Home हटके ख़बरे प्यार में दीवानी मामी ने भतीजे से की शादी, social media पर वीडियो डाल घरवालों को दी जानकारी

प्यार में दीवानी मामी ने भतीजे से की शादी, social media पर वीडियो डाल घरवालों को दी जानकारी

0
प्यार में दीवानी  मामी ने भतीजे से की शादी, social media पर वीडियो डाल घरवालों को दी जानकारी
file photo by google

प्यार में दीवानी  मामी ने भतीजे से की शादी, social media पर वीडियो डाल घरवालों को दी जानकारी

वायरल वीडियो में भतीजा अपनी मौसी की मांग को पूरा करता नजर आ रहा है. वहीं मामा मांग पूरी करने के बाद पत्नी के रूप में पैर छूकर आशीर्वाद मांगते नजर आ रहे हैं.

कहते हैं प्यार और जंग में सब जायज होता है। प्यार करने वाला व्यक्ति सही और ग  social media  लत, ऊँच-नीच और अच्छे-बुरे का फर्क नहीं समझता। वह प्रेमी के अलावा और कुछ नहीं जानता। वे बस किसी भी तरह से अपने प्रेमी को पाना चाहते हैं। ऐसा ही एक मामला बिहार के जमुई जिले में सामने आया है जहां अपने भतीजे के प्यार में पागल मौसी ने पति को धोखा देकर भतीजे से दूर भागकर शादी कर ली. दोनों ने सोशल मीडिया के जरिए घरवालों को शादी की जानकारी दी है.

ये भी देखे :- Ola Electric Scooter : लॉन्च के बेहद करीब ओला का पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर, फुल चार्जिंग में चलेगा 240 किमी, कीमत होगी कम

सोशल मीडिया पर शेयर करें वीडियो

प्रेमी जोड़े द्वारा शेयर किया गया वीडियो social media पर खूब वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में भतीजा अपनी मौसी की मांग को पूरा करता नजर आ रहा है. वहीं मामा मांग पूरी करने के बाद पत्नी के रूप में पैर छूकर आशीर्वाद मांगते नजर आ रहे हैं. अनोखी शादी का यह मामला बिहार के जमुई जिले के गिधौर प्रखंड क्षेत्र के रतनपुर शाह टोला का है.

ये भी देखे :- मात्र 1 रुपये में मिल रहा है Google का डिवाइस, कीमत है ₹4,499, जानिए पूरा ऑफर

सभी मुंबई में रहते थे

प्राप्त जानकारी के अनुसार लखीसराय जिले के गांव मननपुर के चानन प्रखंड निवासी एक युवक की शादी झाझा थाना क्षेत्र के डुमरो गांव की रहने वाली एक युवती से कर दी गयी. शादी के बाद दोनों मुंबई में रहते थे। उसका भतीजा चंदन कुमार भी वहीं रहता था और ऑटो चालक का काम करता था। इसी दौरान दोनों को एक दूसरे से प्यार हो गया। लॉकडाउन के चलते सभी को गांव लौटना पड़ा, जिसके बाद जमुई जिले के गिधौर के रतनपुर निवासी चंदन कुमार (22) ने भागकर अपनी मौसी से शादी कर ली. चर्चा यह भी है कि शादी के बाद मामा-भतीजा दोनों ट्रेन पकड़कर मुंबई चले गए हैं.

ये भी देखे :- भारत में आने वाली 7 मारुति (MARUTI) कारें + बोनस

Previous article Ola Electric Scooter : लॉन्च के बेहद करीब ओला का पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर, फुल चार्जिंग में चलेगा 240 किमी, कीमत होगी कम
Next article Watermelon Side Effects: तरबूज से होता है शरीर को बड़ा नुकसान, हैरान कर देंगे ये साइड इफेक्ट
आवाज इंडिया न्यूज चैनल की शुरुआत 14 मई 2018 को श्री आशीष तिवारी द्वारा की गई थी। आवाज इंडिया न्यूज चैनल कम समय में देश में मुकाम हासिल कर चुका है। आज आवाज इन्डिया देश के 14 प्रदेशों में अपने 700 से ज्यादा सदस्यों के साथ बेहद जिम्मेदारी और निष्ठापूर्ण तरीके से कार्यरत है। जिन राज्यों में आवाज इंडिया न्यूज चैनल काम कर रहा है वह इस प्रकार हैं राजस्थान, बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, दिल्ली, पश्चिमी बंगाल, महाराष्ट्र, गुजरात, आंध्रप्रदेश, केरला, ओड़िशा और तेलंगाना। आवाज इंडिया न्यूज चैनल के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री आशीष तिवारी और डॉयरेक्टर श्रीमति सुरभि तिवारी हैं। श्री आशिष तिवारी ने राजस्थान यूनिवर्सिटी से समाजशास्त्र मे पोस्ट ग्रेजुएशन किया और पिछले 30 साल से न्यूज मीडिया इन्डस्ट्री से जुड़े हुए हैं। इस कार्यकाल में उन्हों ने देश की बड़ी बड़ी न्यूज एजेन्सीज और न्युज चैनल्स के साथ एक प्रभावी सदस्य की हैसियत से काम किया। अपने करियर के इस सफल और अदभुत तजुर्बे के आधार पर उन्होंने आवाज इंडिया न्यूज चैनल की नींव रखी और दो साल के कम समय में ही वह अपने चैनल के लिये न्यूज इन्डस्ट्री में एक अलग मकाम बनाने में कामयाब हुए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here