Home होम Auto Loan पर 8 लाख रुपए की कार ली है तो चुकाना होगा ₹10.47 लाख, 8% ब्याज दर पर समझें पूरी कैलकुलेशन

Auto Loan पर 8 लाख रुपए की कार ली है तो चुकाना होगा ₹10.47 लाख, 8% ब्याज दर पर समझें पूरी कैलकुलेशन

0
Auto Loan पर 8 लाख रुपए की कार ली है तो चुकाना होगा ₹10.47 लाख, 8% ब्याज दर पर समझें पूरी कैलकुलेशन
file photo by google

Auto Loan पर 8 लाख रुपए की कार ली है तो चुकाना होगा ₹10.47 लाख, 8% ब्याज दर पर समझें पूरी कैलकुलेशन

फिलहाल ज्यादातर बैंक कार लोन पर करीब 8 फीसदी ब्याज दर वसूल रहे हैं। इनमें देश का सबसे बड़ा कर्जदाता स्टेट बैंक ऑफ इंडिया कार लोन 7.70 फीसदी से शुरू होता है, जबकि बैंक ऑफ बड़ौदा की शुरुआती ब्याज दर 7.25 फीसदी है।

जब देश में ज्यादातर लोग कार खरीदने की योजना बनाते हैं, तो वे ऑटो लोन की जांच भी करते हैं। ऑटो लोन के कारण उन्हें एक बार में बड़ी रकम नहीं चुकानी पड़ती और हर महीने एक निश्चित रकम (ईएमआई) देनी पड़ती है। इससे उनका मासिक बजट भी खराब नहीं होता है। वहीं, ऑटो लोन लेने वाले ज्यादातर कार लोन का 90 फीसदी हिस्सा ही लेकर खरीदारी करते हैं। अगर आप भी कुछ ऐसा ही प्लान कर रहे हैं तो हम बता रहे हैं कि कौन सा बैंक ऑटो लोन किस ब्याज दर पर दे रहा है और कितने लोन में आपको कार की फाइनल कीमत मिलेगी. कार की लागत) इसकी लागत कितनी होगी? आइए 5 और 8 लाख रुपये की कार के लिए 3 साल, 5 साल और 7 साल के लिए कार की अंतिम लागत की गणना को समझते हैं।

अधिकांश बैंकों की दरें लगभग 8 प्रतिशत हैं

फिलहाल ज्यादातर बैंक कार लोन पर करीब 8 फीसदी की ब्याज दर वसूल रहे हैं। इनमें से बैंक ऑफ बड़ौदा में कार लोन की शुरुआती ब्याज दर 7.25 फीसदी है, जबकि केनरा बैंक में 7.30 फीसदी है. वहीं, एक्सिस बैंक 7.45 फीसदी से कार लोन शुरू करता है। देश का सबसे बड़ा ऋणदाता भारतीय स्टेट बैंक 7.70 प्रतिशत और निजी क्षेत्र के आईसीआईसीआई बैंक 7.90 प्रतिशत पर कार ऋण प्रदान करता है। बैंकों से ऑटो ऋण पर वर्तमान ब्याज दर को ध्यान में रखते हुए, 8% के साथ कार ऋण की गणना करने से आपके वाहन के अंतिम मूल्य की बहुत स्पष्ट तस्वीर मिल जाएगी।

ये भी देखे :-  10K को 10K लिखा जाता है लेकिन 10T को क्यों नहीं? इसके पीछे दिलचस्प गणित

5 लाख की कार की अंतिम कीमत कितनी होगी

>> अगर 8% ब्याज के साथ 3 साल के लिए कार लोन लिया जाता है, तो 15,668 रुपये की ईएमआई होगी। तीन साल में कुल 64,055 रुपये ब्याज के तौर पर चुकाने होंगे। ऐसे में 3 साल बाद 5 लाख रुपये की कार की अंतिम कीमत 5,64,055 रुपये होगी।

>> अगर वही कार लोन 8 फीसदी ब्याज के साथ 5 साल के लिए लिया जाता है तो 10,138 रुपये की ईएमआई होगी यानी कुल 1,08,292 रुपये का ब्याज देना होगा. ऐसे में 5 साल बाद इस कार की अंतिम कीमत 6,08,292 रुपये होगी।

ये भी देखे :-  मारुति (Maruti) कार की कीमत में बढ़ोतरी सितंबर 2021 – ऑल्टो, वैगनआर, ब्रेज़ा, अर्टिगा, ईईसीओ, एस प्रेसो

ऑटो लोन पर 8 लाख रुपए की कार ली है तो चुकाना होगा ₹10.47 लाख, 8% ब्याज दर पर समझें पूरा हिसाब
ऑटो लोन पर ली गई कार की अंतिम लागत काफी अधिक होती है।
फिलहाल ज्यादातर बैंक कार लोन पर करीब 8 फीसदी ब्याज दर वसूल रहे हैं। इनमें से देश का सबसे बड़ा ऋणदाता भारतीय स्टेट बैंक कार ऋण 7.70 प्रतिशत से शुरू होता है, जबकि बैंक ऑफ बड़ौदा की प्रारंभिक ब्याज दर है।

ये भी देखे :- Ration Card :- काम की खबर! राशन कार्ड बनाना हुआ मुश्किल, अब नए सॉफ्टवेयर में यह दस्तावेज देना जरूरी

Previous article 10K को 10K लिखा जाता है लेकिन 10T को क्यों नहीं? इसके पीछे दिलचस्प गणित
Next article Rajasthan Politics:- सीएम गहलोत और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने किया ट्वीट ‘युद्ध’, जानिए क्या है जंग
आवाज इंडिया न्यूज चैनल की शुरुआत 14 मई 2018 को श्री आशीष तिवारी द्वारा की गई थी। आवाज इंडिया न्यूज चैनल कम समय में देश में मुकाम हासिल कर चुका है। आज आवाज इन्डिया देश के 14 प्रदेशों में अपने 700 से ज्यादा सदस्यों के साथ बेहद जिम्मेदारी और निष्ठापूर्ण तरीके से कार्यरत है। जिन राज्यों में आवाज इंडिया न्यूज चैनल काम कर रहा है वह इस प्रकार हैं राजस्थान, बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, दिल्ली, पश्चिमी बंगाल, महाराष्ट्र, गुजरात, आंध्रप्रदेश, केरला, ओड़िशा और तेलंगाना। आवाज इंडिया न्यूज चैनल के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री आशीष तिवारी और डॉयरेक्टर श्रीमति सुरभि तिवारी हैं। श्री आशिष तिवारी ने राजस्थान यूनिवर्सिटी से समाजशास्त्र मे पोस्ट ग्रेजुएशन किया और पिछले 30 साल से न्यूज मीडिया इन्डस्ट्री से जुड़े हुए हैं। इस कार्यकाल में उन्हों ने देश की बड़ी बड़ी न्यूज एजेन्सीज और न्युज चैनल्स के साथ एक प्रभावी सदस्य की हैसियत से काम किया। अपने करियर के इस सफल और अदभुत तजुर्बे के आधार पर उन्होंने आवाज इंडिया न्यूज चैनल की नींव रखी और दो साल के कम समय में ही वह अपने चैनल के लिये न्यूज इन्डस्ट्री में एक अलग मकाम बनाने में कामयाब हुए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here