News – आज़ादी का अमृत महोत्सव के तहत सांस्कृतिक संध्या का आयोजन
NEWS :- 83 बटालियन, द्रुत कार्य बल, रामगढ़ रोड़ लालवास, जयपुर कैम्पस में प्रादेशिक लोक संपर्क ब्यूरो एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार, जयपुर द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर दिनांक 01/09/2021 को मुख्यअतिथि श्रीमती व श्री विक्रम सहगल, पुलिस महानिरीक्षक, राजस्थान सेक्टर, श्रीमती वश्री प्रवीण कुमार सिंह, कमाण्डेन्ट-83 बटा० एवं श्रीमती रितू शुक्ला, निदेशक, प्रादेशिक लोक संपर्क ब्यूरो, जयपुर के उपस्थिति में ”आजादी के अमृत महोत्सव” के तहत सांस्कृतिक संध्या का आयोजन कॉविड-19 महामारी के सुरक्षा निर्देशों का पालन करते हुए किया गया।
इस अवसर पर प्रादेशिक लोक संपर्क ब्यूरो, जयपुर द्वारा कैंप परिसर में सांस्कृतिक कार्यक्रमें का आयोजन किया गया जिस में लोक संपर्क ब्यूरो, जयपुर के कलाकरों द्वारा देश प्रेम के जज्वा बनाये रखने तथा प्रगतिसिल भारत के उपलब्धियों के गौरवशाली इतिहास को याद करने हेतु संगीत और नृत्य का प्रदर्शन किया गया साथ ही 83 बटालियन के कलाकारों ने भी अपना बेहतरीन कला का प्रदर्शन कर उपस्थित सभी लोगो को देश प्रेम में मंत्र मुग्ध कर दिया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री विक्रम सहगल ने ”आजादी के अमृत महोत्सव” आयोजन के महत्त्व पर प्रकाश डालते हुए देश के आजादी हेतु अपने प्राणो का बलिदान करने वाले शहीदों को याद किया तथा कलाकारों का उत्साहवर्धन किया साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से जागरूकता पैदा करने के लिए प्रादेशिक लोक संपर्क ब्यूरो, जयपुर के प्रयासों की सराहना की एवं भविष्य में इस के कार्यक्रम करने के लिए प्रोत्साहित किया ।
कार्यक्रम के अंत श्री प्रवीण कुमार सिंह, कमाण्डेन्ट ने श्री विक्रम सहगल, पुलिस महानिरीक्षक, राजस्थान सेक्टर व श्रीमती रितू शुक्ला, निदेशक, प्रादेशिक लोक संपर्क ब्यूरो, जयपुर का कार्यक्रम में उपस्थित होने पर आभार व्यक्त किया। साथ ही बताया कि इस प्रकार के कार्यक्रम को मनाने का मुख्य उद्देश्य भारत ने 75 वर्षों में जो गौरव और प्रगति हासिल की, उसका जश्न मनाना है। श्री प्रवीण कुमार सिंह ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी कलाकारों, कार्यक्रम को सफल बनाने वाले अधिकारीयों व जवानों की सराहना की।
ये भी देखे :– Ration Card :- काम की खबर! राशन कार्ड बनाना हुआ मुश्किल, अब नए सॉफ्टवेयर में यह दस्तावेज देना जरूरी
इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री विक्रम सहगल, पुलिस महानिरीक्षक (राज० सेक्टर०, के०रि०पु०बल०) के साथ श्रीमती पृथा सहगल, श्री प्रवीण कुमार सिंह, कमाण्डेंट, श्रीमती जागृति सिंह, श्री सुरेश सिंह पायल, द्वितीय कमान अधिकारी, श्रीमती सपना महल पायल, श्रीमती रितु शुक्ला (निदेशक, प्रादेशिक लोक संपर्क ब्यूरो, जयपुर) एवं बटालियन के सभी राजपत्रित अधिकारी, अधीनस्थ अधिकारी तथा जवान एवं उनके परिवारजन उपस्थित रहे।
संलग्न- फोटोग्राफ ।