Home Uncategorized Whatsapp पर वॉयस मैसेज भेजें? बदलने जा रहा है रिकॉर्डिंग का तरीका, पहले से आसान होगा

Whatsapp पर वॉयस मैसेज भेजें? बदलने जा रहा है रिकॉर्डिंग का तरीका, पहले से आसान होगा

0
Whatsapp पर वॉयस मैसेज भेजें? बदलने जा रहा है रिकॉर्डिंग का तरीका, पहले से आसान होगा
file photo Whatsapp

Whatsapp पर वॉयस मैसेज भेजें? बदलने जा रहा है रिकॉर्डिंग का तरीका, पहले से आसान होगा

पॉपुलर मैसेजिंग ऐप WhatsApp अपने वॉयस मैसेज फीचर में सुधार करने जा रहा है। एक बार नया फीचर आने के बाद व्हाट्सएप पर वॉयस मैसेज भेजने वालों के लिए यह और आसान हो जाएगा। अब तक आप लंबी बात कहने के लिए ढेर सारे वॉयस नोट्स भेजते होंगे, जबकि नया फीचर आने के बाद आप अपनी पूरी बात एक ही वॉयस मैसेज में कह पाएंगे।

दरअसल, कंपनी अब वॉट्सऐप में वॉयस रिकॉर्डिंग को पॉज करने की सुविधा जोड़ने जा रही है। WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी एक नए फीचर पर काम कर रही है। इसके तहत यूजर्स ऑडियो मैसेज रिकॉर्ड करते समय पॉज और री-रिकॉर्ड कर सकेंगे। फिलहाल अगर आप किसी व्हाट्सएप कॉन्टैक्ट को वॉयस मैसेज भेजना चाहते हैं, तो आपको बिना रुके पूरी रिकॉर्डिंग करनी होगी। रिकॉर्डिंग रोकने के लिए वर्तमान में कोई सुविधा नहीं है।

यह भी पढ़े:- MG के नए अवतार ने जीता सबका दिल, यह Electric Car एक बार चार्ज करने पर चलेगी 440km

वॉयस मैसेज स्पीड कंट्रोल करें

आपको बता दें कि व्हाट्सएप ने कुछ समय पहले वॉयस मैसेज फीचर में स्पीड कंट्रोल को जोड़ा था। नए फीचर के जरिए आप वॉट्सऐप पर मिले वॉयस मैसेज को तीन अलग-अलग स्पीड से सुन सकते हैं। यूजर्स को 1x, 1.5x और 2x (यानी सामान्य, 1.5x तेज और 2x तेज) स्पीड के विकल्प मिलने लगे हैं। पहले आप केवल सामान्य गति से ही वॉयस मैसेज सुन सकते थे। ऐसे में लंबी आवाज वाले नोट को सुनने में ज्यादा समय लगता था।

ये भी देखे :- अब WhatsApp पर कोई नहीं कर पाएगा आपकी जासूसी, नए फीचर ने यूजर्स को किया चौका, कहा- वाह! वह मज़ेदार था

संदेश प्रतिक्रिया सुविधा आ रही है

इसके अलावा WhatsApp एक नए मैसेज रिएक्शन फीचर पर भी काम कर रहा है। इस तरह के फीचर हम फेसबुक मैसेंजर और इंस्टाग्राम पर पहले ही देख चुके हैं। अब यह व्हाट्सएप पर भी आने वाला है। इसके जरिए आप चैट में आने वाले मैसेज पर अपनी पसंद के इमोजी के जरिए रिएक्ट कर पाएंगे। यह फीचर ग्रुप चैट के लिए भी उपलब्ध होगा।

ये भी देखे :- जानिए गंगा (Ganges) नदी की उत्पत्ति कहां से हुई और इससे जुड़े कुछ तथ्य

Previous article  आपसे कटे-फटे पुराने नोट जमा करके उनका क्‍या करता है RBI ? जानें पूरा प्रोसेस
Next article SBI के ग्राहकों के लिए खुशखबरी! कार्ड भूल गए तो ऐसे निकाले कैश
आवाज इंडिया न्यूज चैनल की शुरुआत 14 मई 2018 को श्री आशीष तिवारी द्वारा की गई थी। आवाज इंडिया न्यूज चैनल कम समय में देश में मुकाम हासिल कर चुका है। आज आवाज इन्डिया देश के 14 प्रदेशों में अपने 700 से ज्यादा सदस्यों के साथ बेहद जिम्मेदारी और निष्ठापूर्ण तरीके से कार्यरत है। जिन राज्यों में आवाज इंडिया न्यूज चैनल काम कर रहा है वह इस प्रकार हैं राजस्थान, बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, दिल्ली, पश्चिमी बंगाल, महाराष्ट्र, गुजरात, आंध्रप्रदेश, केरला, ओड़िशा और तेलंगाना। आवाज इंडिया न्यूज चैनल के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री आशीष तिवारी और डॉयरेक्टर श्रीमति सुरभि तिवारी हैं। श्री आशिष तिवारी ने राजस्थान यूनिवर्सिटी से समाजशास्त्र मे पोस्ट ग्रेजुएशन किया और पिछले 30 साल से न्यूज मीडिया इन्डस्ट्री से जुड़े हुए हैं। इस कार्यकाल में उन्हों ने देश की बड़ी बड़ी न्यूज एजेन्सीज और न्युज चैनल्स के साथ एक प्रभावी सदस्य की हैसियत से काम किया। अपने करियर के इस सफल और अदभुत तजुर्बे के आधार पर उन्होंने आवाज इंडिया न्यूज चैनल की नींव रखी और दो साल के कम समय में ही वह अपने चैनल के लिये न्यूज इन्डस्ट्री में एक अलग मकाम बनाने में कामयाब हुए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here