Wednesday, December 25, 2024
a

Homeहोमअब होगी माइलेज जंग! शुरू हुई Tata की इन दो CNG कारों...

अब होगी माइलेज जंग! शुरू हुई Tata की इन दो CNG कारों की बुकिंग, जानिए कब खरीद सकेंगे ये गाड़ियां

अब होगी माइलेज जंग! शुरू हुई Tata की इन दो CNG कारों की बुकिंग, जानिए कब खरीद सकेंगे ये गाड़ियां

Tata Tiago और Tigor दोनों ही अपने सेग्मेंट में ख़ासी मशहूर है, इस समय ये कारें केवल पेट्रोल इंजन विकल्प के साथ ही आती हैं। लेकिन अब कंपनी इन्हें CNG वेरिएंट में पेश करने जा रही है। ख़बर है कि ये कारें में सेग्मेंट में बेहतर माइलेज देंगी।

यह भी पढ़े:- 32 km/kg तक का शानदार माइलेज देती है ये शानदार CNG कारें, कीमत है 6 लाख रुपए से कम

देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स (Tata Motors) भी सीएनजी की दौड़ में शामिल होने जा रही है। अब कंपनी घरेलू बाजार में अपनी दो मशहूर कारों Tiago और Tigor के नए सीएनजी वेरिएंट को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। ख़बर आ रही है कि इन कारों की अनाधिकारिक बुकिंग भी शुरू कर दी गई है और इन्हें अगले महीने बाजार में बिक्री के लिए लॉन्च किया जाएगा। इन कारों के बाजार में आने के बाद मारुति सुजुकी के साथ टाटा मोटर्स की माइलेज की जंग शुरू हो जाएगी।

यह भी पढ़े:- Maruti की यह हैचबैक बनी देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार, देती है 32Km का बेहतरीन माइलेज

आमतौर पर CNG कारें अपने बेहतर माइलेज के लिए ही जानी जाती हैं। हालांकि इंजन का पावर आउटपुट थोड़ा कम जरूर होता है लेकिन कम ईंधन खपत के चलते सीएनजी कारें ख़ासी लोकप्रिय हैं। सीएनजी कारों की फेहिरस्त में अब तक Maruti Suzuki और Hyundai का ही कब्जा रहा है, जिसमें मारुति की 6 और हुंडई के 4 मॉडल शामिल हैं। अब टाटा मोटर्स की आने वाली ये दो कारें भी इस रेस को ज्वाइन करने जा रही हैं।

यह भी पढ़े:- सिर्फ 50 हजार रुपये देकर घर लाये Maruti Alto, हर महीने बनेगी बस इतनी EMI

नई CNG कारों में क्या होगा ख़ास:

हाल ही में टाटा मोटर्स की इन दोनों कारों को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया था। इन CNG कारों के डिज़ाइन में किसी तरह का कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है, ये मौजूदा मॉडल जैसी ही दिख रही हैं। ऐसा माना जा रहा है कि कंपनी केवल इसमें सीएनजी किट का ही इस्तेमाल कर रही है, अन्य मैकेनिज्म और फीचर्स रेगुलर मॉडल जैसे ही होंगे।

यह भी पढ़े:- 1.5 लाख की Sports Bike लगती है कार जैसी सुविधाएं, लेकिन कीमत है सिर्फ 77500

इन दोनों कारों के मौजूदा मॉडल में कंपनी 1.2 लीटर की क्षमता का 3 सिलिंडर युक्त Revotron पेट्रोल इंजन का प्रयोग किया है। जो कि 86hp की पावर और 113Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। ख़बर है कि कंपनी सीएनजी वर्जन में भी इसी इंजन का इस्तेमाल करेगी। हालांकि मौजूदा मॉडल मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन गियरबॉक्स के साथ आता है लेकिन सीएनजी मॉडल केवल मैनुअल गियरबॉक्स के साथ ही पेश किया जाएगा।

यह भी पढ़े:-सबसे सस्ती कार : देश में इन 6 कारों (Car) से सस्ती कोई कार नहीं, जानें कितनी है कीमत और फीचर्स

अभी इन कारों के मैकेनिज्म और अन्य फीचर्स के बारे में कोई जानकारी साझा नहीं की गई है। उम्मीद की जा रही है कि ये कारें बाजार में मौजूदा सीएनजी कारों के मुकाबले बेहतर माइलेज देंगी। Tata की इन कारों का मुकाबला मारुति वैगनआर, हुंडई सैंट्रो के अलावा सेडान सेग्मेंट की हुंडई ऑरा से है।

यह भी पढ़े:  Maruti की इस सस्ती कार ने बाजार में आते ही मचाया तहलका, 15,000 से ज्यादा यूनिट हुई बुक और महीनों बढ़ा दी गई वेटिंग पीरियड

यह भी पढ़े:- सबसे सस्ती आ गई Tata Punch SUV का CNG अवतार, मिलेगा 29Km तक का तगड़ा माइलेज!

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए –
आवाज़ इंडिया न्यूज़ के समाचार ग्रुप Whatsapp से जुड़े
आवाज़ इंडिया न्यूज़  के समाचार ग्रुप Telegram से जुड़े
आवाज़ इंडिया न्यूज़ के समाचार ग्रुप Instagram से जुड़े
आवाज़ इंडिया न्यूज़ के समाचार ग्रुप Youtube से जुड़े
आवाज़ इंडिया न्यूज़ के समाचार ग्रुप को Twitter पर फॉलो करें
आवाज़ इंडिया न्यूज़ के समाचार ग्रुप Facebook से जुड़े

 

 

Ashish Tiwari
Ashish Tiwarihttp://ainrajasthan.com
आवाज इंडिया न्यूज चैनल की शुरुआत 14 मई 2018 को श्री आशीष तिवारी द्वारा की गई थी। आवाज इंडिया न्यूज चैनल कम समय में देश में मुकाम हासिल कर चुका है। आज आवाज इन्डिया देश के 14 प्रदेशों में अपने 700 से ज्यादा सदस्यों के साथ बेहद जिम्मेदारी और निष्ठापूर्ण तरीके से कार्यरत है। जिन राज्यों में आवाज इंडिया न्यूज चैनल काम कर रहा है वह इस प्रकार हैं राजस्थान, बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, दिल्ली, पश्चिमी बंगाल, महाराष्ट्र, गुजरात, आंध्रप्रदेश, केरला, ओड़िशा और तेलंगाना। आवाज इंडिया न्यूज चैनल के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री आशीष तिवारी और डॉयरेक्टर श्रीमति सुरभि तिवारी हैं। श्री आशिष तिवारी ने राजस्थान यूनिवर्सिटी से समाजशास्त्र मे पोस्ट ग्रेजुएशन किया और पिछले 30 साल से न्यूज मीडिया इन्डस्ट्री से जुड़े हुए हैं। इस कार्यकाल में उन्हों ने देश की बड़ी बड़ी न्यूज एजेन्सीज और न्युज चैनल्स के साथ एक प्रभावी सदस्य की हैसियत से काम किया। अपने करियर के इस सफल और अदभुत तजुर्बे के आधार पर उन्होंने आवाज इंडिया न्यूज चैनल की नींव रखी और दो साल के कम समय में ही वह अपने चैनल के लिये न्यूज इन्डस्ट्री में एक अलग मकाम बनाने में कामयाब हुए हैं।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments