भीनमाल। किसानों का हित चिन्तन सिर्फ भाजपा BJP सरकारों ने ही किया – गजेंद्र सिंह शेखावत
News Desk:- भाजपा जिला मीडिया प्रभारी अधिवक्ता सुरेश सोलंकी ने बताया कि भारत सरकार के जल संसाधन मंत्री गजेंद्रसिंह शेखावत ने वर्चुअल कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जोधपुर संभाग के सभी प्रिंट तथा इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकारों को संबोधित किया संबोधन में केंद्रीय मंत्री ने जय जवान,जय किसान व जय विज्ञान के ध्येय को मोदी सरकार ने धरातल पर उतारा ।
6 रबी की फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य में वृद्धि का स्वागत किया तथा कहा कि देश के किसानों का सही मायनें में हित चिन्तन सिर्फ और सिर्फ भाजपा की अटल बिहारी वाजपेयी सरकार एवं नरेन्द्र मोदी सरकारों ने ही किया है। कांग्रेस ने हमेशा किसानों का शोषण होते रहने दिया है,वे बतायें कि उनके 55 साल के राज में समर्थन मूल्य ऊंट के मुंह में जीरे जितना मात्र क्यों बडा था।
ये भी पढ़े:- Modi Governmen किसानों को 2000 रुपये दे रही है, इस तरह से आवेदन करें
उन्होने कहा हैं कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सरकार किसानों की आय को दुगना करने के प्रयास कर रही जो कांग्रेस को रास नहीं आ रही हे। इससे पहले भी किसानों को सस्ते ब्याज पर ऋण दिलानें के लिये क्रेडिटकार्ड और फसल क्षतिपूर्ती के लिये फसल बीमा की व्यवस्था एवं गांव – गांव तक पक्की सडकों की प्रधानमंत्री ग्राम सडक योजना भी भाजपा की अटलबिहारी वाजपेयी सरकार ने दी थी।
शेखावत ने कहा कि भाजपा सरकार हमेशा से ही किसान हित की सरकार रही है। इस सरकार ने हमेशा किसानों की भलाई के लिए नई नीतियों को लागू करने का काम किया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 2022 तक किसानों की आय को दोगुना करने के विजन को लेकर ही किसानों के हित में नए कानून बनाये है।
ये भी पढ़े:- 2024 में इंसान फिर से चाँद पर आएगा, US Government ने $ 28 बिलियन की मंजूरी दी
इनके लागू होने से किसी भी किसान और आढ़ती को कोई नुकसान नहीं होगा बल्कि अब किसान पूरे देश में कहीं भी फसल को बेच सकेगा। पूरे देश की अनाज मंडियों उसके लिए बाजार होंगी। अहम पहलू यह है कि किसानों को अपना उत्पाद मंडी तक ले जाने की बाध्यता नहीं होगी और इससे एक देश एक बाजार की संकल्पना को बढ़ावा मिलेगा।
उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार ने किसानों के लिए नए कानून बनाकर वर्षों पुरानी मांग को ही पूरा किया है। अब वन नेशन वन मार्केट की तर्ज पर किसानों को अपनी उपज किसी भी राज्य में ले जाकर बेचने की आजादी होगी। इससे कृषि उपज का बाधा मुक्त अंतर-राज्य व्यापार संभव हो सकेगा। केन्द्र सरकार के इन अध्यादेशों से किसानों की आय में इजाफा होगा। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने पहली बार बाजरा व दाल जैसी फसलों को एमएसपी पर खरीदने का निर्णय लिया
ये भी पढ़े:- Paytm ने Google पर लगाया भेदभाव का आरोप, कहा कैशबैक देना जुआ कब से हो गया
वर्चुअल बैठक को संबोधित करते हुए जालोर भाजपा जिलाध्यक्ष श्रवणसिंह राव बोरली ने कहा कि कांग्रेस केन्द्र सरकार के कृषि विधेयकों के बारे में अमर्यादित एवं अलोकतांत्रिक शब्दों का प्रयोग कर काला कानून बता रही है, लेकिन हकीकत यह है कि विधेयक देश के किसानों के हित में है, उन्नति के लिए है, जिसे कांग्रेस के नेताओं ने पढ़ा तक नहीं है, बिना पढ़े ही जनता को भ्रमित कर विरोध कर रहे हैं। एक्ट में जो संशोधन किया है, वो इतने वर्षों से व्यापारियों, किसानों, स्वामीनाथन आयोग एवं किसानों के हितों को लेकर लम्बे समय मांग उठाई गई थी।
उन्होंने कहा कि किसानों की कृषि सुधारों को लेकर लम्बे समय से मांग थी,जिसे मोदी सरकार ने किसानों के हित ऐतिहासिक एवं क्रांतिकारी निर्णय लेकर पूरी की है। उन्होंने कहा कि इस निर्णय से किसानों की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने एवं उन्नति के लिए केन्द्र सरकार द्वारा लाये गये विधेयकों को लेकर कांग्रेस को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी को धन्यवाद देना चाहिए।
केन्द्र सरकार के नये प्रावधानों के मुताबिक किसान अपनी फसल को कहीं भी, कभी भी बेचने के लिए स्वतंत्र है और फसल की कीमत भी खुद ही तय करेगा, पहले व्यापारी तय करता था, इस संकट से किसान को अब मुक्ति मिली है। हमारे यहां मंडी सिस्टम है, मंडी में किसान के ऊपर कितना टैक्स लगता है, यह कोई व्यापारी नहीं भरता है, यह सीधा किसान भरता है।
ये भी पढ़े:- Ram Mandir निर्माण: 70 एकड़ के परिसर से सटी जमीन की मापी पूरी हो गई है, पुलिस विभाग आवंटित किया जाएगा
जिला मिडिया प्रभारी अधिवक्ता सुरेश सोलंकी ने लोकसभा राज्यसभा में कृषि बिल पास होने पर केंद्र की मोदी सरकार को धन्यवाद दिया है। जोधपुर संभाग मीडिया प्रभारी जगदीश धनादिया ने वर्चुअल रैली में जुड़े सभी पत्रकारों भाजपा के पदाधिकारियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। वर्चुअल प्रेस वार्ता में जोधपुर संभाग के सभी जिलाध्यक्ष सभी मीडिया प्रभारी उपस्थित थे।
भरत सोनी कि रिपोर्ट