Saturday, May 4, 2024
a

Homeटेक ज्ञानटेस्ला के फाउंडर Elon Musk बना रहे हैं human robot, नहीं होगी...

टेस्ला के फाउंडर Elon Musk बना रहे हैं human robot, नहीं होगी नौकर की जरूरत 

टेस्ला के फाउंडर Elon Musk बना रहे हैं human robot, नहीं होगी नौकर की जरूरत 

Elon Musk लंबे समय से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग पर काम करने वाले रोबोट को मानवता के लिए खतरा बताते रहे हैं, लेकिन मस्क का कहना है कि टेस्ला का रोबोट फ्रेंडली होगा और इंसानों पर हावी नहीं होगा।

मानव द्वारा प्रौद्योगिकी का उदाहरण देने के लिए, “दुनिया चाँद पर पहुँच गई है” कहने के लिए बहुत कम हो सकता है, क्योंकि यहाँ इंसानों ने इंसानों की तरह रोबोट बनाना शुरू कर दिया है। वैसे तो आपने अब तक कई रोबोट्स को सुना या देखा होगा, लेकिन दुनिया के मशहूर बिजनेस और टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क भी इस रेस में कूद पड़े हैं। मस्क ने बताया है कि उनकी टेस्ला कंपनी ह्यूमनॉइड रोबोट बना रही है, जो घर में नौकर का काम करेगा।

ये भी देखे :-  PM Ujjwala Yojana :- स्व-घोषणा पत्र में मांगी जा रही है ये जानकारी, फ्री gas connection चाहिए तो जानिए

टेस्ला ने शुक्रवार को एआई डे डिजिटल इवेंट का आयोजन किया, जिसमें कंपनी ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर अपनी योजनाओं की जानकारी दी। कंपनी ने अपकमिंग प्रोजेक्ट के बारे में भी खुलासा किया, जो एक ह्यूमनॉइड रोबोट होगा। इस रोबोट में कंपनी ऑटो पायलट ड्राइवर असिस्टेंस के कुछ हिस्से का भी इस्तेमाल करेगी। इवेंट में इस रोबोट की एक झलक भी दिखाई गई। दिखने में यह रोबोट इंसानों जैसा दिखता है। हालांकि, जरूरी नहीं कि लॉन्च के समय इसका डिजाइन एक जैसा ही हो।

एलोन मस्क का कहना है कि टेस्ला का यह रोबोट फ्रेंडली होगा और इंसानों पर हावी नहीं होगा। बता दें, एलोन मस्क लंबे समय से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग पर काम करने वाले रोबोट्स को इंसानियत के लिए खतरा बताते रहे हैं. टेस्ला का कहना है कि इस रोबोट का प्रोटोटाइप अगले साल तक तैयार हो जाएगा। रोबोट को 5.8 फीट लंबा और 125 पाउंड (लगभग 57 किलो) भारी बनाया जाएगा, कुछ हद तक एक औसत इंसान की तरह। फिलहाल इस रोबोट को कोडनेम ऑप्टिमस दिया गया है।

ये भी देखे :- 4 लाख के बजट में आती हैं ये टॉप 3 हैचबैक, premium features के साथ 31 kmpl तक का माइलेज देती हैं

मस्क ने बताया कि यह रोबोट एक तरह का पर्सनल असिस्टेंट होगा, जो आपके घर पर ही रोजमर्रा के काम कर सकेगा। यूजर इसे ऑपरेट करने के लिए कॉमन वॉयस कमांड का इस्तेमाल कर सकेगा। उदाहरण के लिए आप इस रोबोट से आपको किराना लाने के लिए कह सकते हैं या आप इसे अपनी कार ठीक करने में मदद करने के लिए कह सकते हैं। इसका नाम टेस्ला बॉट होगा। इसकी टॉप स्पीड 5MPH (करीब 8 kmph) होगी।

फिलहाल इसकी लॉन्चिंग को लेकर कोई सटीक तारीख नहीं बताई गई है।

ये भी देखे :- इस तारीख के बाद जरूरी होगा Smart meter , नहीं तो नहीं मिलेगी बिजली, सरकार ने जारी की टाइमलाइन

Ashish Tiwari
Ashish Tiwarihttp://ainrajasthan.com
आवाज इंडिया न्यूज चैनल की शुरुआत 14 मई 2018 को श्री आशीष तिवारी द्वारा की गई थी। आवाज इंडिया न्यूज चैनल कम समय में देश में मुकाम हासिल कर चुका है। आज आवाज इन्डिया देश के 14 प्रदेशों में अपने 700 से ज्यादा सदस्यों के साथ बेहद जिम्मेदारी और निष्ठापूर्ण तरीके से कार्यरत है। जिन राज्यों में आवाज इंडिया न्यूज चैनल काम कर रहा है वह इस प्रकार हैं राजस्थान, बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, दिल्ली, पश्चिमी बंगाल, महाराष्ट्र, गुजरात, आंध्रप्रदेश, केरला, ओड़िशा और तेलंगाना। आवाज इंडिया न्यूज चैनल के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री आशीष तिवारी और डॉयरेक्टर श्रीमति सुरभि तिवारी हैं। श्री आशिष तिवारी ने राजस्थान यूनिवर्सिटी से समाजशास्त्र मे पोस्ट ग्रेजुएशन किया और पिछले 30 साल से न्यूज मीडिया इन्डस्ट्री से जुड़े हुए हैं। इस कार्यकाल में उन्हों ने देश की बड़ी बड़ी न्यूज एजेन्सीज और न्युज चैनल्स के साथ एक प्रभावी सदस्य की हैसियत से काम किया। अपने करियर के इस सफल और अदभुत तजुर्बे के आधार पर उन्होंने आवाज इंडिया न्यूज चैनल की नींव रखी और दो साल के कम समय में ही वह अपने चैनल के लिये न्यूज इन्डस्ट्री में एक अलग मकाम बनाने में कामयाब हुए हैं।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments