जीवन बीमा निगम बहुत जल्द अपना आईपीओ लाने वाला है. देश की सबसे बड़ी इंश्योरेंस कंपनी ने 13 फरवरी, 2022 को आईपीओ (LIC IPO) के लिए सेबी के पास ड्राफ्ट पेपर (LIC IPO ) जमा किए थे. इसलिए कहा जा रहा है कि 31 मार्च तक इसके आने की संभावना है. हालांकि सरकार ने अभी इस पर खुलकर कुछ नहीं बोला है और निश्चित तारीख नहीं बताई है. अब तक सामने आई जानकारी के मुताबिक LIC के पब्लिक इश्यू का साइज 60-65 हजार करोड़ रुपये का हो सकता है. अब इस आईपीओ को संभावित तारीख को लेकर भी लेटेस्ट रिपोर्ट आई है.
न्यूज एजेंसी रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के अनुसार LIC का आईपीओ 11 मार्च को एंकर इंवेस्टर्स के लिए खुल सकता है. रिपोर्ट में एजेंसी द्वारा जानकारी रखने वाले तीन सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि अन्य निवेशकों के लिए यह आईपीओ कुछ दिनों बाद खुलेगा. ऐसे में रिटेल इंवेस्टर्स और अन्य इंवेस्टर्स के लिए यह आईपीओ 14 मार्च से ओपन हो सकता है. रिपोर्ट में कहा गया है कि LIC के इनिशियल पब्लिक ऑफर को मार्च के पहले हफ्ते में SEBI की मंजूरी मिल गई थी. इसके बाद एक सांकेतिक मार्केटिंग प्राइस बैंड तय किया जाए.
अब लोग बेसब्री से इस आईपीओ के प्राइस बैंड से जुड़े ऐलान का इंतजार कर रहे हैं. अब तक की रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी का इश्यू प्राइस (LIC IPO Price) 2,000-2,100 रुपये के बीच हो सकता है. इस आईपीओ के लिए सात शेयरों का लॉट तय किया जा सकता है. अपर प्राइस बैंड के हिसाब से इस आईपीओ में कम-से-कम 14,700 रुपये का निवेश किया जा सकेगा.
हालांकि, LIC IPO के प्राइस बैंड, ओपनिंग डेट और लॉट साइज को लेकर ऑफिशियल तौर पर कोई जानकारी सामने नहीं आई है. ऐसे में अब तक जो रिपोर्ट्स दिख रही हैं, वे अटकलों और सूत्रों से मिलने वाली जानकारी पर आधारित है.