Friday, November 22, 2024
a

Homeराज्य शहरनीमच में Journalist पर जानलेवा हमला करने पर गुंडों के खिलाफ हो...

नीमच में Journalist पर जानलेवा हमला करने पर गुंडों के खिलाफ हो कठोर कार्रवाही

छोटीसादड़ी उपखंड Journalist संघ के पदाधिकारियों ने सौंपा राष्ट्रपति के नाम तहसीलदार को ज्ञापन

न्यूज़ डेस्क :- पत्रकारों के ऊपर आए दिन होने वाले जानलेवा हमले को लेकर पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने को लेकर शुक्रवार को उपखण्ड पत्रकार संघ के अध्यक्ष कैलाशचन्द शर्मा के नेतृत्व में पदाधिकारियों ने राष्ट्रपति के नाम तहसीलदार सुंदरलाल को ज्ञापन सौंपा।

जिसमे बताया गया कि पूरे देश एवं राजस्थान,मध्यप्रदेश में सता के सरंक्षण में पल रहे भूमाफिया एवं अवैध खनन माफिया एवं तस्करो द्वारा पत्रकारों के ऊपर आए दिन जानलेवा हमला किए जा रहे हैं। जिससे लोकतंत्र का चौथा स्तंभ पूरे देश में खतरे में चल रहा है।

अभी कुछ दिनों पूर्व सीमावर्ती नीमच (मध्यप्रदेश) में देर रात पत्रकार विष्णु मीणा का अपहरण कर उसके ऊपर जानलेवा हमला करते हुए पत्रकार को अधमरा हाइवे पर छोड़ कर भाग गए थे। इस तरह से आये दिन छोटे छोटे कस्बो ओर शहरों में पत्रकारों के ऊपर जानलेवा हमला होने से पत्रकारों में भारी रोष व्याप्त है।

यह भी देखे :- PM Modi ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर संबोधित किया: मुख्य विशेषताएं

जब देश का चौथा स्तम्भ ही सुरक्षित नही रहेगा तो आमजन को कैसे सुरक्षा मिल पाएगी। ज्ञापन में यह भी बताया गया कि यह घटना केवल लोकतंत्र के चौथे स्तंभ को ही नहीं बल्कि कानून व्यवस्था के लिए भी जिम्मेदार पुलिस प्रशासन को चुनौती है।

Journalist
file photo

अपराधी बेखौफ होकर शहर में बिना नंबर के वाहन से आते हैं और पत्रकार के साथ गंभीर वारदात को अंजाम देकर चले जाते हैं। इससे स्पष्ट है कि गश्त चौकसी और चेकिंग सिर्फ औपचारिकता है। इस घटना के पीछे कथित रूप से तस्करों की भूमिका भी चर्चा हो रही है।

जब एक पत्रकार के साथ ऐसी घटना की जाती है,तो आम नागरिकों की सुरक्षा की कैसे होती होगी?। संघ के पदाधिकारियों ने घटना की जड़ तक की जांच करने और दोषियों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई की करने की मांग की। ताकि कानून व्यवस्था और पुलिस प्रशासन के प्रति पत्रकार जगत ही नहीं आम जनता का भरोसा कायम रहे।

इस मामले में 3 दिन के भीतर ठोस कार्रवाई नही की गई तो छोटीसादड़ी उपखंड पत्रकार संघ आंदोलन के लिए मजबूर होगा। ज्ञापन देने में संरक्षक अनिल शर्मा, अध्यक्ष कैलाशचंद शर्मा, उपाध्यक्ष ललित औदीच्य, रमेश टांक, कोषाध्यक्ष रोहित रेगर, महामंत्री रोहित शर्मा, सचिव शैलेंद्र सिंह यादव, मंत्री पारस जणवा, कमलेश पाटीदार, कानूनी सलाहकार संजय खिमेसरा,सचिव ललित जोशी, मीडिया प्रभारी मुकेश कुमार मेघवाल,प्रहलाद जणवा, किशन जणवा, दिनेश राव, राजेंद्र चतुर्वेदी आदि मौजूद रहे।

Ashish Tiwari
Ashish Tiwarihttp://ainrajasthan.com
आवाज इंडिया न्यूज चैनल की शुरुआत 14 मई 2018 को श्री आशीष तिवारी द्वारा की गई थी। आवाज इंडिया न्यूज चैनल कम समय में देश में मुकाम हासिल कर चुका है। आज आवाज इन्डिया देश के 14 प्रदेशों में अपने 700 से ज्यादा सदस्यों के साथ बेहद जिम्मेदारी और निष्ठापूर्ण तरीके से कार्यरत है। जिन राज्यों में आवाज इंडिया न्यूज चैनल काम कर रहा है वह इस प्रकार हैं राजस्थान, बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, दिल्ली, पश्चिमी बंगाल, महाराष्ट्र, गुजरात, आंध्रप्रदेश, केरला, ओड़िशा और तेलंगाना। आवाज इंडिया न्यूज चैनल के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री आशीष तिवारी और डॉयरेक्टर श्रीमति सुरभि तिवारी हैं। श्री आशिष तिवारी ने राजस्थान यूनिवर्सिटी से समाजशास्त्र मे पोस्ट ग्रेजुएशन किया और पिछले 30 साल से न्यूज मीडिया इन्डस्ट्री से जुड़े हुए हैं। इस कार्यकाल में उन्हों ने देश की बड़ी बड़ी न्यूज एजेन्सीज और न्युज चैनल्स के साथ एक प्रभावी सदस्य की हैसियत से काम किया। अपने करियर के इस सफल और अदभुत तजुर्बे के आधार पर उन्होंने आवाज इंडिया न्यूज चैनल की नींव रखी और दो साल के कम समय में ही वह अपने चैनल के लिये न्यूज इन्डस्ट्री में एक अलग मकाम बनाने में कामयाब हुए हैं।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments