HomeदेशArchitectural Tips :- घर में रखी ये पांच चीजें कर सकती हैं...

Architectural Tips :- घर में रखी ये पांच चीजें कर सकती हैं आपको कंगाल, तुरंत करें बाहर

Architectural Tips :- घर में रखी ये पांच चीजें कर सकती हैं आपको कंगाल, तुरंत करें बाहर

संसार के प्रत्येक व्यक्ति की यही कामना होती है कि उसके घर में सदैव सुख-समृद्धि बनी रहे। घर का वातावरण सकारात्मक ऊर्जा से भरा होना चाहिए। वास्तु शास्त्र के अनुसार, नकारात्मक ऊर्जा आपके, आपके जीवन और सभी गतिविधियों के लिए हानिकारक है। अनजाने में लोग कुछ ऐसी गलती कर देते हैं, जिससे घर में नकारात्मक ऊर्जा हावी होने लगती है और धन हानि होने लगती है। घर में किसी भी प्रकार की नकारात्मक ऊर्जा नहीं होनी चाहिए। वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में पांच ऐसी चीजें हैं, जो नकारात्मक ऊर्जा देती हैं। इन्हें घर से निकाल देना ही समझदारी है। इन्हें घर में रखने से आप कंगाल हो सकते हैं

घर में कबाड़ न रखें, जाल साफ रखें

वैसे भी घर को साफ सुथरा रखना जरूरी है, लेकिन अगर आप इस काम में लापरवाही बरतते हैं तो यह आपके लिए नुकसानदेह हो सकता है। किसी भी घर में जाले और कबाड़ को नकारात्मक ऊर्जा का स्रोत माना जाता है। जिस घर में साफ-सफाई रहती है, उसी घर में माता लक्ष्मी का वास होता है। यदि आपके घर में कबाड़ का सामान है, चाहे वह खराब वस्तु हो जिसे आपने लंबे समय से मरम्मत के लिए रखा है, तो या तो उसे जल्द से जल्द ठीक करवा लें या फिर घर से बाहर फेंक दें। घर में कभी भी जाले नहीं लगाने दें।

यह भी पढ़े :-  Google ट्रैक कर रहा है कि आप YouTube पर कौन से वीडियो देख रहे हैं; बंद करने के लिए करें ये काम

झाड़ू को घर में छिपाकर रखें

हर घर में झाड़ू होती है। हालांकि झाड़ू को देवी लक्ष्मी का प्रतीक भी माना जाता है। घर में मौजूद झाड़ू को रखने का तरीका भी वास्तु शास्त्र में बताया गया है। झाड़ू को हमेशा ऐसी जगह पर रखना चाहिए, जहां वह किसी को दिखाई न दे। झाड़ू को खड़ा नहीं रखना चाहिए। शास्त्रों के अनुसार शाम के समय कभी भी घर में झाडू नहीं लगाना चाहिए। घर में हमेशा अंदर से बाहर की तरफ झाड़ू लगाएं। घर के सदस्य जो वास्तु शास्त्र के इन उपायों का पालन नहीं करते हैं उन्हें आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ता है।

यह भी पढ़े:- अच्छी खबर! Hero Splendor के लिए आ गई इलेक्ट्रिक किट, पेट्रोल के दाम में होगी बचत, देखें कीमत

घर में कबूतर का घोंसला अशुभ

आपने अक्सर घरों में देखा होगा कि कबूतर अपना घोंसला बनाते हैं। वास्तु शास्त्र के अनुसार जिस घर में कबूतरों का घोंसला होता है उस घर में दरिद्रता आती है। खासकर अगर किसी घर में कबूतर का अंडा फूट जाए तो यह निकट भविष्य में आर्थिक संकट के आने का सूचक माना जाता है। ऐसे में ध्यान रखें कि कोई भी कबूतर आपके घर में कहीं भी अपना घोंसला न बना ले।
कांटेदार पौधे लगाने से बचें

घरों की सुंदरता बढ़ाने के लिए पेड़ लगाने की प्रथा तेजी से बढ़ी है। ऐसे में गमलों में या घर के बगीचे में पौधे लगाने चाहिए, लेकिन ध्यान रहे कि कांटेदार पौधे नहीं लगाने चाहिए। वास्तु शास्त्र के अनुसार कांटेदार पौधे होने से घर के सदस्यों के जीवन में आर्थिक परेशानी आती है। ऐसे पौधे लगाना या रखना जिनसे दूध निकलता है, उन्हें भी घर या आंगन में वर्जित माना जाता है।
नमी से बचें

यह भी पढ़े:-  Amazon के साथ कमाई का शानदार मौका, इन 35 शहरों में 8000 लोगों को देगा जॉब, यहां करें रजिस्ट्रेशन

अगर घर में नमी हो या पानी टपक रहा हो तो यह भी अशुभ होता है। जल को धन का प्रतीक माना जाता है। जिस घर की दीवारें नम होती हैं उस घर में लक्ष्मी का वास नहीं होता। साथ ही जिन घरों के नलों से पानी टपकता रहता है। वहां रहने वाले सदस्यों को भी जीवन में आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ता है।

यह भी पढ़े:- क्या आप भी चाहते हैं घर बैठे हर महीने मोटी रकम? तो फ्री में शुरू करें यह बिजनेस (business), जानिए कैसे शुरू करें 

Ashish Tiwarihttp://ainrajasthan.com
आवाज इंडिया न्यूज चैनल की शुरुआत 14 मई 2018 को श्री आशीष तिवारी द्वारा की गई थी। आवाज इंडिया न्यूज चैनल कम समय में देश में मुकाम हासिल कर चुका है। आज आवाज इन्डिया देश के 14 प्रदेशों में अपने 700 से ज्यादा सदस्यों के साथ बेहद जिम्मेदारी और निष्ठापूर्ण तरीके से कार्यरत है। जिन राज्यों में आवाज इंडिया न्यूज चैनल काम कर रहा है वह इस प्रकार हैं राजस्थान, बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, दिल्ली, पश्चिमी बंगाल, महाराष्ट्र, गुजरात, आंध्रप्रदेश, केरला, ओड़िशा और तेलंगाना। आवाज इंडिया न्यूज चैनल के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री आशीष तिवारी और डॉयरेक्टर श्रीमति सुरभि तिवारी हैं। श्री आशिष तिवारी ने राजस्थान यूनिवर्सिटी से समाजशास्त्र मे पोस्ट ग्रेजुएशन किया और पिछले 30 साल से न्यूज मीडिया इन्डस्ट्री से जुड़े हुए हैं। इस कार्यकाल में उन्हों ने देश की बड़ी बड़ी न्यूज एजेन्सीज और न्युज चैनल्स के साथ एक प्रभावी सदस्य की हैसियत से काम किया। अपने करियर के इस सफल और अदभुत तजुर्बे के आधार पर उन्होंने आवाज इंडिया न्यूज चैनल की नींव रखी और दो साल के कम समय में ही वह अपने चैनल के लिये न्यूज इन्डस्ट्री में एक अलग मकाम बनाने में कामयाब हुए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version