Tuesday, October 8, 2024
a

Homeराज्य शहरजनसुनवाई के प्रकरणों का समय पर निस्तारण नही करने पर अधिकारियों पर...

जनसुनवाई के प्रकरणों का समय पर निस्तारण नही करने पर अधिकारियों पर होगी कार्रवाही: SDM Malhotra

जनसुनवाई के प्रकरणों का समय पर निस्तारण नही करने पर अधिकारियों पर होगी कार्रवाही: SDM Malhotra

छोटीसादड़ी। पंचायत समिति के राजीव गांधी सभागार में उपखण्ड अधिकारी की अध्यक्षता मे साप्ताहिक बैठक आयोजित की गई। जिसमें पानी,बिजली, मौसमी बीमारी,कोरोना संक्रमण, सड़क अन्य अन्य विभागों के बारे में चर्चा कि गई। सभी विभागाध्यक्षों को जनसुनवाई के प्रकरणों का तीव्र गति से निस्तरण करने हेतु निर्देशित किया गया।

जिसमें तहसीलदार, विकास अधिकारी एवं ब्लॉक लेवल अधिकारी व सभी अधिकारीयों ने भाग लिया। उपखण्ड अधिकारी द्वारा सभी ब्लॉक लेवल अधिकारीयों को निर्देशित किया गया कि अपने अपने विभाग में सभी कर्मचारियों द्वारा मास्क अनिवार्य रूप से पहने एवं समय समय पर कार्यालय को सेनेटाईज करें एवं साबुन से हाथ धोये।

यह भी देखें :- PUBG सहित और ऐप के खिलाफ कार्रवाई, 275 ऐप्स की सूची

इस दौरान राजकीय जन कल्याणकारी योजना को आमजन तक पहुंचाए एवं किसी भी व्यक्ति को कार्यालय का चक्कर नही कटवाये।लोक सेवा गारन्टी अधिनियम के तहत समय पर काम करे। चिकित्सा विभाग से डॉ कुमुद माथुर से कोरोना महामारी के बारे में जानकारी ली और सभी एएनएम को ग्रामीण में कोरोना के संक्रमण के बारे में जानकारी के बारे में निर्देशित किया गया।

SDM Malhotra
File Photo SDM Malhotra

साथ ही सैम्पलिंग कोरोना की जांच बढाने हेतु निर्देशित किया गया। इसके साथ ही ब्लॉक मुख्य शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया गया कि जो कर्मचारी मुख्यालय पर नही रहता है।उसका मकान किराया देय नही होगा एवं बाहर से आने वाले कर्मचारियों की कोरोना टेस्ट करवाया जाना अनिवार्य है।

तहसीलदार छोटीसादडी को निर्देशित किया गया कि प्रत्येक पटवारी अपने- अपने पटवार मुख्यालयों पर उपस्थित रहेगें। यदि किसी के पास दो या तीन चार्ज है तो वह दिन तय करे की इस वार को यंहा उपस्थित होगा। बैठक में तहसीलदार सुन्दरलाल कटारा, विकास अधिकारी विश्वनाथ शर्मा, बीसीएमओं, डॉ कुमुद माथुर, सीबीईओ महेन्द्रसिंह गुप्ता, लोक सार्वजनिक निर्माण विभाग जेईएन दयाराम मीणा,सहायक अभियन्ता अवीवीएनलि सहित अधिकारी मौजूद रहे।

Ashish Tiwari
Ashish Tiwarihttp://ainrajasthan.com
आवाज इंडिया न्यूज चैनल की शुरुआत 14 मई 2018 को श्री आशीष तिवारी द्वारा की गई थी। आवाज इंडिया न्यूज चैनल कम समय में देश में मुकाम हासिल कर चुका है। आज आवाज इन्डिया देश के 14 प्रदेशों में अपने 700 से ज्यादा सदस्यों के साथ बेहद जिम्मेदारी और निष्ठापूर्ण तरीके से कार्यरत है। जिन राज्यों में आवाज इंडिया न्यूज चैनल काम कर रहा है वह इस प्रकार हैं राजस्थान, बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, दिल्ली, पश्चिमी बंगाल, महाराष्ट्र, गुजरात, आंध्रप्रदेश, केरला, ओड़िशा और तेलंगाना। आवाज इंडिया न्यूज चैनल के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री आशीष तिवारी और डॉयरेक्टर श्रीमति सुरभि तिवारी हैं। श्री आशिष तिवारी ने राजस्थान यूनिवर्सिटी से समाजशास्त्र मे पोस्ट ग्रेजुएशन किया और पिछले 30 साल से न्यूज मीडिया इन्डस्ट्री से जुड़े हुए हैं। इस कार्यकाल में उन्हों ने देश की बड़ी बड़ी न्यूज एजेन्सीज और न्युज चैनल्स के साथ एक प्रभावी सदस्य की हैसियत से काम किया। अपने करियर के इस सफल और अदभुत तजुर्बे के आधार पर उन्होंने आवाज इंडिया न्यूज चैनल की नींव रखी और दो साल के कम समय में ही वह अपने चैनल के लिये न्यूज इन्डस्ट्री में एक अलग मकाम बनाने में कामयाब हुए हैं।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments