Home देश CoWIN पर बड़ा बदलाव, अब हिंदी समेत 14 भाषाओं में मिलेगी जानकारी

CoWIN पर बड़ा बदलाव, अब हिंदी समेत 14 भाषाओं में मिलेगी जानकारी

0
CoWIN पर बड़ा बदलाव, अब हिंदी समेत 14 भाषाओं में मिलेगी जानकारी
CoWIN

CoWIN पर बड़ा बदलाव, अब हिंदी समेत 14 भाषाओं में मिलेगी जानकारी

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कहा, कोरोना टेस्ट बढ़ाने के लिए इंसाकोग नेटवर्क में 17 नई प्रयोगशालाएं जोड़ी जाएंगी, साध ने CoWIN पोर्टल पर बदलावों की जानकारी दी।

कोविन पोर्टल (CoWIN) पर अगले सप्ताह से हिंदी और 14 क्षेत्रीय भाषाओं में जानकारी उपलब्ध होगी, साथ ही कोविड-19 वेरिएंट की निगरानी के लिए 17 और प्रयोगशालाओं को जोड़ा जाएगा. मंत्रालय की ओर से जारी बयान के मुताबिक, इन फैसलों की घोषणा केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन की अध्यक्षता में सोमवार को कोविड-19 को लेकर हुई उच्च स्तरीय कैबिनेट समूह (जीओएम) की 26वीं बैठक के दौरान की गई.

परीक्षा को आगे बढ़ाने के लिए लिया गया यह फैसला

मंत्रालय ने कहा कि हर्षवर्धन ने कैबिनेट सहयोगियों से कहा कि नमूनों के परीक्षण को बढ़ाने के लिए INSACOG नेटवर्क में 17 नई प्रयोगशालाएं जोड़ी जाएंगी। ‘द इंडियन SARS-COV 2 कंसोर्टियम ऑन जीनोमिक्स (INSACOG)’ देश भर में फैली दस राष्ट्रीय प्रयोगशालाओं का एक समूह है, जिसे स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा पिछले साल 25 दिसंबर को स्थापित किया गया था।

ये भी देखे:- कैसे काम करेगी नई कोरोना दवा 2-DG? जानिए कहां से खरीदें

कोविड रोधी दवा 2-डीजी लॉन्च

इस कमेटी का काम कोरोना वायरस की जीनोम चेन विकसित करना और जीनोम वेरिएंट और महामारी के बीच संबंध का पता लगाना है। हर्षवर्धन ने कहा, ‘भारत में 26 दिन बाद पहली बार कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामलों की संख्या तीन लाख से कम हो गई है. साथ ही पिछले 24 घंटे में इलाज करा रहे मरीजों की संख्या में 1,01,461 की गिरावट आई है। उन्होंने देश की पहली कोविड-रोधी दवा 2-डीजी जारी करने के लिए रक्षा वैज्ञानिकों और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (नरेंद्र मोदी) के नेतृत्व के प्रयासों की सराहना की।

घटेगी ऑक्सीजन पर निर्भरता

स्वास्थ्य मंत्री ने सदस्यों को बताया कि यह दवा देश में महामारी से निपटने में काफी महत्वपूर्ण साबित हो सकती है क्योंकि इस दवा के इस्तेमाल से कोविड-19 मरीजों के लिए ऑक्सीजन सपोर्ट की निर्भरता कम हो सकती है। बयान के मुताबिक केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि केंद्र लगातार राज्यों को महामारी से निपटने में मदद कर रहा है. राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को 4.22 करोड़ से अधिक एन-95 मास्क, 1.76 करोड़। पीपीई किट, 52.64 लाख रेमोडेविर के टीके और 45,066 वेंटिलेटर दिए गए हैं।

ये भी देखे:- WhatsApp को टक्कर देने के लिए Google ने चैट ऐप को किया रोलआउट

Previous article कैसे काम करेगी नई कोरोना दवा 2-DG? जानिए कहां से खरीदें
Next article Chanakya नीति: व्यक्ति की ये आदतें आपको कंगाली की राह पर ले जाती हैं, आप भी जानिए
आवाज इंडिया न्यूज चैनल की शुरुआत 14 मई 2018 को श्री आशीष तिवारी द्वारा की गई थी। आवाज इंडिया न्यूज चैनल कम समय में देश में मुकाम हासिल कर चुका है। आज आवाज इन्डिया देश के 14 प्रदेशों में अपने 700 से ज्यादा सदस्यों के साथ बेहद जिम्मेदारी और निष्ठापूर्ण तरीके से कार्यरत है। जिन राज्यों में आवाज इंडिया न्यूज चैनल काम कर रहा है वह इस प्रकार हैं राजस्थान, बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, दिल्ली, पश्चिमी बंगाल, महाराष्ट्र, गुजरात, आंध्रप्रदेश, केरला, ओड़िशा और तेलंगाना। आवाज इंडिया न्यूज चैनल के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री आशीष तिवारी और डॉयरेक्टर श्रीमति सुरभि तिवारी हैं। श्री आशिष तिवारी ने राजस्थान यूनिवर्सिटी से समाजशास्त्र मे पोस्ट ग्रेजुएशन किया और पिछले 30 साल से न्यूज मीडिया इन्डस्ट्री से जुड़े हुए हैं। इस कार्यकाल में उन्हों ने देश की बड़ी बड़ी न्यूज एजेन्सीज और न्युज चैनल्स के साथ एक प्रभावी सदस्य की हैसियत से काम किया। अपने करियर के इस सफल और अदभुत तजुर्बे के आधार पर उन्होंने आवाज इंडिया न्यूज चैनल की नींव रखी और दो साल के कम समय में ही वह अपने चैनल के लिये न्यूज इन्डस्ट्री में एक अलग मकाम बनाने में कामयाब हुए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version