Friday, November 22, 2024
a

Homeटेक ज्ञानWhatsapp Payment: Google Pay की तरह अब WhatsApp भी देगा पेमेंट पर...

Whatsapp Payment: Google Pay की तरह अब WhatsApp भी देगा पेमेंट पर कैशबैक, जानिए पूरा ऑफर

Whatsapp Payment : Google Pay की तरह अब WhatsApp भी देगा पेमेंट पर कैशबैक, जानिए पूरा ऑफर

कंपनी को उम्मीद है कि कैशबैक प्रोग्राम नए ग्राहकों को आकर्षित करने में काफी मदद करेगा, खासकर भारत में। आपको बता दें कि WhatsApp Pay भी अन्य सभी ऐप्स की तरह UPI पर काम करता है।

अगर आप भी WhatsApp का इस्तेमाल करते हैं तो आपने देखा होगा कि पिछले एक हफ्ते से WhatsApp चैट में सबसे ऊपर पेमेंट सेटअप का नोटिफिकेशन दे रहा है. यह नोटिफिकेशन iOS और Android दोनों यूजर्स के लिए दृश्यमान है। हालांकि व्हाट्सएप का पेमेंट सिस्टम काफी पहले लॉन्च हो चुका है लेकिन अभी तक इसे लोकप्रियता नहीं मिली है। WhatsApp Pay ने भी Google Pay, PhonePe, Paytm जैसे अन्य डिजिटल भुगतान ऐप की तरह लोकप्रियता हासिल नहीं की है। अब WhatsApp Pay को भारत में लोकप्रिय बनाने के लिए कंपनी ने कैशबैक प्रोग्राम शुरू किया है। आइए जानते हैं इसके बारे में.

ये भी देखे :- Google और Apple ने 8 लाख से ज्यादा खतरनाक ऐप्स को किया बैन, अपने फोन से तुरंत करें डिलीट

WhatsApp के फीचर्स को ट्रैक करने वाली साइट WaBetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी WhatsApp Pay के लिए कैशबैक प्रोग्राम लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। कंपनी को उम्मीद है कि कैशबैक प्रोग्राम नए ग्राहकों को आकर्षित करने में काफी मददगार साबित होगा, खासकर भारत में। आपको बता दें कि WhatsApp Pay भी अन्य सभी ऐप्स की तरह UPI पर काम करता है।

WABetaInfo के मुताबिक, नए कैशबैक फीचर की अभी टेस्टिंग चल रही है। इस साइट ने एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है। इस स्क्रीनशॉट में ‘अपने अगले भुगतान पर कैशबैक प्राप्त करें’ और ‘शुरू करने के लिए टैप करें’ संदेश के साथ शीर्ष पर एक उपहार आइकन भी देखा जा सकता है। इस कैशबैक प्रोग्राम के तहत ग्राहकों को वॉट्सऐप के जरिए पेमेंट करने पर 10 रुपये का कैशबैक मिलेगा, हालांकि यह हर पेमेंट पर मिलेगा या पहली बार इस बारे में कोई पुख्ता जानकारी नहीं है।

ये भी देखे :- December 2021 में WagonR की नई पीढ़ी की शुरुआत – अपडेटेड डिज़ाइन, बेहतर प्रदर्शन

आपको बता दें कि व्हाट्सएप प्राइवेसी सेटिंग को लेकर भी एक ऐसे फीचर पर काम कर रहा है, जिसका आपको ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया को बेसब्री से इंतजार था। व्हाट्सएप लास्ट सीन, प्रोफाइल फोटो और अबाउट को लेकर एक नया अपडेट जारी करने वाला है। बीटा वर्जन पर नए फीचर की टेस्टिंग की जा रही है।

नए अपडेट के बाद यूजर्स खुद तय कर पाएंगे कि कौन से लोग अपनी लास्ट सीन, प्रोफाइल फोटो और उनके बारे में देख पाएंगे और कौन नहीं। सीधे शब्दों में कहें तो आप इसकी सेटिंग्स को वैसे ही सेट कर पाएंगे जैसे आप इस समय अपने स्टेटस की सेटिंग करते हैं।

ये भी देखे :- EPFO : PF खाताधारकों ने किया बल्लेबाजी, दिवाली से पहले खाते में आ जाएगी बड़ी रकम, जानिए सबकुछ

Ashish Tiwari
Ashish Tiwarihttp://ainrajasthan.com
आवाज इंडिया न्यूज चैनल की शुरुआत 14 मई 2018 को श्री आशीष तिवारी द्वारा की गई थी। आवाज इंडिया न्यूज चैनल कम समय में देश में मुकाम हासिल कर चुका है। आज आवाज इन्डिया देश के 14 प्रदेशों में अपने 700 से ज्यादा सदस्यों के साथ बेहद जिम्मेदारी और निष्ठापूर्ण तरीके से कार्यरत है। जिन राज्यों में आवाज इंडिया न्यूज चैनल काम कर रहा है वह इस प्रकार हैं राजस्थान, बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, दिल्ली, पश्चिमी बंगाल, महाराष्ट्र, गुजरात, आंध्रप्रदेश, केरला, ओड़िशा और तेलंगाना। आवाज इंडिया न्यूज चैनल के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री आशीष तिवारी और डॉयरेक्टर श्रीमति सुरभि तिवारी हैं। श्री आशिष तिवारी ने राजस्थान यूनिवर्सिटी से समाजशास्त्र मे पोस्ट ग्रेजुएशन किया और पिछले 30 साल से न्यूज मीडिया इन्डस्ट्री से जुड़े हुए हैं। इस कार्यकाल में उन्हों ने देश की बड़ी बड़ी न्यूज एजेन्सीज और न्युज चैनल्स के साथ एक प्रभावी सदस्य की हैसियत से काम किया। अपने करियर के इस सफल और अदभुत तजुर्बे के आधार पर उन्होंने आवाज इंडिया न्यूज चैनल की नींव रखी और दो साल के कम समय में ही वह अपने चैनल के लिये न्यूज इन्डस्ट्री में एक अलग मकाम बनाने में कामयाब हुए हैं।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments