Home टेक ज्ञान ‘आर्यन खान ने डेब्‍यू ऐक्‍ट्रेस के साथ की ड्रग चैट’, NCB ने कोर्ट में WhatsApp वाले पेश किए सबूत

‘आर्यन खान ने डेब्‍यू ऐक्‍ट्रेस के साथ की ड्रग चैट’, NCB ने कोर्ट में WhatsApp वाले पेश किए सबूत

0
‘आर्यन खान ने डेब्‍यू ऐक्‍ट्रेस के साथ की ड्रग चैट’, NCB ने कोर्ट में WhatsApp वाले पेश किए सबूत
File Photo By Google

‘आर्यन खान ने डेब्‍यू ऐक्‍ट्रेस के साथ की ड्रग चैट’, NCB ने कोर्ट में WhatsApp वाले पेश किए सबूत

शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के बेटे आर्यन खान इन दिनों मुंबई के आर्थर रोड स्थित जेल में बंद हैं। NCB ने उसे कई अन्य लोगों के साथ जहाज से पकड़ लिया।

मुंबई क्रूज ड्रग्स मामले में शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के बेटे आर्यन खान की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) आर्यन पर शिकंजा कस रहा है। अब जांच एजेंसी ने कहा है कि उसने आर्यन की WhatsApp चैट कोर्ट को सौंप दी है।

एनसीबी का कहना है कि पुलिस को आर्यन और एक डेब्‍यू ऐक्‍ट्रेस के बीच कथित तौर पर ड्रग से संबंधित WhatsApp चैट मिली है। आर्यन इन दिनों मुंबई की आर्थर रोड जेल में बंद है। एनसीबी ने उसे कई अन्य लोगों के साथ जहाज से पकड़ लिया।

आर्यन की बढ़ी सुरक्षा

रिपोर्ट्स के मुताबिक जेल प्रशासन ने आर्यन की सुरक्षा बढ़ा दी है. कहा जा रहा है कि आर्यन को स्पेशल बैरक में ले जाया गया है और अधिकारी उसकी निगरानी कर रहे हैं. वह बात नहीं कर रहा है और जेल के अंदर ड्रग मामले के अन्य आरोपियों से मिल रहा है।

यह भी पढ़े:- WhatsApp पर जल्द आ सकता है इंस्टाग्राम और फेसबुक मैसेंजर का ये खास फीचर

जेल में मुश्किलों का सामना कर रहा है आर्यन

कहा जा रहा है कि आर्यन को जेल के हालात और वहां के खाने के साथ तालमेल बिठाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. यही कारण है कि अधिकारी उनके स्वास्थ्य और स्वच्छता को लेकर चिंतित हैं। इससे पहले जेल अधीक्षक नितिन वयाचल ने पुष्टि की थी कि आर्यन को 11 अक्टूबर को जेल के अंदर 4500 रुपये का मनी ऑर्डर मिला था, जिसे उनके पिता शाहरुख खान ने भेजा था।

आर्यन ने समीर वानखेड़े से किया वादा

इतना ही नहीं रिपोर्ट्स के मुताबिक आर्यन ने पिछले दिनों एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े से वादा किया था कि वह अच्छा काम करेंगे और एक दिन उन्हें उस पर गर्व होगा. आर्यन ने एजेंसी से यह भी वादा किया कि वह जेल से बाहर आकर एक अच्छा इंसान बनेगा और आर्थिक रूप से कमजोर लोगों की मदद करेगा।

यह भी पढ़े :- WhatsApp पर जल्द आने वाले ये फीचर बदल देंगे आपके चैटिंग का अंदाज

Previous article WhatsApp पर जल्द आ सकता है इंस्टाग्राम और फेसबुक मैसेंजर का ये खास फीचर
Next article Google ने लॉन्च किया सबसे धुआंधार Smartphone, फीचर्स जानकर लोग बोले- iPhone 13 के वाट 
आवाज इंडिया न्यूज चैनल की शुरुआत 14 मई 2018 को श्री आशीष तिवारी द्वारा की गई थी। आवाज इंडिया न्यूज चैनल कम समय में देश में मुकाम हासिल कर चुका है। आज आवाज इन्डिया देश के 14 प्रदेशों में अपने 700 से ज्यादा सदस्यों के साथ बेहद जिम्मेदारी और निष्ठापूर्ण तरीके से कार्यरत है। जिन राज्यों में आवाज इंडिया न्यूज चैनल काम कर रहा है वह इस प्रकार हैं राजस्थान, बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, दिल्ली, पश्चिमी बंगाल, महाराष्ट्र, गुजरात, आंध्रप्रदेश, केरला, ओड़िशा और तेलंगाना। आवाज इंडिया न्यूज चैनल के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री आशीष तिवारी और डॉयरेक्टर श्रीमति सुरभि तिवारी हैं। श्री आशिष तिवारी ने राजस्थान यूनिवर्सिटी से समाजशास्त्र मे पोस्ट ग्रेजुएशन किया और पिछले 30 साल से न्यूज मीडिया इन्डस्ट्री से जुड़े हुए हैं। इस कार्यकाल में उन्हों ने देश की बड़ी बड़ी न्यूज एजेन्सीज और न्युज चैनल्स के साथ एक प्रभावी सदस्य की हैसियत से काम किया। अपने करियर के इस सफल और अदभुत तजुर्बे के आधार पर उन्होंने आवाज इंडिया न्यूज चैनल की नींव रखी और दो साल के कम समय में ही वह अपने चैनल के लिये न्यूज इन्डस्ट्री में एक अलग मकाम बनाने में कामयाब हुए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version