Friday, November 22, 2024
a

Homeधर्म आस्थाISKCON इस्कॉन गुरुकुल जल्द प्राचीन शिक्षा पद्धति का बनेगा मॉडल -योगी

ISKCON इस्कॉन गुरुकुल जल्द प्राचीन शिक्षा पद्धति का बनेगा मॉडल -योगी

ISKCON इस्कॉन गुरुकुल जल्द प्राचीन शिक्षा पद्धति का बनेगा मॉडल – योगी

गौपालन से होगा चहुमुखी विकास – योगी

वृन्दावन :– उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को मथुरा के आझई गांव में स्थित भक्ति वेदांत गुरुकुल एवं इंटरनेशनल स्कूल परिसर में बनाए गए भव्य श्री कृष्ण बलराम मंदिर और कृष्ण डेहरी प्लांट का उद्घाटन करने पहुंचे । इस दौरान योगी आदित्यनाथ ने ISKCON इस्कॉन संस्था के इस प्रकल्प की जमकर सराहना की और डेरी प्लांट को ब्रज वासियों की आर्थिक उन्नति का एक मजबूत आधार भी बताया।

सीएम योगी आझई गांव स्थित भक्तिवेदांत गुरुकुल में हेलीकॉप्टर द्वारा लगभग 11:15 बजे पहुंचे और करीब डेढ़ घण्टे तक कार्यक्रम स्थल पर रहे । हेलीपैड पर उनकी अगवानी भक्तिवेदांत गुरुकुल के डायरेक्टर लक्ष्मीधर बेहरा,सुरपति प्रभु ने पुष्प गुच्छ भेंटकर की।

 

हेलीपैड से योगी आदित्यनाथ सीधे नवनिर्मित कृष्ण बलराम मंदिर पहुंचे जहां गुरुकुल के विद्यार्थियों ने स्वस्तिवाचन बोल उनका वैदिक परंपरा के अनुसार स्वागत किया और फिर योगी आदित्यनाथ ने फीता काटकर मंदिर का लोकार्पण किया । इसके बाद उन्होंने कृष्ण बलराम मंदिर में जा कर पूजा अर्चना कर दर्शन किए और ISKCON इस्कॉन के चेयरमैन कृष्ण गोपाल स्वामी महाराज से भेंट की। इस दौरान योगी आदित्यनाथ ने विश्व के कोने-कोने से आए विदेशी भक्तों से भी मुलाकात की। इसके बाद गुरुकुल परिसर में स्थित कृष्णा डेरी प्लांट पहुंच उसका उद्घाटन भी किया। इसके साथ उन्होंने गुरुकुल की गौशाला का भी अवलोकन किया, यहां भारतीय नस्ल की गायों की उत्तम सेवा देखकर योगी महाराज मंत्रमुग्ध हो गए। उन्होंने गौ माता की पूजा भी की।

कार्यक्रम के अंत में योगी आदित्यनाथ महाराज सभा स्थल पर पहुंचे जहां गुरुकुल के डायरेक्टर लक्ष्मीधर बोहरा और प्रिंसिपल राधाकांत प्रभु ने माला और पटका पहनाकर उनका स्वागत किया। स्थानीय विधायक और उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण ने उन्हें ब्रज की एक बालिका द्वारा प्राकृतिक संसाधनों से बनाई एक भव्य पेंटिंग भेंट की । अतिथि के रूप में मथुरा की सांसद हेमा मालिनी, कृष्ण गोपाल स्वामी महाराज, ISKCON इस्कॉन वृंदावन के अध्यक्ष पंचगोंडा दास महाराज, उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी , उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद के उपाध्यक्ष शैलजा कांत मिश्रा, का गुरुकुल के व्यवस्थापक गणों ने भव्य स्वागत किया। गुरुकुल के डायरेक्टर लक्ष्मीधर बेहरा ने इस्कॉन के संस्थापक श्रील प्रभुपाद जी के उद्देश्य और संकल्प पर प्रकाश डालते हुए गुरुकुल की परिकल्पना पर प्रकाश डाला और बताया कि निकट भविष्य में यहां एक वैदिक यूनिवर्सिटी की स्थापना की जाएगी जिससे विद्यार्थी प्राचीन शिक्षा पद्धति के साथ आधुनिक शिक्षा ग्रहण कर देश को अपने धर्म और संस्कृति से जोड़ने में अपना बहुमूल्य सहयोग प्रदान करेंगे।

उन्होंने बताया श्रीमद्भागवत गीता आदि ग्रंथ ही जीवन का सार है और आज आधुनिकता की दौड़ में लोग उसे भूल जा रहे हैं। और इसी कारण समाज विखंडित होता जा रहा है । इसी दौरान ISKCON इस्कॉन संस्था के चेयरमैन गोपाल कृष्ण गोस्वामी महाराज ने वैदिक संस्कृति के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि स्वयं को सुधारने के बाद ही समाज को सुधारा जा सकता है और यदि समाज को सुधारना है तो हमें श्रीमद् भागवत गीता का आश्रय लेना होगा और गीता जी को शिक्षा के पाठ्यक्रम में अनिवार्य रूप से लाना होगा, भारतवर्ष की नितांत आवश्यकता है। उन्होंने बताया कि 1976 में गुरुकुल की स्थापना हुई थी आज प्रभुपाद जी का सपना एक विशाल गुरुकुल के रूप में साकार हुआ है।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रुप में शामिल हुई मथुरा की सांसद हेमा मालिनी अपने संबोधन में कहा कि वह करीब 30 वर्षों से इस्कॉन संस्था से जुड़ी हुई है और ISKCON इस्कॉन संस्था की हर गतिविधि समाज को एक नई दिशा देने वाली है ब्रज मंडल में ISKCON इस्कॉन संस्था द्वारा जो कार्य किए जा रहे हैं वह बेहद प्रशंसनीय है और उन्होंने भगवान श्रीकृष्ण ने प्रार्थना करते हुए कहा कि ISKCON इस्कॉन के गुरुकुल भविष्य में दुनिया को एक संदेश देने वाला केंद्र बने।

कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ का संबोधन। भगवान श्री कृष्ण का नाम लेते हुए योगी महाराज ने सबसे पहले गुरुकुल की स्थापना और डेयरी प्लांट की परिकल्पना के लिए ISKCON इस्कॉन संस्था के प्रति आभार जताया और उन्होंने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण की इस पावन भूमि में गुरुकुल स्थापित कर आने वाली पीढ़ी को वैदिक संस्कृति से जोड़ने की जो सोच ले कर ISKCON इस्कॉन संस्था ने यह कार्य शुरू किया है निश्चित ही है आने वाले भविष्य में सार्थक परिणाम प्रस्तुत करेगा।

इसी के साथ उन्होंने डेयरी प्लांट को लेकर कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार ऐसे प्रसंस्करण को पूरी तरह से सहयोग प्रदान करेगी और उनकी सरकार निकट भविष्य में तहसील स्तर पर इस तरह के डेरी प्लांट स्थापित कर गोपालन को बढ़ावा देगी। जिससे कि किसानों की आम आदमी भी कई गुनी बढ़ जाएगी। गोपालन के विषय में बोलते हुए योगी आदित्यनाथ ने बताया कि गोपालन से उसर भूमि भी उपजाऊ भूमि के रूप में परिवर्तित हो जाएगी । ब्रज के खारेपन की समस्या का ये सबसे आसान और सटीक उपाय है। इससे किसानों को भारी इजाफा होगा ।

उन्होंने कहा कि ब्रज मंडल गोपाल की भूमि है और यहां गोपालन को बढ़ावा देने के लिए उनकी सरकार संकल्पित है। कार्यक्रम का समापन ISKCON इस्कॉन मंदिर वृंदावन के अध्यक्ष पंचगोंडा दास के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ कृष्ण बलराम मंदिर और डेरी प्लांट के उद्घाटन के इस भव्य कार्यक्रम में विश्व के करीब 50 देशों के विदेशी भक्तों सहित हजारों कृष्ण भक्त शामिल हुए। इस कार्यक्रम के दौरान मथुरा के जिलाधिकारी पुलकित खरे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव मुख्य विकास अधिकारी मनीष मीणा पूरे सरकारी अमले के साथ जुटे रहे। गुरुकुल की व्यपस्थापिका श्री नारायणी देवी दासी, वाइस प्रिंसिपल लीला गोविंद दास, द्वारिकानाथ प्रभु, रघुनाथ प्रभु, पवन दुवे,विश्व हिंदू परिषद के मथुरा महानगर अध्यक्ष अमित जैन, अभिषेक कुमार, श्री निवास दास,राम श्याम दास,सुर नंदिनी दासी के अलावा गुरुकुल के अध्यापक अध्यापिकाएं और विद्यार्थी पूरे उत्साह के साथ मौजूद रहे।

 

यह भी पढ़े:-  http://ainrajasthan.com/tata-to-launch-affordable-electric-under-10-lakhs/

यह भी पढ़े:- http://ainrajasthan.com/why-write-whiskey-vs-whiskey-difference-in-whisky/

यह भी पढ़े:- http://ainrajasthan.com/6-variants-price-11-99-mahindra-scorpio-launch/

यह भी पढ़े:- http://ainrajasthan.com/csir-net-admit-card-2022-released-from-today/

यह भी पढ़े:-http://ainrajasthan.com/allu-arjun-becomes-google-search-south-celebrity/

यह भी पढ़े:-http://ainrajasthan.com/the-company-is-giving-discount-to-clear-the-stock/

यह भी पढ़े:-http://ainrajasthan.com/the-curtain-lifted-from-the-new-electric-jeep/

यह भी पढ़े:-http://ainrajasthan.com/hyundai-creta-was-the-best-selling-suv-in-aug2022/

यह भी पढ़े:-http://ainrajasthan.com/mahindra-scorpio-up-171-with-7000-units-sold/

यह भी पढ़े:-http://ainrajasthan.com/maruti-grand-vitara-booking-line-up-before-launch/

यह भी पढ़े:-http://ainrajasthan.com/india-is-building-a-big-warship-name-ins-vishal/

यह भी पढ़े:-http://ainrajasthan.com/discount-announced-opportunity-to-buy-renault/

 

If you liked this article, then do Like and Share it.
Thanks for reading this article till the end

Join our group for all information and update,Also follow me for latest information

 

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए –

आवाज़ इंडिया न्यूज़ के समाचार ग्रुप Whatsapp से जुड़े
आवाज़ इंडिया न्यूज़  के समाचार ग्रुप Telegram से जुड़े
आवाज़ इंडिया न्यूज़ के समाचार ग्रुप Instagram से जुड़े
आवाज़ इंडिया न्यूज़ के समाचार ग्रुप Youtube से जुड़े
आवाज़ इंडिया न्यूज़ के समाचार ग्रुप को Twitter पर फॉलो करें
आवाज़ इंडिया न्यूज़ के समाचार ग्रुप Facebook से जुड़े
आवाज़ इंडिया न्यूज़ के समाचार ग्रुप ShareChat पर फॉलो करें
आवाज़ इंडिया न्यूज़ के समाचार ग्रुप Daily Hunt पर फॉलो करें
आवाज़ इंडिया न्यूज़ के समाचार ग्रुप Koo पर फॉलो करें

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments