ईरान में एक 11 साल के बच्चे के प्राइवेट पार्ट में मेटल हुक फंसने का दिल हिला देने वाला मामला सामने आया है. बॉक्सिंग बैग के इस्तेमाल के दौरान दुर्घटना होने की वजह से हुक बच्चे के प्राइवेट पार्ट में फंस गया था. sciencedirect.com पर Urology Case Reports में इस घटना की जानकारी प्रकाशित की गई है.
घटना ईरान के Yazd नाम के इलाके की है. बच्चे के प्राइवेट पार्ट का X-ray देख डॉक्टर्स भी हैरान रह गए थे. बच्चा बॉक्सिंग बैग का इस्तेमाल कर रहा था, तभी बैग सीलिंग से गिर गया और उसका मेटल हुक प्राइवेट पार्ट में फंस गया.
सहना पड़ा काफी काफी दर्द
डॉक्टर्स के मुताबिक, बच्चे को अस्पताल लाने के दौरान जरा सी भी लापरवाही होती तो बच्चे को खतरा हो सकता था. मेटल हुक का एक सिरा बच्चे के scrotum में घुस गया था. घटना के बाद बच्चे को काफी अधिक दर्द से गुजरना पड़ा. हालांकि, डॉक्टरों का कहना है कि समय पर इलाज की वजह से बच्चे के testicles को कोई नुकसान नहीं पहुंचा. Urology Case Reports में डॉक्टरों ने लिखा है कि बच्चा भाग्यशाली था कि उसके शरीर को कोई स्थाई नुकसान नहीं पहुंचा.
बिना किसी सर्जरी के निकाला फंसा हुक
ईरान की Shahid Sadoughi University के डॉक्टर्स ने बिना किसी सर्जरी के ही बच्चे के शरीर से मेटल हुक को निकाल दिया. हालांकि, इस दौरान बच्चे को Anesthesia दी गई थी. बच्चे को करीब 6 दिनों तक हॉस्पिटल में रहना पड़ा. बच्चे को पूरी तरह ठीक होने में करीब 2 हफ्ते लगे. फिर डॉक्टरों ने जब बच्चे की दोबारा जांच की तो पाया कि इन्जरी वाली जगह बिल्कुल सामान्य हो गई है और शरीर में किसी भी तरह की दिक्कत या इंफेक्शन के सबूत नहीं मिले.
यह भी पढ़ें: डॉन दाऊद इब्राहिम को पकड़ने का नया प्लान तैयार
यह भी पढ़ें: UP Elections: सपा ने जारी की प्रत्याशियों की सूची, योगी के खिलाफ उतारी महिला