Friday, November 22, 2024
a

Homeराज्य शहरराजस्थानशिक्षा राज्य मंत्री डोटासरा (minister dotasara) ने कहा- मैं दो-पांच दिन का...

शिक्षा राज्य मंत्री डोटासरा (minister dotasara) ने कहा- मैं दो-पांच दिन का मेहमान हूं , जो चाहो कर लो; video viral

शिक्षा राज्य मंत्री डोटासरा (minister dotasara) ने कहा- मैं दो-पांच दिन का मेहमान हूं , जो चाहो कर लो; video viral

राजस्थान की गहलोत सरकार में शिक्षा राज्य मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें वह दो-पांच दिन के मेहमान होने की बात कह रहे हैं। इस वीडियो को गहलोत कैबिनेट में संभावित फेरबदल से जोड़ा जा रहा है.

ये भी देखे :- Maruti की इस कार को Alto  की जगह लोग पसंद कर रहे हैं, बिक्री में 179% की पूरी बढ़ोतरी – आवाज़ इंडिया न्यूज़

2. होंडा जैज़ जेडएक्स

. राजस्थान में जारी राजनीतिक उठापटक के बीच गहलोत सरकार में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और शिक्षा राज्य मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में डोटासरा राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन के अध्यक्ष डीपी जारोली से कह रहे हैं- मैं सिर्फ दो-पांच दिनों का मेहमान हूं. तुम मुझसे जो करना चाहते हो उसे प्राप्त करो। डोटासरा के इस वायरल वीडियो के बाद राजनीतिक गलियारों में इस बात की काफी चर्चा है कि गहलोत मंत्रिमंडल के विस्तार में कुछ मंत्रियों की छुट्टी हो सकती है. इसमें डोटासरा का नंबर भी आ सकता है। सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी चर्चा का विषय बना हुआ है।

ये भी देखे :- ये हैं सनरूफ (sunroof) वाली सबसे सस्ती गाड़ियाँ, 8.67 लाख से शुरू

दरअसल, यह वीडियो शनिवार का बताया जा रहा है. उस दिन डोटासरा राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 12वीं का रिजल्ट घोषित करने अजमेर आया था। चाय-नाश्ते के दौरान डोटासरा और बोर्ड अध्यक्ष के बीच बातचीत हो रही थी। इसमें बोर्ड अध्यक्ष जारोली ने डोटासरा से कुछ कहा। इसके जवाब में डोटासरा ने कहा, ‘मेरे पास एक घंटे तक फाइल मेरे पास नहीं रहेगी. तुम सोमवार को आओ। तुम जो कहोगे एक मिनट में निकाल लूंगा, क्योंकि मैं तो दो-पांच दिन का ही मेहमान हूं। तुम जो करना चाहते हो मुझसे करवाओ।’

वायरल वीडियो पर राजेंद्र राठौड़ ने ताना मारा

डोटासरा के इस बयान को अशोक गहलोत कैबिनेट में संभावित फेरबदल से जोड़ा जा रहा है. डोटासरा के इस वायरल हो रहे वीडियो पर सोशल मीडिया पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. डोटासरा के इस वायरल वीडियो पर बीजेपी ने तंज कसना भी शुरू कर दिया है. डोटासरा के इस वीडियो पर उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने तंज कसते हुए ट्वीट किया है.

ये भी देखे :- Work From Home में ये शक्तिशाली एक्सटेंशन बोर्ड बहुत उपयोगी हैं, इस तरह काम आसान हो जाएगा

Ashish Tiwari
Ashish Tiwarihttp://ainrajasthan.com
आवाज इंडिया न्यूज चैनल की शुरुआत 14 मई 2018 को श्री आशीष तिवारी द्वारा की गई थी। आवाज इंडिया न्यूज चैनल कम समय में देश में मुकाम हासिल कर चुका है। आज आवाज इन्डिया देश के 14 प्रदेशों में अपने 700 से ज्यादा सदस्यों के साथ बेहद जिम्मेदारी और निष्ठापूर्ण तरीके से कार्यरत है। जिन राज्यों में आवाज इंडिया न्यूज चैनल काम कर रहा है वह इस प्रकार हैं राजस्थान, बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, दिल्ली, पश्चिमी बंगाल, महाराष्ट्र, गुजरात, आंध्रप्रदेश, केरला, ओड़िशा और तेलंगाना। आवाज इंडिया न्यूज चैनल के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री आशीष तिवारी और डॉयरेक्टर श्रीमति सुरभि तिवारी हैं। श्री आशिष तिवारी ने राजस्थान यूनिवर्सिटी से समाजशास्त्र मे पोस्ट ग्रेजुएशन किया और पिछले 30 साल से न्यूज मीडिया इन्डस्ट्री से जुड़े हुए हैं। इस कार्यकाल में उन्हों ने देश की बड़ी बड़ी न्यूज एजेन्सीज और न्युज चैनल्स के साथ एक प्रभावी सदस्य की हैसियत से काम किया। अपने करियर के इस सफल और अदभुत तजुर्बे के आधार पर उन्होंने आवाज इंडिया न्यूज चैनल की नींव रखी और दो साल के कम समय में ही वह अपने चैनल के लिये न्यूज इन्डस्ट्री में एक अलग मकाम बनाने में कामयाब हुए हैं।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments