Friday, March 29, 2024
a

Homeराज्य शहरराजस्थान8500 करोड़ की परियोजनाएं राष्ट्र को समर्पित- Nitin Gadkari

8500 करोड़ की परियोजनाएं राष्ट्र को समर्पित- Nitin Gadkari

  • 8500 करोड़ की परियोजनाएं राष्ट्र को समर्पित- Nitin Gadkari
  • 1192 करोड़ के सड़क मार्ग निर्माण से क्षेत्र का विकास तीव्र गति से बढ़ेगा-
  • संसदीय क्षेत्र की तीन परियोजनाओं का शिलान्यास किया केंद्रीय मंत्री Nitin Gadkari ने

राजसमन्द। संसदीय क्षेत्र की 1192 करोड़ की सड़क परियोजना के शिलान्यास के साथ कुल 8500 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण करते हुए केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री Nitin Gadkari ने कहा कि यह परियोजनाएं राष्ट्र को समर्पित है।

शिलान्यास कार्यक्रम को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सम्बोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री गड़करी ने कहा कि विकास कार्यों में कोई कमी नहीं रखी जाएगी।

शिलान्यास कार्यक्रम को वर्चुअल माध्यम से संबोधित करते हुए सांसद दियाकुमारी ने कहा कि  राजसमंद लोकसभा क्षेत्र के तीन राष्ट्रीय राजमार्गों, गौमती से ब्यावर फोरलेन सड़क कार्य वाया दिवेर-कामलीघाट-भीम-जवाजा, ब्यावर से आसींद सड़क अपग्रेडशन कार्य, अजमेर से नागौर सड़क अपग्रेडेशन कार्य वाया थांवला-पादूकलां-मेड़ता-रेण- बूटाटी के शिलान्यास से आमजन में खुशी है।

ये भी देखे:- RBI ने बैंक ग्राहकों को दी चेतावनी! इन एप्स से सावधान रहें वरना आसानी से लोन पाने के चक्कर में आपको बड़ा नुकसान उठाना पड़ेगा

सांसद ने कहा कि इन कार्यों की शुरूआत के लिए पूरा लोकसभा क्षेत्र काफी समय से इंतजार कर रहा था। आज आप सभी कि उपस्थिति में इन कार्यों का शिलान्यास हुआ है। इन राजमार्गों के बनने से जहां पूर्व में आए दिन दुर्घटनाएं होती थी उनसे अब निजात मिलेगी एवं आवागमन में समय बचेगा और आमजन के लिए सुविधा बढ़ेगी। राजमार्गों के बनने से क्षेत्र में उद्योगों को बढ़ावा मिलेगा और वहीं रोजगार के नए साधन भी उपलब्ध होंगे।

सांसद दियाकुमारी ने कहा कि आज इन सड़कों के शिलान्यास से आप सभी के मन में उत्साह है और मैं भी बहुत खुश हूं क्योंकि जब मैं यहां पर चुनाव लड़ने के लिए आई थी तो सभी ने मेरे समक्ष एक मुख्य मांग गोमती ब्यावर राजमार्ग के फोरलेन कार्य को वापस शुरू करवाने कि रखी थी। आज वह सपना पूरा होने की शुरूआत हो रही है।

इसके लिए पीएम मोदी व केंद्रीय सड़क राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी का हृदय से आभार व्यक्त करती हूं कि उन्होंने हमारी समस्या को समझा और हमें यह सौगात प्रदान की। सांसद दियाकुमारी ने कहा कि अस्वस्थ होने के कारण मैं आज आप सभी के बीच में उपस्थित नहीं हो पा रही हूं परन्तु जल्दी ही स्वस्थ होकर आपके मध्य उपस्थित होउंगी।

ये भी पढ़े:- बिजनेस Paytm से LPG सिलिंडर बुक करने पर आपको केवल 194 रुपये में एलपीजी मिलेगी, लेकिन इस शर्त के साथ

यह भी मिला राजसमन्द संसदीय क्षेत्र को-

1. भीलवाड़ा-उदयपुर फोरलेन स्थित जे के सर्कल कांकरोली पर अंडर पास स्वीकृत
2. गोमती मोड़ से उदयपुर फोरलेन पर सर्विस रोड़ हेतु 127 करोड़ स्वीकृत
3. भटेवर से चारभुजा सड़क वाया नाथद्वारा कुम्भलगढ़ 1 हजार करोड़ कि लागत से 142 किलोमीटर फोरलेन सड़क बनायंगे जिसकी डीपीआर बन रही है।
4. जैतारण से जस्साखेड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग कि डीपीआर का काम चालू हो गया है।

राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं के वर्चुअल लोकार्पण एवं शिलान्यास कार्यक्रम में केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के साथ कई केंद्रीय मंत्री भी उपस्थित थे।

रिपोर्ट – केके ग्वाल

Ashish Tiwari
Ashish Tiwarihttp://ainrajasthan.com
आवाज इंडिया न्यूज चैनल की शुरुआत 14 मई 2018 को श्री आशीष तिवारी द्वारा की गई थी। आवाज इंडिया न्यूज चैनल कम समय में देश में मुकाम हासिल कर चुका है। आज आवाज इन्डिया देश के 14 प्रदेशों में अपने 700 से ज्यादा सदस्यों के साथ बेहद जिम्मेदारी और निष्ठापूर्ण तरीके से कार्यरत है। जिन राज्यों में आवाज इंडिया न्यूज चैनल काम कर रहा है वह इस प्रकार हैं राजस्थान, बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, दिल्ली, पश्चिमी बंगाल, महाराष्ट्र, गुजरात, आंध्रप्रदेश, केरला, ओड़िशा और तेलंगाना। आवाज इंडिया न्यूज चैनल के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री आशीष तिवारी और डॉयरेक्टर श्रीमति सुरभि तिवारी हैं। श्री आशिष तिवारी ने राजस्थान यूनिवर्सिटी से समाजशास्त्र मे पोस्ट ग्रेजुएशन किया और पिछले 30 साल से न्यूज मीडिया इन्डस्ट्री से जुड़े हुए हैं। इस कार्यकाल में उन्हों ने देश की बड़ी बड़ी न्यूज एजेन्सीज और न्युज चैनल्स के साथ एक प्रभावी सदस्य की हैसियत से काम किया। अपने करियर के इस सफल और अदभुत तजुर्बे के आधार पर उन्होंने आवाज इंडिया न्यूज चैनल की नींव रखी और दो साल के कम समय में ही वह अपने चैनल के लिये न्यूज इन्डस्ट्री में एक अलग मकाम बनाने में कामयाब हुए हैं।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments