Home राज्य शहर Coronavirus ने छीनी त्योहार की खुशियां ईद-उल-अजहा (बकरीद) कल

Coronavirus ने छीनी त्योहार की खुशियां ईद-उल-अजहा (बकरीद) कल

0
Coronavirus ने छीनी त्योहार की खुशियां ईद-उल-अजहा (बकरीद) कल
File Photo Eid-ul-Azha (Bakrid)

अजमेर( दिलीप शर्मा ) Coronavirus महामारी ने पिछले लगभग 5 महीनों से आमजन का सुख चैन छीन लिया है। आज ईद उलअजहा( बकरीद) का त्योहार है। बिना किसी सार्वजनिक आयोजन के यह त्योहार घरों में ही मनाया जााएग। इस दौरान प्रशासन भी शहर में पूरी नजर बनाए रखेगी।

आज ईद उल अजहा का पर्व है जो मुस्लिम धर्मावलंबी कुर्बानी के पर्व के रूप में मनाते हैं ईद उल अजहा अत्यधिक खुशी, प्रार्थना और अभिवादन करने का त्योहार है। इस दिन सबसे पहले नमाज पढ़ी जाती है नमाज पढ़ने के बाद बकरे की कुर्बानी दी जाती है ।

कुर्बानी का एक हिस्सा गरीबों के लिए रखा जाता है दूसरा दोस्तों व रिश्तेदारों के लिए तथा तीसरा हिस्सा खुद व परिवार वालों ,अन्य सदस्यों के लिए होता है।

मान्यता है कि हजरत इब्राहिम सपने को खुदा का आदेश मानते हुए अपने सबसे प्यारी चीज की कुर्बानी के लिए अपने बेटे को कुर्बान करने जा रहे थे ।कुर्बानी देने के बाद जब अपनी आंखें खोली तो देखा कि उनका बेटा खेल रहा है बेटे को बकरे मे बदल दिया था तब से बकरीद पर कुर्बानी शुरू हो गई

ये भी देखें :- Sushant Singh Rajput की मौत पर Ankita Lokhande ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं यह बात

अजमेर रामगंज बकरा मंडी पर भी कोरोना का असर कोरोना संक्रमण की वजह से इस बार बकरीद पर बकरा लेने व बेचने वाले लोगों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है ।

शहर के बकरा मंडी में दूर-दूर से ग्रामीण अपने बकरे बेचने हर बार आते हैं मगर इस बार गिने चुने ही दिख रहे हैं पिछले सालों की तुलना में इस बार बाजार में कुछ भी नहीं है एक व्यापारी के अनुसार पिछले 3 दिन से एक भी बकरा नहीं बिका है तो वही बकरों की कीमत आसमान को छू रहे हैं

Coronavirus
File Photo Eid-ul-Azha (Bakrid)

अजमेर दरगाह कमेटी ने एक बयान जारी कर कहा है कि कोरोना महामारी की वजह से इस साल ईद उल अजहा की नमाज मुस्लिम भाई अपने घरों में 2 रकात चास्त अदा करें। और जिन हजरात पर कुर्बानी वाजिब है वह अपने घरों में कुर्बानी करें ।

साथ ही दरगाह कमेटी के नाजिम शकील अहमद ने बताया कि 1 अगस्त को दरगाह शरीफ में पढ़ी जाने वाली ईद की सामूहिक नमाज दरगाह शरीफ में स्थित मस्जिदों में अदा नहीं की जाएगी।

मुफ्ती ए शहर मोहम्मद बंसीरूल कादनी ने बताया कि कोरोनामहामारी के हालात इज्तेमाई तौर से जब नमाज अदा नहीं कर सकता है तो मुस्लिम भाई सूरज निकलने के 20 मिनट बाद यानी सुबह 6:20 के बाद नमाजे चास्त अदा करके कुर्बानी कर सकते हैं

अजमेर एसपी कुंवर राष्ट्रदीप ने सभी मुस्लिम भाइयों को ईद की बधाई दी है वह साथ ही अपील की है कि वे घरों में ही ईद का पर्व मनाए

Previous article Sushant Singh Rajput की मौत पर Ankita Lokhande ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं यह बात
Next article BSNL: लॉन्च हुआ BSNL का 147 रुपये वाला प्लान 10 जीबी डेटा
आवाज इंडिया न्यूज चैनल की शुरुआत 14 मई 2018 को श्री आशीष तिवारी द्वारा की गई थी। आवाज इंडिया न्यूज चैनल कम समय में देश में मुकाम हासिल कर चुका है। आज आवाज इन्डिया देश के 14 प्रदेशों में अपने 700 से ज्यादा सदस्यों के साथ बेहद जिम्मेदारी और निष्ठापूर्ण तरीके से कार्यरत है। जिन राज्यों में आवाज इंडिया न्यूज चैनल काम कर रहा है वह इस प्रकार हैं राजस्थान, बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, दिल्ली, पश्चिमी बंगाल, महाराष्ट्र, गुजरात, आंध्रप्रदेश, केरला, ओड़िशा और तेलंगाना। आवाज इंडिया न्यूज चैनल के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री आशीष तिवारी और डॉयरेक्टर श्रीमति सुरभि तिवारी हैं। श्री आशिष तिवारी ने राजस्थान यूनिवर्सिटी से समाजशास्त्र मे पोस्ट ग्रेजुएशन किया और पिछले 30 साल से न्यूज मीडिया इन्डस्ट्री से जुड़े हुए हैं। इस कार्यकाल में उन्हों ने देश की बड़ी बड़ी न्यूज एजेन्सीज और न्युज चैनल्स के साथ एक प्रभावी सदस्य की हैसियत से काम किया। अपने करियर के इस सफल और अदभुत तजुर्बे के आधार पर उन्होंने आवाज इंडिया न्यूज चैनल की नींव रखी और दो साल के कम समय में ही वह अपने चैनल के लिये न्यूज इन्डस्ट्री में एक अलग मकाम बनाने में कामयाब हुए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here