सवा महिने पहले 5 जनवरी को पंजाब के फिरोजपुर में चुनावी सभा करने गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की किसानों के विरोध का सामना करना पड़ा था। उनके काफिले के सामने किसानों ने नारेबाज़ी की तो पीएम की सुरक्षा में चूक का मामला पूरे देश में गर्मा गया था। लेकिन अब पंजाब चुनावों (modi punjab rally)की अफरा तफरी के बीच एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीजेपी के पक्ष में माहौल बनाने के लिए मोर्चा संभाल लिया है। मालवा के जालंधर में पीएम मोदी अपनी पहली फिजिकल रैली (modi punjab rally)को संबोधित किया और कांग्रेस पर जमकर ज़बानी हमले किये।
संबोधन में चन्नी सरकार को घेरा
मोदी ने अपने संबोधन की शुरूआत में ही चन्नी सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि आज मेरी इच्छा थी कि इस कार्यक्रम के बाद त्रिपुरमालिनी देवी जी के चरणों में जाकर नमन करूं,लेकिन यहां के प्रशासन और पुलिस ने हाथ खड़े कर दिए। उन्होंने कहा कि हम व्यवस्था नहीं कर पाएंगे आप हेलीकॉप्टर से ही चले जाइए। अब यहां सरकार का ये हाल हैं।
कांग्रेस पर हमलावर
कांग्रेस पर आगे हमला करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि पंजाब को एक ऐसी सरकार की जरूरत है जो देश की सुरक्षा के लिए गंभीर रहकर काम करे। कांग्रेस का इतिहास गवाह है कि वो कभी पंजाब के लिए काम नहीं कर सकती और जो काम करना भी चाहता है, वो उसके आगे हज़ार रोड़े खड़े कर देती है। उन्होंने कहा कि हमारे गुरुओं और संतों ने कहा है कि पाप का घड़ा जब भरता है, तो फूटता भी है, कांग्रेस को उसके कर्मों की सज़ा मिल रही है। आप देखिए, आज कांग्रेस पार्टी की क्या गति है! आज उनकी अपनी ही पार्टी बिखर रही है। कांग्रेस के ही लोग अपने नेताओं की सारी पोल-पट्टी खोल रहे हैं।
बीजेपी के पक्ष में बनाया माहौल
प्रधानमंत्री ने हवा के रुख को बीजेपी की ओर मोड़ने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी। उन्होंने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि पंजाब में NDA गठबंधन की सरकार बनेगी अब ये पक्का है। पंजाब में विकास का एक नया अध्याय शुरू होगा। पंजाब के एक-एक व्यक्ति को, मेरे नौजवानों को मैं विश्वास देने आया हूं कि आपके उज्ज्वल भविष्य के लिए हमारे प्रयास में कोई कमी नहीं रहने देंगे। अभी पंजाब में व्यापार-कारोबार को जिस तरह माफियाओं के कब्जे में दे दिया गया है, ये खेल भाजपा सरकार में नहीं चलने दिया जाएगा। भाजपा की सरकार में यहां का व्यापारी, बिना किसी अत्याचार के, बिना किसी खौफ के अपना व्यापार करेगा।
नशे के पर भी बोले मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि जिनके पास कामकाज का हिसाब नहीं हैं, कुछ ऐसे लोग भी पंजाब में झूठ का खेल खेलने आ गए हैं। पंजाब में आकर ये पंजाब को नशा मुक्त करने की बात करते हैं और ये लोग खुद गली, मोहल्ले में शराब के ठेके खुलवाने के एक्सपर्ट हैं। पंजाब को इनसे भी सतर्क रहना होगा।