Home खेल रोहित शर्मा को मिलेगी टेस्ट टीम की कप्तानी !

रोहित शर्मा को मिलेगी टेस्ट टीम की कप्तानी !

0
रोहित शर्मा को मिलेगी टेस्ट टीम की कप्तानी !

भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) में कप्तानी का मुद्दा छाया हुआ है. विराट कोहली (Virat Kohli) के तीनों फॉर्मेट में कप्तानी से हटने के बाद टीम के नए लीडर को लेकर चर्चा जारी है. वनडे और टी20 में तो ये कमान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के हाथों में आ चुकी है, लेकिन सबसे बड़ा सवाल टेस्ट फॉर्मेट को लेकर है. टेस्ट टीम के लिए अभी तक कप्तान का ऐलान नहीं हुआ है. रोहित शर्मा, केएल राहुल जैसे धुरंधर खिलाड़ियों का नाम इस रेस में सबसे आगे बताया जा रहा है. भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) आगामी दिनों में टेस्ट कप्तानी को लेकर आखिरी निर्णय लेगी.

इस सबके बीच सीमित ओवर्स टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने बड़ा बयान दिया है. रोहित ने कहा है कि उनका ध्यान फिलहाल विंडीज सीरीज पर है. रोहित शर्मा ने पहले वनडे की पूर्व संध्या पर कहा, ‘उसके लिए अभी समय है. फिलहाल मेरा ध्यान सीमित ओवर्स क्रिकेट पर है. वर्कलोड मैनेजमेंट महत्वपूर्ण होता है. हम कुछ सीरीज गंवा सकते हैं क्योंकि हमें खिलाड़ियों को बदलते रहने की जरूरत है. लेकिन हम इसके लिए तैयार हैं.’

रोहित ने कहा, ‘अभी के लिए टेस्ट कप्तानी को भूल जाइए. मुझे अभी इसकी कोई जानकारी नहीं है. जैसा कि मैंने कहा, अभी के लिए विंडीज और श्रीलंका सीरीज पर ध्यान केंद्रित करना है. इस साल होने वाले  टी20 विश्व कप और एकदिवसीय विश्व कप 2023 की तैयारियों के मद्देनजर भारत के लिए आगामी मुकाबले काफी अहम रहने वाले हैं. श्रीलंका के खिलाफ इस महीने भारतीय टीम को टेस्ट सीरीज भी खेलनी है. ऐसे में हम भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) आगामी दिनों में टेस्ट कप्तानी को लेकर आखिरी निर्णय लेगी.

Previous article Mahindra Thar जीतने का शानदार मौका! बस करना है ये काम, जानिए क्या है आनंद महिंद्रा का ऑफर
Next article प्रेमी का गौना टालने के लिए शादीशुदा प्रेमिका ने की बच्चे की हत्या
आवाज इंडिया न्यूज चैनल की शुरुआत 14 मई 2018 को श्री आशीष तिवारी द्वारा की गई थी। आवाज इंडिया न्यूज चैनल कम समय में देश में मुकाम हासिल कर चुका है। आज आवाज इन्डिया देश के 14 प्रदेशों में अपने 700 से ज्यादा सदस्यों के साथ बेहद जिम्मेदारी और निष्ठापूर्ण तरीके से कार्यरत है। जिन राज्यों में आवाज इंडिया न्यूज चैनल काम कर रहा है वह इस प्रकार हैं राजस्थान, बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, दिल्ली, पश्चिमी बंगाल, महाराष्ट्र, गुजरात, आंध्रप्रदेश, केरला, ओड़िशा और तेलंगाना। आवाज इंडिया न्यूज चैनल के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री आशीष तिवारी और डॉयरेक्टर श्रीमति सुरभि तिवारी हैं। श्री आशिष तिवारी ने राजस्थान यूनिवर्सिटी से समाजशास्त्र मे पोस्ट ग्रेजुएशन किया और पिछले 30 साल से न्यूज मीडिया इन्डस्ट्री से जुड़े हुए हैं। इस कार्यकाल में उन्हों ने देश की बड़ी बड़ी न्यूज एजेन्सीज और न्युज चैनल्स के साथ एक प्रभावी सदस्य की हैसियत से काम किया। अपने करियर के इस सफल और अदभुत तजुर्बे के आधार पर उन्होंने आवाज इंडिया न्यूज चैनल की नींव रखी और दो साल के कम समय में ही वह अपने चैनल के लिये न्यूज इन्डस्ट्री में एक अलग मकाम बनाने में कामयाब हुए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version