Whatsapp पर वॉयस मैसेज भेजें? बदलने जा रहा है रिकॉर्डिंग का तरीका, पहले से आसान होगा
पॉपुलर मैसेजिंग ऐप WhatsApp अपने वॉयस मैसेज फीचर में सुधार करने जा रहा है। एक बार नया फीचर आने के बाद व्हाट्सएप पर वॉयस मैसेज भेजने वालों के लिए यह और आसान हो जाएगा। अब तक आप लंबी बात कहने के लिए ढेर सारे वॉयस नोट्स भेजते होंगे, जबकि नया फीचर आने के बाद आप अपनी पूरी बात एक ही वॉयस मैसेज में कह पाएंगे।
दरअसल, कंपनी अब वॉट्सऐप में वॉयस रिकॉर्डिंग को पॉज करने की सुविधा जोड़ने जा रही है। WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी एक नए फीचर पर काम कर रही है। इसके तहत यूजर्स ऑडियो मैसेज रिकॉर्ड करते समय पॉज और री-रिकॉर्ड कर सकेंगे। फिलहाल अगर आप किसी व्हाट्सएप कॉन्टैक्ट को वॉयस मैसेज भेजना चाहते हैं, तो आपको बिना रुके पूरी रिकॉर्डिंग करनी होगी। रिकॉर्डिंग रोकने के लिए वर्तमान में कोई सुविधा नहीं है।
यह भी पढ़े:- MG के नए अवतार ने जीता सबका दिल, यह Electric Car एक बार चार्ज करने पर चलेगी 440km
वॉयस मैसेज स्पीड कंट्रोल करें
आपको बता दें कि व्हाट्सएप ने कुछ समय पहले वॉयस मैसेज फीचर में स्पीड कंट्रोल को जोड़ा था। नए फीचर के जरिए आप वॉट्सऐप पर मिले वॉयस मैसेज को तीन अलग-अलग स्पीड से सुन सकते हैं। यूजर्स को 1x, 1.5x और 2x (यानी सामान्य, 1.5x तेज और 2x तेज) स्पीड के विकल्प मिलने लगे हैं। पहले आप केवल सामान्य गति से ही वॉयस मैसेज सुन सकते थे। ऐसे में लंबी आवाज वाले नोट को सुनने में ज्यादा समय लगता था।
ये भी देखे :- अब WhatsApp पर कोई नहीं कर पाएगा आपकी जासूसी, नए फीचर ने यूजर्स को किया चौका, कहा- वाह! वह मज़ेदार था
संदेश प्रतिक्रिया सुविधा आ रही है
इसके अलावा WhatsApp एक नए मैसेज रिएक्शन फीचर पर भी काम कर रहा है। इस तरह के फीचर हम फेसबुक मैसेंजर और इंस्टाग्राम पर पहले ही देख चुके हैं। अब यह व्हाट्सएप पर भी आने वाला है। इसके जरिए आप चैट में आने वाले मैसेज पर अपनी पसंद के इमोजी के जरिए रिएक्ट कर पाएंगे। यह फीचर ग्रुप चैट के लिए भी उपलब्ध होगा।
ये भी देखे :- जानिए गंगा (Ganges) नदी की उत्पत्ति कहां से हुई और इससे जुड़े कुछ तथ्य