यूक्रेन पर रूस के हमलों का आज तीसरा दिन है। यूक्रेन के राष्ट्रपति वलादिमीर जेलेंस्की (vladimir zelensky) ने राजधानी कीव से एक और वीडियो जारी किया है। वीडियो में जेलेंस्की ने नागरिकों से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है। उन्होंने दोहराया है कि वो यूक्रेन छोड़कर कहीं नहीं जा रहे। ना ही उन्होंने अपनी सेना को सरेंडर करने का कोई ऑर्डर दे रहे हैं। यह वीडियो भारतीय समय के अनुसार सुबह 11 बजकर 27 मिनट पर पोस्ट किए गए हैं। इससे पहले भी जेलेंस्की (vladimir zelensky) ने राजधानी कीव से एक वीडियो संदेश में कीव में डटे होने की बात कही थी। वीडियो में जेलेंस्की ने यूक्रेनी नेतृत्व और संसद के कीव में बने रहने की घोषणा की थी।
उधर, यूक्रेन की राजधानी कीव में रूस के लगातार हो रहे हमलों से अब तक हजारों लोगों की मौत हो चुकी है। बड़ी संख्या में लोग अंडरग्राउंड शेल्टर में डरे-सहमे बैठे हैं। इसी बीच खबरें आ रही थीं कि यूक्रेन के राष्ट्रपति देश को युद्ध में छोड़कर भाग गए हैं। जेलेंस्की ने यह वीडियो जारी कर ऐसी खबरों को अफवाह बताया है। द्ध शुरू होने के बाद यूक्रेन के राष्ट्रपति का यह दूसरा वीडियो है।
“The president is here.” President Volodymyr Zelensky of Ukraine posted a video on social media
इससे पहले जेलेंस्की ने एक वीडियो जारी कर भावुक अपील की थी। जेलेंस्की ने कहा, ‘मैं, मेरा परिवार और मेरे बच्चे सभी यूक्रेन में हैं। वे गद्दार नहीं हैं, वे यूक्रेन के नागरिक हैं। यूक्रेन के राष्ट्रपति ने कहा कि मुझे पता चला है कि रूस का पहला टारगेट मैं हूं, वहीं मेरा परिवार उनका दूसरा टारगेट है।’ वोलोडिमिर जेलेंस्की ने कहा कि रूस उन्हें खत्म कर यूक्रेन को राजनीतिक रूप से बर्बाद करना चाहता है। फिलहाल रूस यूक्रेन की राजधानी कीव को घेरने की कोशिश में है।