Home देश इन दमदार इलेक्ट्रिक साइकिल (electric cycles) की बुकिंग शुरू, सिर्फ 2,999 रुपये में बुक करें, सीधे घर पर होगी डिलीवरी

इन दमदार इलेक्ट्रिक साइकिल (electric cycles) की बुकिंग शुरू, सिर्फ 2,999 रुपये में बुक करें, सीधे घर पर होगी डिलीवरी

0
इन दमदार इलेक्ट्रिक साइकिल (electric cycles) की बुकिंग शुरू, सिर्फ 2,999 रुपये में बुक करें, सीधे घर पर होगी डिलीवरी
file by photo google

इन दमदार इलेक्ट्रिक साइकिल (electric cycles) की बुकिंग शुरू, सिर्फ 2,999 रुपये में बुक करें, सीधे घर पर होगी डिलीवरी

देश की प्रमुख (electric cycles निर्माता कंपनी Nahak Motors ने घरेलू बाजार में अपनी नई इलेक्ट्रिक साइकिल Garuna और Zippy की बुकिंग शुरू कर दी है। ये दोनों साइकिल पूरी तरह से भारत में निर्मित हैं और ये पूरी तरह से मेड इन इंडिया साइकिल हैं। कंपनी अलग-अलग चरणों में इन साइकिलों की बुकिंग कर रही है, पहला चरण 2 जुलाई से 11 जुलाई तक चलेगा।

ये भी  देखे :- महिला ने सरकार को जमीन नहीं दी, घर हाईवे (highway) के बीच में कैद

आप इन साइकिलों को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए बुक कर सकते हैं। इसके लिए आपको कुछ जरूरी डिटेल्स ऑनलाइन दर्ज करनी होंगी और उन्हें सिर्फ 2,999 रुपये में बुक किया जा सकता है। जानकारी के मुताबिक कंपनी 13 जुलाई से इन साइकिलों की डिलीवरी डिटेल्स शेयर करना शुरू करेगी और इनकी होम डिलीवरी 13 अगस्त 2021 से शुरू होगी.

आपको बता दें कि गरुड़ मॉडल की कीमत 31,999 रुपये और जिप्पी मॉडल की कीमत 33,499 रुपये तय की गई है। कंपनी ने इन दोनों साइकिल्स को एडवांस फीचर्स और टेक्नोलॉजी से लैस किया है। इसमें LCD डिस्प्ले और पेडल सेंसर जैसी तकनीक दी गई है। इसके अलावा इसमें दी गई स्वैपेबल बैटरी को फुल चार्ज होने में करीब 3 घंटे का समय लगता है।

ये भी  देखे :-  New Dance Style Viral Video: नागिन डांस के बाद ट्रेंड कर रहा है ‘एनकाउंटर डांस’, देखकर कहेंगे- ‘इतना टैलेंट कहां से आता है’

इसकी बैटरी को आमतौर पर होम सॉकेट से ही आसानी से चार्ज किया जा सकता है। इस इलेक्ट्रिक-साइकिल को एक बार चार्ज करने पर 40 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है। इन ई-साइकिलों को सड़कों पर चलाने के लिए ड्राइविंग लाइसेंस की भी आवश्यकता नहीं होती है। नाहक मोटर्स का दावा है कि इन साइकिलों की रनिंग कॉस्ट महज 10 पैसे प्रति किलोमीटर है।

ये भी देखे :- Tips: गलती से दूसरे खाते में भेजा गया पैसा वापस हो सकता है, जानिए क्या है बैंक (Bank) की प्रक्रिया

Previous article महिला ने सरकार को जमीन नहीं दी, घर हाईवे (highway) के बीच में कैद
Next article ऐसा डांस आपने कभी नहीं देखा होगा! Social Media पर ‘आग’ का वीडियो देख दिग्गज भी हुए ‘हैरान’
आवाज इंडिया न्यूज चैनल की शुरुआत 14 मई 2018 को श्री आशीष तिवारी द्वारा की गई थी। आवाज इंडिया न्यूज चैनल कम समय में देश में मुकाम हासिल कर चुका है। आज आवाज इन्डिया देश के 14 प्रदेशों में अपने 700 से ज्यादा सदस्यों के साथ बेहद जिम्मेदारी और निष्ठापूर्ण तरीके से कार्यरत है। जिन राज्यों में आवाज इंडिया न्यूज चैनल काम कर रहा है वह इस प्रकार हैं राजस्थान, बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, दिल्ली, पश्चिमी बंगाल, महाराष्ट्र, गुजरात, आंध्रप्रदेश, केरला, ओड़िशा और तेलंगाना। आवाज इंडिया न्यूज चैनल के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री आशीष तिवारी और डॉयरेक्टर श्रीमति सुरभि तिवारी हैं। श्री आशिष तिवारी ने राजस्थान यूनिवर्सिटी से समाजशास्त्र मे पोस्ट ग्रेजुएशन किया और पिछले 30 साल से न्यूज मीडिया इन्डस्ट्री से जुड़े हुए हैं। इस कार्यकाल में उन्हों ने देश की बड़ी बड़ी न्यूज एजेन्सीज और न्युज चैनल्स के साथ एक प्रभावी सदस्य की हैसियत से काम किया। अपने करियर के इस सफल और अदभुत तजुर्बे के आधार पर उन्होंने आवाज इंडिया न्यूज चैनल की नींव रखी और दो साल के कम समय में ही वह अपने चैनल के लिये न्यूज इन्डस्ट्री में एक अलग मकाम बनाने में कामयाब हुए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here