Home टेक ज्ञान उदयपुर: शिक्षक ने WhatsApp पर डाला पाकिस्तान की जीत का स्टेटस, स्कूल ने निष्काषित कर दिया

उदयपुर: शिक्षक ने WhatsApp पर डाला पाकिस्तान की जीत का स्टेटस, स्कूल ने निष्काषित कर दिया

0
उदयपुर: शिक्षक ने WhatsApp पर डाला पाकिस्तान की जीत का स्टेटस, स्कूल ने निष्काषित कर दिया
File Photo by Google

उदयपुर: शिक्षक ने WhatsApp पर डाला पाकिस्तान की जीत का स्टेटस, स्कूल ने निष्काषित कर दिया

राजस्थान की एक शिक्षिका ने टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की जीत पर खुशी जाहिर की और हम-जीत जैसे स्टेटस अपलोड कर दिए और हम उसके WhatsApp पर जीत गए और स्कूल से निकाल दिया गया।

रविवार को हुए भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच में टीम इंडिया की हार से जहां पूरा देश दुखी है, वहीं उदयपुर में एक स्कूल टीचर भारत की हार से बेहद खुश नजर आया. इतना ही नहीं एक निजी स्कूल के इस शिक्षक ने पाकिस्तान का मैच जीतने के बाद पाकिस्तानी खिलाड़ियों की फोटो के साथ व्हाट्सएप पर ‘वी-वोन’ और ‘हम जीत गए’ जैसे स्टेटस अपलोड किए।

यह भी पढ़े:- WhatsApp Status के लिए जल्द आ रहा Undo का बटन, जानिए क्या होगा नया

उदयपुर के खेलगांव स्थित नीरजा मोदी स्कूल की शिक्षिका नफीसा अटारी ने रविवार को पाकिस्तान के समर्थन में भारत-पाकिस्तान मैच के बाद पाकिस्तान की जीत पर ‘हम-वोन’ और ‘हम जीत गए’ जैसे बयान दिए।

माता-पिता में से एक ने जैसे ही यह स्टेटस देखा, तुरंत मैडम से पूछा कि क्या आप पाकिस्तान का समर्थन करती हैं? इस पर मैडम ने भी अपने जवाब में हां कह दी। नीरजा मोदी स्कूल टीचर के पाकिस्तान को समर्थन देने की बात ने पूरे उदयपुर में आक्रोश का माहौल पैदा कर दिया।

इस घटना के बाद एक बड़ा सवाल यह उठता है कि जो शिक्षिका सोशल मीडिया पर पाकिस्तान का समर्थन करने के बारे में खुलकर लिख सकती है, वह क्लास रूम में बच्चों को क्या शिक्षा देगी. हालांकि इस पूरे मामले पर शिक्षक ने मजाक में ही स्टेटस अपलोड करने की बात कही है.

स्कूल की मैडम का स्क्रीन शॉट सोशल मीडिया पर वायरल होते ही लोगों में काफी आक्रोश देखने को मिला. वहीं, स्कूल प्रबंधन ने भी आरोपी शिक्षक को तत्काल स्कूल से निष्कासित कर दिया.

यह भी पढ़े:- 1 नवंबर से नहीं चलेगा WhatsApp! यूजर्स को होगी परेशानी

Previous article WhatsApp Status के लिए जल्द आ रहा Undo का बटन, जानिए क्या होगा नया
Next article Amazon Festival Sale: इस दिवाली अपने पुराने फोन को बदलें और Amazon से बेस्ट कैमरा वाला Samsung Galaxy A52s 5G खरीदें, 20 हजार तक का डिस्काउंट
आवाज इंडिया न्यूज चैनल की शुरुआत 14 मई 2018 को श्री आशीष तिवारी द्वारा की गई थी। आवाज इंडिया न्यूज चैनल कम समय में देश में मुकाम हासिल कर चुका है। आज आवाज इन्डिया देश के 14 प्रदेशों में अपने 700 से ज्यादा सदस्यों के साथ बेहद जिम्मेदारी और निष्ठापूर्ण तरीके से कार्यरत है। जिन राज्यों में आवाज इंडिया न्यूज चैनल काम कर रहा है वह इस प्रकार हैं राजस्थान, बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, दिल्ली, पश्चिमी बंगाल, महाराष्ट्र, गुजरात, आंध्रप्रदेश, केरला, ओड़िशा और तेलंगाना। आवाज इंडिया न्यूज चैनल के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री आशीष तिवारी और डॉयरेक्टर श्रीमति सुरभि तिवारी हैं। श्री आशिष तिवारी ने राजस्थान यूनिवर्सिटी से समाजशास्त्र मे पोस्ट ग्रेजुएशन किया और पिछले 30 साल से न्यूज मीडिया इन्डस्ट्री से जुड़े हुए हैं। इस कार्यकाल में उन्हों ने देश की बड़ी बड़ी न्यूज एजेन्सीज और न्युज चैनल्स के साथ एक प्रभावी सदस्य की हैसियत से काम किया। अपने करियर के इस सफल और अदभुत तजुर्बे के आधार पर उन्होंने आवाज इंडिया न्यूज चैनल की नींव रखी और दो साल के कम समय में ही वह अपने चैनल के लिये न्यूज इन्डस्ट्री में एक अलग मकाम बनाने में कामयाब हुए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here