Bhinmal (भीनमाल) तीन नकबजन गिरफ्तार आधा दर्जन वारदातों का हुआ खुलासा
Bhinmal (भीनमाल) पुलिस द्वारा तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया जिससे दर्जनों वारदातों का खुलासा हुआ तथा अन्य कई वारदातों का खुलासा होने की आशंका है। पुलिस निरीक्षक दुलीचंद गुर्जर ने बताया कि मिलन सोनी पुत्र आलोक सोनी निवासी भीनमाल में उपस्थित होकर थाने में रिपोर्ट रिपोर्ट पेश की जिसमें उसकी एक सोने चांदी की दुकान हनुमान ज्वेलर्स करके रबारी की ढाणी में सरकारी स्कूल के सामने आई हुई है। जिस पर 21 नवंबर को शाम 8:00 बजे वह दुकान बंद करके घर चला गया था 22 नवंबर को सुबह 6:00 बजे आकर देखा तो दुकान के ताले टूटे हुए थे। किसी अज्ञात चोरों द्वारा रात्रि के समय में दुकान के ताले तोड़कर दुकान के अंदर रखी हुई नई व पुरानी चांदी के गहनों सहित करीब 200 ग्राम चांदी व 18 सौ ग्राम चोर ले गए।
रिपोर्ट पर पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह ने उक्त वारदात को ट्रेस आउट करने के लिए व दस्तयाब कर गिरफ्तार करने के लिए सत्येंद्रपाल सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जालौर, पुलिस उप अधीक्षक शंकरलाल भीनमाल, पुलिस निरीक्षक दुलीचंद गुर्जर के निर्देश में भीनमाल थाना क्षेत्र में लगातार बढ़ रही चोरी की वारदातों को रोकने के लिए भीनमाल पुलिस थाना से हेड कांस्टेबल रमेश कुमार, कस्तुराराम, कांस्टेबल प्रकाश कुमार, रामलाल, मदनलाल ,गलबा राम ,ओम प्रकाश भरत कुमार पुलिस थाना भीनमाल व कांस्टेबल किशनलाल एसपीओ जालौर की एक टीम गठित की गई। जिस पर हेड कांस्टेबल रमेश कुमार द्वारा थाना क्षेत्र में हो रही चोरी की वारदातों को ट्रेस आउट करने के लिए थाना क्षेत्र में लगातार संदिग्ध व अजनबी लोगों पर कड़ी से कड़ी निगरानी रखना शुरू किया गया।
ये भी देखे :- 1 जनवरी 2021 से, आपका Mobile Number 10 के बजाय 11 अंकों का होगा, ऐसा है नया नियम
जिसकी सहायता से उक्त टीम द्वारा गुरुवार को तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया। जिसमें बशीर अहमद पुत्र मोहम्मद हनीफ जाति मोयला मुसलमान उम्र 22 निवासी बुखारी नगर एमपी रोड भीनमाल, 2फिरोज खां पुत्र गाजी खां जाति मोयला मुसलमान निवासी खानपुर पुलिस थाना भीनमाल व बशीर खां पुत्र सत्तार खां जाति मोयला मुसलमान निवासी पांचला पुलिस थाना सांचौर हाल जोड़वाड़ा पुलिस थाना रामसीन को दस्तयाब कर पूछताछ की गई तो उक्त तीनों द्वारा 21 नवंबर को रात्रि में भीनमाल कस्बे में उपरोक्त सोना चांदी की दुकान सहित करीब एक दर्जन स्थानों पर चोरी करना कबूल करने पर उपरोक्त तीनों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। गिरफ्तार करके पूछताछ की गई तो अपने अन्य दोस्तों के साथ मिलकर भीनमाल में लगभग दर्जन भर खाली बंद पड़े सूने मकानों व दुकानों में घुसकर चोरी करना स्वीकार किया। आगे ओर भी राज खुलने की संभावना है ।
ये भी देखे :- बिना निगेटिव रिपोर्ट एंट्री बंद, कोरोना के कारण Jaipur Airport पर लागू नए नियम
शौक मौज हेतू दिन में रैंकी करते थे रात में चोरी
तीनों आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि सभी दोस्त आपस में शौक मौज हेतू दिन में रैंकी मिलकर मोटरसाइकिल पर गलियों में घूमते हुए मकान में रहते हैं या खाली पड़ा है तो फिर मौका मिलते ही दोस्त मिलकर मकानों के लगिये व अन्य औजारों से ताले तोड़ कर अंदर घुसकर चोरी करते थे।
यह वारदातें करना स्वीकार की
मुलजिमानों ने एक साथ मिलकर कस्बा भीनमाल में गुणी नाडा,मिरपुरा रोड ,पुराना आरटीओ ऑफिस रोड, रीको एरिया भीनमाल में व पुलिस थाना रामसिन मे आधा दर्जन चोरी चोरी की वारदातों को अंजाम दिया।शेष मिलजीमानों कीतलाश जारी है।
भरत सोनी की रिपोर्ट