News – निःशुल्क शिविर में 80 व्यक्ति हुए लाभान्वित. -उत्साह के साथ पहुंचे लोग, मिली विशेषज्ञों की सेवाएं .
डॉ के एल परमार व गोविंद पाठशाला के सौजन्य से व हरिहर सेवा संस्थान राजसमन्द व पेंशनर समाज द्वारा आयोजित शिविर में फिजियोथैरेपिस्ट विशेषज्ञों ने जांच, परामर्श एवं उपचार कर 80 लोगों को लाभान्वित किया वहीं वरिष्ठ चिकित्सकों ने भी बड़ी संख्या में रोगियों की स्वास्थ्य जांच कर मुफ्त दवाएं दी.
मां भारती की छवि के समक्ष अतिथि ,पेन्शनर समाज अध्यक्ष जगदीश स्वर्णकार आदि ने दीप प्रज्ज्वलन कर शिविर की शुरूआत की। स्थानीय एवं आसपास के छोटे-बड़े दर्जनों गांवों से लोगों की आवक रही।वहां दिनभर लोगों की आवाजाही लगातार जारी रही.।परिसर में चिकित्सा परामर्श कक्षों में फिजियोथैरेपिस्ट विशेषज्ञों ने रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उपचार किया वहीं रोगों के स्थायी निदान के सम्बन्ध में परामर्श दिया।
ये भी देखे:- देश की पहली ड्राइवरलेस ट्रेन- PM Modi, जानिए इसकी खासियत
इन सभी परामर्श कक्षों के बाहर रोगियों की लम्बी कतारें लगी रही और यह सिलसिला पूरे दिन जारी रहा। अपने क्रम अनुसार लोग कक्षों में जाकर चिकित्सा सेवा का लाभ उठाते रहे। इनके बाहर लगे काउंटरों पर संस्था सदस्य एवं कार्यकर्ता मौजूद थे जहां शिविर में पहुंचे लोगों का पंजीयन चलता रहा और टोकन संख्या के आधार पर कार्यकर्ता उन्हें परामर्श कक्षों में प्रवेश देते रहे। यह क्रम शिविर की शुरूआत से आखिर तक अनवरत जारी रहा।
शिविर में प्रसिद्ध फिजियोथैरेपिस्ट विशेषज्ञों एवं मेडिकल चिकित्सकों ने सेवाएं दी व कमजोर हाथों तथा शारीरिक मांसपेशियों, नसों एवं घुटना, कमर, साइटिका, गर्दन एवं अन्य शारीरिक दर्द निवारण के बारे में परामर्श दिया और सभी ऑर्थोपेडिक एवं न्यूरो रोग सम्बन्धी मरीजों को लाभ पहुंचाया, साथ ही स्थानीय फिजियोथैरेपिस्ट. डॉ. परमार, डॉ.आयुषी गौड़ सनाढ्य , डॉ शिवम सनाढ्य,नाथद्वारा, डॉ. शिखा सुराणा राजसमन्द एवं डॉ. राजेश रेगर सरदारगढ़ ने भी सेवाएं दी तथा सुरेश परमार ,खुशबू परमार,पूजा व भूमि द्वारा निःशुल्क फिटनेस चेक उप किया व स्थानीय रोगियों को फोलोअप उपचार के बारे में परामर्श दिया। जैसे सभी रोगों का इलाज किया।
ये भी देखे:- यदि आपके पास एक से अधिक Bank Accounts हैं तो सावधान रहें! बड़ा नुकसान हो सकता है
संस्थान के सदस्य दिनभर व्यवस्थाओं में जुटे रहे। समापन पर गोविंद पाठशाला की ओर से स्मृति चिन्ह भेंट कर सेवाएं देने वाले चिकित्सकों का सम्मान किया गया. संगीता शर्मा, शालिनी सनाढ्य, गीता सेठ, चेतना पुरोहित, रंजना रावल,दीपिका पुरोहित,हेमलता पुरोहित, डिम्पल पालीवाल, मयंक सनाढूय, इंद्रजीत सोनी आदि ने शिविर का अवलोकन कर आयोजन की सराहना की।