नगर पंचायत बरनाहल में सपा प्रत्यासी ने आदर्श Code of Conduct आचार संहिता की उड़ाई धज्जियां
प्रत्यासी संग सैकड़ों की संख्या में चुनाव प्रचार को समर्थक
निर्वाचन आयोग के कड़े निर्देश है के चुनाव के दौरान Code of Conduct आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी निर्वाचन आयोग ने चुनाव मैदान में उतरे सभी प्रत्याशियों को नामांकन के बाद आधा कर दिया था के किसी भी प्रत्याशी के द्वारा Code of Conduct आचार संहिता का उल्लंघन किया गया तो उन्हें कानूनी कार्रवाई का भी सामना करना पड़ेगा पूरे उत्तर प्रदेश में निर्वाचन आयोग द्वारा दी गई तारीख के अनुसार पूरे उत्तर प्रदेश में आदर्श आचार संहिता के साथ ही धारा 144 लागू की गई है।
जिसमें निर्वाचन आयोग के द्वारा जारी की गई गाइडलाइन में सौ फीसदी पालन करने के निर्देश दिए गए हैं। लेकिन इसके बाबजूद भी निकाय चुनाव के प्रत्यासी धज्जियां उड़ाने से बाज नहीं आ रहे हैं।
ऐसा ही मामला जनपद मैनपुरी की नगर पंचायत बरनाहल में देखने को मिला। जहां समाजवादी पार्टी से चुनाव लड़ रही चेयरमैन प्रत्यासी स्वेता राठी ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ रोड पर जुलूस निकालते हुए चुनाव प्रचार कर लगातार किया जा रहा है। जिससे सीधे तौर पर उक्त प्रत्यासी के आदर्श Code of Conduct आचार संहिता का उल्लंघन तो किया ही गया। जिसके साथ ही धारा 144 की भी जमकर धज्जियां उड़ाई गई।
7 साल से 15 साल तक के नाबालिक बच्चे भी मांग रहे हैं वोट रैली में है शामिल वही देखने वाली बात है कि समाजवादी पार्टी से बर्नाल चेयरमैन पद पर चुनाव मैदान में उतरी श्वेता राठी के समर्थन में 7 साल से लेकर 15 साल तक के नाबालिक बच्चे भी वोट मांगने का काम कर रहे थे जिन्हें ना तो कपड़े पहनने का सहूर था ना ही वोट मांगने का बस मात्र केवल यह बच्चे नारे और होहो करने में लगे हुए थे |
आखिर कस्बे में क्या दिखाना चाह रही है चेयरमैन प्रत्याशी श्वेता राठी कस्बे में बिना परमिशन के आए दिन लगातार सैकड़ों समर्थकों के साथ जुलूस निकालकर मतदाताओं से वोट मांगने की अपील करने वाली श्वेता राठी आखिर अपने आपको क्या दर्शनाचा रही है कि उनके साथ भीड़ है या नहीं क्या वाकई में 7 साल से लेकर 15 साल के बच्चे मतदान कर सकेंगे क्या इस भीड़ का चुनाव के दौरान कोई लाभ मिल सकेगा |
बिना परमीशन के निकाली जा रही थी रैली
वहीं रैली निकाल रही सपा पार्टी से घोषित चेयरमैन प्रत्यासी स्वेता राठी से परिधि समाचार के द्वारा पूंछा गया कि आपके द्वारा इतने लोगों के साथ वोट मांगे जा रहे हैं, क्या आपके पास इसकी परमीशन है। जिसपर प्रत्यासी पति के द्वारा कहा गया कि मेरे पास परमीशन है।
लेकिन वह मीडिया के पूछे जाने पर वह परमिशन नहीं दिखा सके और उन्होंने साफ तौर से इंकार किया कि मीडिया को परमिशन दिखाना उचित नहीं आखिर कौन होते हो तुम और मिशन के बारे में पूछने वाले
थाना प्रभारी ने कहा किसी प्रत्यासी की नहीं है परमीशन
वहीं जब इस मामले में थाना प्रभारी सुखवीर सिंह से बात की गई तो उनके द्वारा बताया गया कि किसी भी प्रत्यासी के पास जुलूस निकालने की परमीशन नहीं है। यदि किसी प्रत्यासी के द्वारा आदर्श आचार संहिता और धारा 144 का उल्लंघन किया जा रहा है, तो अभी पुलिस को भेजकर दिखाते हैं।
क्या बोले जिला निर्वाचन अधिकारी
Code of Conduct वहीं इस मामले में जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह ने बताया कि निकाय चुनाव को लेकर सभी राजनैतिक दलों, प्रत्यासियों और उम्मीदवारों को आदर्श आचार संहिता व धारा 144 का सौ फीसदी अनुपालन करने के निर्देश दिए गए हैं। यदि किसी प्रत्यासी के द्वारा आदर्श आचार संहिता और धारा 144 का उल्लंघन किया जाएगा तो उसके विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही की जाएगी।
सत्य आपके सामने
अनिल शाक्य
यह भी पढ़े:- PNB अपने लाखों ग्राहकों को सचेत किया! इस गलती को भूलकर भी न करें, बड़ा नुकसान होगा
यह भी पढ़े:- सिर्फ 3 लाख के बजट में यहां मिलेगी Hyundai i20, लोन के साथ गारंटी और वारंटी प्लान
यह भी पढ़े:- Bolero का नया अवतार देगा स्कॉर्पियो को कड़ी टक्कर, दमदार फीचर्स के साथ जल्द होने वाली है लॉन्च
यह भी पढ़े:- Mahindra Thar : पैनोरमिक सनरूफ के साथ भारत की पहली थार
यह भी पढ़िए | भारत में लॉन्च Jeep Meridian SUV, मिलेंगे कई शानदार फीचर्स
यह भी पढ़े :- जबरदस्त अंदाज में होगी नई Mahindra Scorpio की एंट्री, इसी महीने लॉन्च होगी SUV
यह भी पढ़े:- 32 km/kg तक का शानदार माइलेज देती है ये शानदार CNG कारें, कीमत है 6 लाख रुपए से कम
यह भी पढ़े:- Maruti Alto 800 कार सिर्फ 50000 रुपये में घर ले जाये , जानिए कहां से और कैसे
यह भी पढ़े:- आसान ईएमआई के साथ 1.9 लाख रुपये में Maruti Swift खरीदें, 7 दिन की मनी बैक गारंटी
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए –
आवाज़ इंडिया न्यूज़ के समाचार ग्रुप Whatsapp से जुड़े
आवाज़ इंडिया न्यूज़ के समाचार ग्रुप Telegram से जुड़े
आवाज़ इंडिया न्यूज़ के समाचार ग्रुप Instagram से जुड़े
आवाज़ इंडिया न्यूज़ के समाचार ग्रुप Youtube से जुड़े
आवाज़ इंडिया न्यूज़ के समाचार ग्रुप को Twitter पर फॉलो करें
आवाज़ इंडिया न्यूज़ के समाचार ग्रुप Facebook से जुड़े
आवाज़ इंडिया न्यूज़ के समाचार ग्रुप ShareChat पर फॉलो करें
आवाज़ इंडिया न्यूज़ के समाचार ग्रुप Daily Hunt पर फॉलो करें
आवाज़ इंडिया न्यूज़ के समाचार ग्रुप Koo पर फॉलो करें