Monday, December 23, 2024
a

Homeराज्य शहरराजस्थानNews - आज़ादी का अमृत महोत्सव के तहत सांस्कृतिक संध्या का आयोजन

News – आज़ादी का अमृत महोत्सव के तहत सांस्कृतिक संध्या का आयोजन

News – आज़ादी का अमृत महोत्सव के तहत सांस्कृतिक संध्या का आयोजन

NEWS :- 83 बटालियन, द्रुत कार्य बल, रामगढ़ रोड़ लालवास, जयपुर कैम्पस में प्रादेशिक लोक संपर्क ब्यूरो एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार, जयपुर द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर दिनांक 01/09/2021 को मुख्यअतिथि श्रीमती व श्री विक्रम सहगल, पुलिस महानिरीक्षक, राजस्थान सेक्टर, श्रीमती वश्री प्रवीण कुमार सिंह, कमाण्डेन्ट-83 बटा० एवं श्रीमती रितू शुक्ला, निदेशक, प्रादेशिक लोक संपर्क ब्यूरो, जयपुर के उपस्थिति में ”आजादी के अमृत महोत्सव” के तहत सांस्कृतिक संध्या का आयोजन कॉविड-19 महामारी के सुरक्षा निर्देशों का पालन करते हुए किया गया।

इस अवसर पर प्रादेशिक लोक संपर्क ब्यूरो, जयपुर द्वारा कैंप परिसर में सांस्कृतिक कार्यक्रमें का आयोजन किया गया जिस में लोक संपर्क ब्यूरो, जयपुर के कलाकरों द्वारा देश प्रेम के जज्वा बनाये रखने तथा प्रगतिसिल भारत के उपलब्धियों के गौरवशाली इतिहास को याद करने हेतु संगीत और नृत्य का प्रदर्शन किया गया साथ ही 83 बटालियन के कलाकारों ने भी अपना बेहतरीन कला का प्रदर्शन कर उपस्थित सभी लोगो को देश प्रेम में मंत्र मुग्ध कर दिया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री विक्रम सहगल ने ”आजादी के अमृत महोत्सव” आयोजन के महत्त्व पर प्रकाश डालते हुए देश के आजादी हेतु अपने प्राणो का बलिदान करने वाले शहीदों को याद किया तथा कलाकारों का उत्साहवर्धन किया साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से जागरूकता पैदा करने के लिए प्रादेशिक लोक संपर्क ब्यूरो, जयपुर के प्रयासों की सराहना की एवं भविष्य में इस के कार्यक्रम करने के लिए प्रोत्साहित किया ।

कार्यक्रम के अंत श्री प्रवीण कुमार सिंह, कमाण्डेन्ट ने श्री विक्रम सहगल, पुलिस महानिरीक्षक, राजस्थान सेक्टर व श्रीमती रितू शुक्ला, निदेशक, प्रादेशिक लोक संपर्क ब्यूरो, जयपुर का कार्यक्रम में उपस्थित होने पर आभार व्यक्त किया। साथ ही बताया कि इस प्रकार के कार्यक्रम को मनाने का मुख्य उद्देश्य भारत ने 75 वर्षों में जो गौरव और प्रगति हासिल की, उसका जश्न मनाना है। श्री प्रवीण कुमार सिंह ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी कलाकारों, कार्यक्रम को सफल बनाने वाले अधिकारीयों व जवानों की सराहना की।

ये भी देखे :– Ration Card :- काम की खबर! राशन कार्ड बनाना हुआ मुश्किल, अब नए सॉफ्टवेयर में यह दस्तावेज देना जरूरी

इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री विक्रम सहगल, पुलिस महानिरीक्षक (राज० सेक्टर०, के०रि०पु०बल०) के साथ श्रीमती पृथा सहगल, श्री प्रवीण कुमार सिंह, कमाण्डेंट, श्रीमती जागृति सिंह, श्री सुरेश सिंह पायल, द्वितीय कमान अधिकारी, श्रीमती सपना महल पायल, श्रीमती रितु शुक्ला (निदेशक, प्रादेशिक लोक संपर्क ब्यूरो, जयपुर) एवं बटालियन के सभी राजपत्रित अधिकारी, अधीनस्थ अधिकारी तथा जवान एवं उनके परिवारजन उपस्थित रहे।
संलग्न- फोटोग्राफ ।

Ashish Tiwari
Ashish Tiwarihttp://ainrajasthan.com
आवाज इंडिया न्यूज चैनल की शुरुआत 14 मई 2018 को श्री आशीष तिवारी द्वारा की गई थी। आवाज इंडिया न्यूज चैनल कम समय में देश में मुकाम हासिल कर चुका है। आज आवाज इन्डिया देश के 14 प्रदेशों में अपने 700 से ज्यादा सदस्यों के साथ बेहद जिम्मेदारी और निष्ठापूर्ण तरीके से कार्यरत है। जिन राज्यों में आवाज इंडिया न्यूज चैनल काम कर रहा है वह इस प्रकार हैं राजस्थान, बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, दिल्ली, पश्चिमी बंगाल, महाराष्ट्र, गुजरात, आंध्रप्रदेश, केरला, ओड़िशा और तेलंगाना। आवाज इंडिया न्यूज चैनल के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री आशीष तिवारी और डॉयरेक्टर श्रीमति सुरभि तिवारी हैं। श्री आशिष तिवारी ने राजस्थान यूनिवर्सिटी से समाजशास्त्र मे पोस्ट ग्रेजुएशन किया और पिछले 30 साल से न्यूज मीडिया इन्डस्ट्री से जुड़े हुए हैं। इस कार्यकाल में उन्हों ने देश की बड़ी बड़ी न्यूज एजेन्सीज और न्युज चैनल्स के साथ एक प्रभावी सदस्य की हैसियत से काम किया। अपने करियर के इस सफल और अदभुत तजुर्बे के आधार पर उन्होंने आवाज इंडिया न्यूज चैनल की नींव रखी और दो साल के कम समय में ही वह अपने चैनल के लिये न्यूज इन्डस्ट्री में एक अलग मकाम बनाने में कामयाब हुए हैं।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments