यूपी चुनाव के प्रचार के लिए अयोध्या पहुंचने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने स्वर्गीय भारत रत्न लता मंगेशकर के नाम पर एक चौराहे का नाम रखने की घोषणा(yogi modi tribute) की. उन्होंने इसे भारत की महान सिंगर के लिए सच्ची श्रद्धांजलि (yogi modi tribute)बताया.
सीएम योगी ने लता के लिए यह उनकी सरकार का संकल्प बताया और कहा कि इसे वे जरूर पूरा करेंगे. वे अयोध्या की धरती से लता मंगेशकर को पूरा सम्मान देंगे. सीएम योगी के इस ऐलान के बाद पीएम मोदी ने भी उनके इस फैसले की जमकर तारीफ की. मोदी ने कहा कि जब भी लोग भविष्य में राम मंदिर देखने आएंगे, तब सभी लता मंगेशकर जी के भजन को भी याद किया करेंगे. ये सभी के लिए गर्व की अनुभूति रहेगी.
लता मंगेशकर के देहांत के बाद उन को बड़ा सम्मान मुंबई में भी दिया जा रहा है. महाराष्ट्र सरकार ने तय किया है कि मुंबई यूनिवर्सिटी के कलीना कैंपस में लता मंगेशकर के नाम पर एक म्यूजिक अकादमी की स्थापना की जाएगी. जिसके लिए सरकार 1200 करोड़ खर्च करेगी. आपको बता दें कि दीदी लंबे समय से बीमार चल ही थीं और मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में एडमिट थी. लेकिन फिर निधन से एक दिन पहले रात में उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ी और उन्हें वेंटिलेटर पर रखना पड़ा.
6 फरवरी को लता मंगेशकर ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया था. मुंबई के शिवाजी पार्क में पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया. फिल्मी जगत के सितारों से लेकर राजनेताओं तक, सभी ने उन्हें श्रद्धांजि दी.
यह भी पढ़ें : Bindani Song Release: सपना चौधरी के जबरदस्त ठुमकों पर लट्टू हुए फैंस