Thursday, April 25, 2024
a

HomeदेशWhatsApp पर एक साथ 50 लोग कर सकते हैं कॉल, जानिए प्रोसेस

WhatsApp पर एक साथ 50 लोग कर सकते हैं कॉल, जानिए प्रोसेस

WhatsApp पर एक साथ 50 लोग कर सकते हैं कॉल, जानिए प्रोसेस

आजकल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग और कॉलिंग ऐप का चलन है। सभी एक से बढ़कर एक सुविधाएं और सुविधाएं दे रहे हैं। WhatsApp के मैसेंजर रूम में भी वीडियो कॉलिंग की ऐसी सुविधा है, जिसमें एक साथ 50 से ज्यादा लोगों के साथ ग्रुप वीडियो कॉल की जा सकती है।

ये भी देखे :- नाव वाला 10 रुपए (rupee) का पुराना नोट है तो घर बैठे कमाएंगे 25000 रुपए, जानिए सबकुछ 

आजकल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग और कॉलिंग ऐप का चलन है। सभी एक से बढ़कर एक सुविधाएं और सुविधाएं दे रहे हैं। WhatsApp के मैसेंजर रूम में भी वीडियो कॉलिंग की ऐसी सुविधा है, जिसमें एक साथ 50 से ज्यादा लोगों के साथ ग्रुप वीडियो कॉल की जा सकती है। आइए जानते हैं इसकी विधि।

इसमें यूजर रूम बना सकता है जहां बड़े ग्रुप मैसेंजर एप का इस्तेमाल करके या मोबाइल या वेब ब्राउजर में मैसेंजर वेबसाइट खोलकर वीडियो चैट कर सकते हैं। उपयोगकर्ता WhatsApp में अपने संपर्कों और समूह चैट के लिए आमंत्रण लिंक भेज सकते हैं ताकि वे कमरे में शामिल हो सकें। इस फीचर की सबसे खास बात यह है कि यूजर्स ग्रुप वीडियो कॉल्स को लिंक के जरिए ही जोड़ सकते हैं, भले ही उनके पास फेसबुक अकाउंट या मैसेंजर एप न हो।

ये भी देखे :-  28 पत्नियों, 35 बच्चों और 126 पोते-पोतियों के सामने आदमी ने 37वीं बार की शादी – देखें Viral Video

इस तरह प्रयोग करें

-व्हाट्सएप वेब या डेस्कटॉप खोलें

– उस चैट पर जाएं जिसे आप वीडियो कॉल के लिए चुनना चाहते हैं
-स्क्रीन पर अटैचमेंट आइकन पर टैप करें
– अटैचमेंट आइकन पर क्लिक करने पर आपको डॉक्यूमेंट, कैमरा, गैलरी, ऑडियो, पेमेंट और रूम जैसे कई विकल्प दिखाई देंगे
-आपको ‘रूम्स’ पर क्लिक करना है
‘रूम्स’ पर क्लिक करने पर आपको रूम बनाने के लिए मैसेंजर में जारी रखने का विकल्प दिखाई देगा
आप ‘Continue in Messenger’ विकल्प पर क्लिक करें।
उसके बाद आप इस सुविधा का उपयोग कर सकते हैं।

ये भी देखे :- Viral Video:-  प्यासे हाथी ने पानी पीने के लिए लगाया गजब का जुगाड़, अपनी सूंड से हैंडपंप खींचकर बुझाई प्यास 

इससे अब WhatsApp पर मैसेज भेजना काफी आसान हो जाएगा। फास्ट प्लेबैक फीचर के जरिए यूजर्स वॉयस मैसेज के लिए प्लेबैक स्पीड सेटिंग बदल सकते हैं। इसके जरिए अपनी आवाज की पिच बदले बिना प्लेबैक स्पीड को 2 गुना तक बढ़ाया जा सकता है।

ये भी देखे :- पैदा होते ही viral हुई बच्चे की फोटो, आईपीएस बोले- ‘जब पता हो तो लॉकडाउन में रहना है और बिना पढ़ाई के पास करना है’

Ashish Tiwari
Ashish Tiwarihttp://ainrajasthan.com
आवाज इंडिया न्यूज चैनल की शुरुआत 14 मई 2018 को श्री आशीष तिवारी द्वारा की गई थी। आवाज इंडिया न्यूज चैनल कम समय में देश में मुकाम हासिल कर चुका है। आज आवाज इन्डिया देश के 14 प्रदेशों में अपने 700 से ज्यादा सदस्यों के साथ बेहद जिम्मेदारी और निष्ठापूर्ण तरीके से कार्यरत है। जिन राज्यों में आवाज इंडिया न्यूज चैनल काम कर रहा है वह इस प्रकार हैं राजस्थान, बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, दिल्ली, पश्चिमी बंगाल, महाराष्ट्र, गुजरात, आंध्रप्रदेश, केरला, ओड़िशा और तेलंगाना। आवाज इंडिया न्यूज चैनल के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री आशीष तिवारी और डॉयरेक्टर श्रीमति सुरभि तिवारी हैं। श्री आशिष तिवारी ने राजस्थान यूनिवर्सिटी से समाजशास्त्र मे पोस्ट ग्रेजुएशन किया और पिछले 30 साल से न्यूज मीडिया इन्डस्ट्री से जुड़े हुए हैं। इस कार्यकाल में उन्हों ने देश की बड़ी बड़ी न्यूज एजेन्सीज और न्युज चैनल्स के साथ एक प्रभावी सदस्य की हैसियत से काम किया। अपने करियर के इस सफल और अदभुत तजुर्बे के आधार पर उन्होंने आवाज इंडिया न्यूज चैनल की नींव रखी और दो साल के कम समय में ही वह अपने चैनल के लिये न्यूज इन्डस्ट्री में एक अलग मकाम बनाने में कामयाब हुए हैं।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments