोर्चा विश्वजीत राणा ने कहा कि कांग्रेस सरकार एक परिवार के हाथों की कठपुतली है जिनका उद्देश्य आमजन को लूट कर अपने आकाओं की जेबे भरना है,

यह भी देखें:- Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: नेहा मेहता ने अंजलि भाभी की भूमिका छोड़ने का चौंकाने वाला राज बताया

Big News
फाइल फोटो भारतीय जनता पार्टी

इसी क्रम में युवा मोर्चा के शहर अध्यक्ष अनिल धारिया ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी प्रदेश की ढाणी ढाणी के लोगों की हितेषी सरकार रही जिसका मूल मंत्र हमेशा आमजन की भलाई रही है,

इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष राजीव रस्तोगी, कमल पहाड़िया जिला मंत्री विनय परमार, रामप्रसाद बघेल, नवल लोधा, विशंभर शर्मा, ने भी अपने विचार व्यक्त किए!

कार्यक्रम में जिला परिषद सदस्य बाचाराम बघेल, नगर महामंत्री नरेंद्र सिंह तोमर,किसान मोर्चा के महामंत्री महाराज सिंह चाहर, एसटी मोर्चा के जिला अध्यक्ष राज बहादुर मीणा, युवा मोर्चा के जिला महामंत्री रजत शर्मा (जनसंघी), पुष्पेंद्र राजावत, रूपेंद्र चाहर, दीपक परमार बरौली, धीरू परिहार, मुरारी लाल दुबे, मुकेश सक्सेना, नंदकिशोर शुक्ला, सुरेंद्र पाराशर, गिरीश पाराशर, उपेंद्र कुशवाहा, गगन बघेल, रुपेश बघेल, राहुल जाट, संजू कुशवाहा, राजू पथरौल, करण गर्ग, महेश जाटव, सौरभ परमार, प्रियंका तोमर, पूजा कुशवाहा,शुभम कटारा, अंकित तोमर, लल्लू राणा छावनी, तारिक खान, प्रशांत श्रीवास्तव, संदीप पहाड़िया, बादल चौधरी, कुलदीप शर्मा, मोहित परमार, भरत त्रिपाठी, अनिल त्यागी, पुष्पेंद्र जाट, शेखर जाट, राजकुमार, जगबीर, अजय त्यागी, अवनिश शर्मा, ज्ञानू चौधरी, सुमित राणा, आदेश भटनागर, ललित सोनी, सूरज प्रजापति, अंशुल राणा, गौरव, संजय पाराशर, जितेंद्र बंसल, कमल बंसल, दीपक बघेल, रमन बघेल सहित सैकड़ों भारतीय जनता पार्टी के सदस्य उपस्थित रहे, कार्यक्रम का संचालन भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के जिला महामंत्री रजत शर्मा ने किया!

आवाज इंडिया न्यूज़ रिपोर्टर मोहित सिंह परमार धौलपुर राजस्थान

यह भी देखें:- नकली JioMart वेबसाइटों से सावधान रहें: रिलायंस रिटेल ग्राहकों को सावधान किया

यह भी देखें:- BJP ने Facebook को दिया Flipkart से भी 10 गुना ज्यादा ऐड

Ashish Tiwari
Ashish Tiwarihttp://ainrajasthan.com
आवाज इंडिया न्यूज चैनल की शुरुआत 14 मई 2018 को श्री आशीष तिवारी द्वारा की गई थी। आवाज इंडिया न्यूज चैनल कम समय में देश में मुकाम हासिल कर चुका है। आज आवाज इन्डिया देश के 14 प्रदेशों में अपने 700 से ज्यादा सदस्यों के साथ बेहद जिम्मेदारी और निष्ठापूर्ण तरीके से कार्यरत है। जिन राज्यों में आवाज इंडिया न्यूज चैनल काम कर रहा है वह इस प्रकार हैं राजस्थान, बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, दिल्ली, पश्चिमी बंगाल, महाराष्ट्र, गुजरात, आंध्रप्रदेश, केरला, ओड़िशा और तेलंगाना। आवाज इंडिया न्यूज चैनल के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री आशीष तिवारी और डॉयरेक्टर श्रीमति सुरभि तिवारी हैं। श्री आशिष तिवारी ने राजस्थान यूनिवर्सिटी से समाजशास्त्र मे पोस्ट ग्रेजुएशन किया और पिछले 30 साल से न्यूज मीडिया इन्डस्ट्री से जुड़े हुए हैं। इस कार्यकाल में उन्हों ने देश की बड़ी बड़ी न्यूज एजेन्सीज और न्युज चैनल्स के साथ एक प्रभावी सदस्य की हैसियत से काम किया। अपने करियर के इस सफल और अदभुत तजुर्बे के आधार पर उन्होंने आवाज इंडिया न्यूज चैनल की नींव रखी और दो साल के कम समय में ही वह अपने चैनल के लिये न्यूज इन्डस्ट्री में एक अलग मकाम बनाने में कामयाब हुए हैं।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments