UP Elections 2022 के लिए समाजवादी पार्टी ने सोमवार को अपने प्रत्याशियों की एक और लिस्ट जारी कर दी है. इस दौरान सपा ने 24 कैंडिडेट का ऐलान कर दिया है. सपा ने UP Elections 2022 में सीएम योगी के खिलाफ भी प्रत्याशी दे दिया है. सीएम योगी के खिलाफ गोरखपुर नगर से सभावती शुक्ला को टिकट दिया गया है. वहीं पार्टी ने प्रतापगढ़ विधानसभा सीट से सौरभ सिंह, RK वर्मा को टिकट दिया है. इलाहाबाद की फाफामऊ सीट से अंसार अहमद और गोंडा की मेमनौन सीट से नंदिता शुक्ला को उम्मीदवार बनाया है। वहीं तरबगंज विधानसभा सीट से राम भजन चौबे को प्रत्याशी बनाया गया है।
मुबारकपुर सीट से लड़ेंगे अखिलेश
सपा ने आजमगढ़ की मुबारकपुर सीट से अखिलेश यादव नाम के दूसरे कैंडिडेट को टिकट दिया है. अखिलेश यादव सपा के जिलाध्यक्ष रहे हैं और पहले भी मुबारकपुर से उतरे हैं। शुरुआत में सपा प्रमुख अखिलेश यादव के मुबारकपुर से भी लड़ने की सूचना आई थी। नई सूची में पूर्वांचल के जिलों की सीटों का ऐलान किया गया है।
समाजवादी पार्टी (सपा) के 24 प्रत्याशियों की नई लिस्ट जारी
कौन हैं सभावती शुक्ला
सपा ने गोरखपुर शहर विधानसभा सीट से सभावती शुक्ला को उम्मीदवार बनाया है। हाल में ही सुभावती और उनके बेटा समाजवादी पार्टी में शामिल हुई हैं। सुभावती शुक्ला बीजेपी नेता उपेंद्र शुक्ला की पत्नी हैं। साल 2020 में उपेंद्र शुक्ला की मृत्यु हो गई। 2017 में जब योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री बने तो गोरखपुर लोकसभा सीट खाली हो गई थी, तब सीएम योगी के करीबी रहे उपेंद्र शुक्ला को ही लोकसभा उपचुनाव में इस सीट से लड़ाया गया था। लेकिन वह चुनाव हार गए। उनकी मृत्यु के बाद परिवार ने आरोप लगाया था कि बीजेपी के कर्मठ कार्यकर्ता होने के बावजूद परिवार की अनदेखी की गई। 2019 के लोकसभा चुनाव में रवि किशन शुक्ल को टिकट दे दिया गया था।
यह भी पढ़ें: डॉन दाऊद इब्राहिम को पकड़ने का नया प्लान तैयार