Jalore जिले का गौरव डॉ घनश्याम व्यास को राज्य सरकार द्वारा आदर्श शिक्षक से सम्मानित कर विभाग ने किया बहुमान-सीबीओ सच्चीदानन्द शर्मा
21हजार रुपये का बैंकर चैक साफ़ा,शॉल व पुष्पमालिका से सम्मानित किया गया।
मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सच्चीदानन्द शर्मा यज्ञ दत्त जोशी सीडीपीओ खंगार सिंह सहायक मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी भागीरथ विश्नोई,सुनील विश्नोई व अर्जुनसिंह राव आर पी सहित कई शिक्षा विद बन्धुओ के हाथों सम्मानित किया गया
भीनमाल के निकटवर्ती नवापुरा चौपावतान गांव के वडली नाड़ी राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक डॉ. घनश्याम व्यास शिक्षक दिवस पर प्रदेश स्तर पर श्रेष्ठ शिक्षक से सम्मानित । शिक्षक डॉ. व्यास ने विद्यालयों में संसाधनों की कमी के बाबजुद शैक्षिक व सहशैक्षिक गतिविधियों में बेमिसाल कार्य किया है।
उन्होंने कर्म को धर्म मानते हुए शिक्षा में नवाचार कर दूर-देहात की ढाणियों के वचित नौनिहालों को शिक्षा से जोड़ने, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, संस्कारमय शिक्षा व अनुशासन के लिए कई अनूठे काम किए। उन्होंने समय-समय पर विद्यालय में जनजागरूकता अभियान, सास्कृतिक गतिविधियां, खेल- खेल में शिक्षा व स्काउट गाइड के कार्य किए। अब विद्यालय में आनंदमयी प्रार्थना सभा, गीत, बौद्धिक कार्यक्रम, संस्कारोदय कार्यक्रम एक हिस्सा बन गए हैं। शिक्षक डॉ. व्यास विद्यालय के साथ कई सामाजिक संस्थाओं के जुडकर समय के साथ रचनात्मक कार्य में जुटे रहते है।
ये भी देखे:- Good News To Government Employees: वेतन पर यह बड़ी खबर, लोगों में खुशी की लहर
गौरतलब है कि डॉ. व्यास 2005 में केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय भारत सरकार की ओर से राष्ट्रीय पुरस्कार से भी सम्मानित हो चुके हैं। इसके अलावा भारत स्काउट गाइड नेशनल जरी अवार्ड-2016 में इन्होंने स्वर्ण पदक प्राप्त करने के अलावा राजस्थान संस्कृत अकादमी जयपुर से सम्मानित हो चुके हैं। इनके लेखन, प्रकाशन व विविध आर्टिकल पत्रपत्रिकाओं में उलेखित होती रहती है।
ये भी देखे:- मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने सर्किट हाउस सूरजपुर में विभिन्न समाजों के प्रतिनिधि मंडल से की मुलाकात
जरूरतमंद की सेवा हेतु संसाधन के लिए दानदाता को किया प्रेरित किया : डॉ. व्यास विद्यालय में जरूरतमंद नौनिहालों को दानदाताओं के माध्यम से पाग्यसामग्री स्कूल बैग, अभ्यास पुस्तिकाएं, पोशाक व विभिन्न अवसरों पर मिष्टान वितरण के कार्य करवाते हैं। उन्होंने विद्यालय में बिजली कनेक्शन के लिए नवापुरा युवा मण्डल को प्रेरित किया।
सहशैक्षिक गतिविधियों में छात्रवंदन व गुरूवंदन कार्यक्रम, कोरोना योद्धा सम्मान, बृहद तुलसी पौधरोपण कार्यक्रम, पक्षियों के लिए परिण्डे लगाने का अभियान व कुरीतियों के उन्मूलन के लिए जनजागरूकता कार्यक्रम किए हैं। इनके रचनात्मक कार्य से स्काउट गइड भीनमाल ब्लॉक को राज्य पुरस्कार दिया गया।
ये भी देखे :-नए साल में phone पर बात करना महंगा हो जाएगा, सभी कंपनियों के प्लान 20 प्रतिशत तक महंगे हो सकते हैं
इस अवसर पर दवे,श्यामलाल बालोत,मालम सिंह, विश्नोई,दिनेश भारती,दिनेश दवे नवीन,मदन सुदेशा प्रमोद मेडिकल,अरविन्दकुमार, मंगला राम मोदी,गौरव शर्मा,सहित कई बंधु उपस्थित रहे।
भीनमाल। भरत सोनी