Home Uncategorized Rajasthan: पान-मसाले, बीड़ी, सिगरेट और गुटखा होगा महंगा, गहलोत सरकार लगाएगी नई फीस

Rajasthan: पान-मसाले, बीड़ी, सिगरेट और गुटखा होगा महंगा, गहलोत सरकार लगाएगी नई फीस

0
Rajasthan: पान-मसाले, बीड़ी, सिगरेट और गुटखा होगा महंगा, गहलोत सरकार लगाएगी नई फीस
Rajasthan Cm

Rajasthan: पान-मसाले, बीड़ी, सिगरेट और गुटखा होगा महंगा, गहलोत सरकार लगाएगी नई फीस

Tobacco products will be expensive in Rajasthan: कोरोना काल में बिगड़ती आर्थिक स्थिति को वापस लाने में जुटी गहलोत सरकार अब प्रदेश में तंबाकू उत्पादों पर ट्रैफिक ड्यूटी लगाने की तैयारी कर रही है. इससे राज्य में तंबाकू उत्पादों के और महंगे होने की प्रबल संभावना है।

Rajasthan की गहलोत सरकार (Gehlot Government)  लॉकडाउन में पेट्रोल-डीजल से होने वाले राजस्व में कमी को पूरा करने के लिए अब पान मसाला, तंबाकू, बीड़ी, सिगरेट और गुटखा के ट्रैफिक पर ट्रैफिक चार्ज (Traffic charges) लगाने जा रही है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देश पर राज्य के वित्त विभाग में प्रस्ताव तैयार किया गया है. इस प्रस्ताव को जल्द ही मुख्यमंत्री से हरी झंडी मिलने की उम्मीद है। राज्य सरकार के इस फैसले से प्रदेश में कोरोना काल में पान-मसाला, बीड़ी, सिगरेट, तंबाकू और गुटखा के भाव बिक रहे हैं.

कोरोना लॉकडाउन के दौरान सामान्य वाहन संचालकों के लिए पेट्रोल-डीजल भरने का समय सुबह छह बजे से 12 बजे तक निर्धारित किया गया है. इससे सरकार के खजाने को काफी नुकसान होने लगा है. इसके साथ ही कोविड-19 के चलते सरकार की आर्थिक स्थिति और खराब हो गई है. राज्य में पिछले साल लॉकडाउन की अवधि के बाद पान-मसाला, गुटखा, तंबाकू, बीड़ी और सिगरेट पर से प्रतिबंध हटा लिया गया था और शर्तों को उनके साथ बेचने की अनुमति दी गई थी।

ये भी देखे:- स्वास्थ्य मंत्रालय आँकड़ों को छोड़कर राज्यों को अधिक से अधिक वैक्सीन उपलब्ध कराए – Ashok Gehlot

400 करोड़ का राजस्व प्राप्त होगा

वित्त विभाग ने यातायात शुल्क से 400 करोड़ राजस्व प्राप्त करने का लक्ष्य रखा है। राज्य में 10 मई से 24 मई तक लॉकडाउन रहा. इसके बाद राज्य सरकार ने लॉकडाउन की अवधि 8 जून तक बढ़ा दी है. इस दौरान पेट्रोल-डीजल से होने वाले राजस्व में भारी गिरावट आई है। इस कमी को पूरा करने के लिए वित्त विभाग ने मुख्यमंत्री के निर्देश पर यह कार्ययोजना तैयार की है. राज्य में लॉकडाउन के बीच पान-मसाला, बीड़ी, सिगरेट और तंबाकू की जमकर बिक्री हो रही है.

लॉकडाउन की आड़ में कालाबाजारी

उल्लेखनीय है कि राज्य में 10 मई से 8 जून तक त्रिस्तरीय लोक अनुशासन लागू है। इससे परिवहन सेवाएं पूरी तरह ठप हो गई हैं। लॉकडाउन की आड़ में व्यवसायी विभिन्न उत्पादों की कालाबाजारी कर रहे हैं। तंबाकू उत्पाद, पान मसाला, गुटखा आदि ऊंचे दामों पर बेचने की शिकायतें आ रही हैं. डीलर इन्हें मनमाने दामों पर बेच रहे हैं। वाणिज्य कर विभाग को भी व्यापारियों से बिना बिल के भारी मात्रा में राजस्व के बिना चोरी का माल बेचने की शिकायतें मिली हैं।

यह भी देखे:- क्या बंद हो जाएगा आपका Twitter, Facebook, सरकार का डेडलाइन आज खत्म हो रही है?

Previous article स्वास्थ्य मंत्रालय आँकड़ों को छोड़कर राज्यों को अधिक से अधिक वैक्सीन उपलब्ध कराए – Ashok Gehlot
Next article Business : चायपत्ती से बना धंधा! सिर्फ 5000 रुपये लगाकर हर महीने कमाएं 25000
आवाज इंडिया न्यूज चैनल की शुरुआत 14 मई 2018 को श्री आशीष तिवारी द्वारा की गई थी। आवाज इंडिया न्यूज चैनल कम समय में देश में मुकाम हासिल कर चुका है। आज आवाज इन्डिया देश के 14 प्रदेशों में अपने 700 से ज्यादा सदस्यों के साथ बेहद जिम्मेदारी और निष्ठापूर्ण तरीके से कार्यरत है। जिन राज्यों में आवाज इंडिया न्यूज चैनल काम कर रहा है वह इस प्रकार हैं राजस्थान, बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, दिल्ली, पश्चिमी बंगाल, महाराष्ट्र, गुजरात, आंध्रप्रदेश, केरला, ओड़िशा और तेलंगाना। आवाज इंडिया न्यूज चैनल के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री आशीष तिवारी और डॉयरेक्टर श्रीमति सुरभि तिवारी हैं। श्री आशिष तिवारी ने राजस्थान यूनिवर्सिटी से समाजशास्त्र मे पोस्ट ग्रेजुएशन किया और पिछले 30 साल से न्यूज मीडिया इन्डस्ट्री से जुड़े हुए हैं। इस कार्यकाल में उन्हों ने देश की बड़ी बड़ी न्यूज एजेन्सीज और न्युज चैनल्स के साथ एक प्रभावी सदस्य की हैसियत से काम किया। अपने करियर के इस सफल और अदभुत तजुर्बे के आधार पर उन्होंने आवाज इंडिया न्यूज चैनल की नींव रखी और दो साल के कम समय में ही वह अपने चैनल के लिये न्यूज इन्डस्ट्री में एक अलग मकाम बनाने में कामयाब हुए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version