Monday, December 23, 2024
a

Homeराज्य शहरउत्तर प्रदेशHijab Controversy Owesi: हिजाब विवाद पर असदुद्दीन ओवैसी

Hijab Controversy Owesi: हिजाब विवाद पर असदुद्दीन ओवैसी

कर्नाटक के कालेज में हिजाब विवाद यूपी की चुनावी सियासत तक भी पहुंच गया है। AIMIM के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी (Hijab Controversy Owesi ) और बीजेपी इस मामले पर आमने-सामने हो गए हैं। मामले पर बोलते हुए असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि मुस्लिम महिलाओं की तरफ से अपने फंडामेंटल राइट Right To Choice की लड़ाई है। चूंकि भारत के संविधान में अब राइट टू च्वाइस एक फंडामेंटल राइट है। इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने मुत्तुस्वामी जजमेंट में साफ तौर पर कहा है कि आप किसी को फोर्स नहीं कर सकते हैं कि वह क्या खाएं और क्या कपड़े पहनें।

उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के नलसा vs यूनियन ऑफ इंडिया (2014) मामले का ज़िक्र करते हुए बताया कि सुप्रीम कोर्ट ने साफ तौर पर कहा था कि आर्टिकल 19 के मुताबिक किसी के हिजाब पहननें से किसी को कोई तकलीफ होनी चाहिए। असदुद्दीन ओवैसी (Hijab Controversy Owesi )ने कहा कि हम उस लड़की के हौसले को सलाम करते हैं। यदी इसकी जगह पर कोई लक्ष्मी नाम की हिंदू लड़की भी होती तो भी मैं उसकी तारीफ करता। आखिर ये कौन लोग है जो किसी लड़की के साथ जबरन गुंडा गर्दी करते हैं।

हिजाब विवाद पर मुखर असदुद्दीन ओवैसी ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि ये लोग हिपोक्रेसी करते हैं। उन्होंने कहा कि एक तरफ पीएम नरेंद्र मोदी मुस्लिम महिलाओं के भाई होने का दावा करते हैं और अब उन्हें पढ़ने से रोका जा रहा है। ओवैसी ने कहा, ‘पीएम मोदी कहते हैं कि मैं मुस्लिम महिलाओं का भाई हूं। आखिर अब भाईचारा कहां गया। भाजपा की रैली में भी बुर्का पहनी महिलाएं दिखाई गईं। नड्डा जी की आरती उतारती मुस्लिम महिलाएं दिखाई गईं, लेकिन यह हिपोक्रेसी क्यों है।’ इसके साथ ही ओवैसी ने कहा कि कुरान में हिजाब और निकाब पहनने की बात कही गई है।

ओवैसी ने कहा कि महिलाओं की इज्जत के लिए हिजाब जरूरी है। उन्होंने कहा कि यदि मैं किसी महिला को घूरे जा रहा हूं तो वह गुनाह है। पुरुषों के लिए भी आदेश है कि वे ऐसा न करें और अपनी नजरें नीचे करें। ओवैसी ने कहा कि हिजाब हमारे विश्वास का हिस्सा है।

Ashish Tiwari
Ashish Tiwarihttp://ainrajasthan.com
आवाज इंडिया न्यूज चैनल की शुरुआत 14 मई 2018 को श्री आशीष तिवारी द्वारा की गई थी। आवाज इंडिया न्यूज चैनल कम समय में देश में मुकाम हासिल कर चुका है। आज आवाज इन्डिया देश के 14 प्रदेशों में अपने 700 से ज्यादा सदस्यों के साथ बेहद जिम्मेदारी और निष्ठापूर्ण तरीके से कार्यरत है। जिन राज्यों में आवाज इंडिया न्यूज चैनल काम कर रहा है वह इस प्रकार हैं राजस्थान, बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, दिल्ली, पश्चिमी बंगाल, महाराष्ट्र, गुजरात, आंध्रप्रदेश, केरला, ओड़िशा और तेलंगाना। आवाज इंडिया न्यूज चैनल के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री आशीष तिवारी और डॉयरेक्टर श्रीमति सुरभि तिवारी हैं। श्री आशिष तिवारी ने राजस्थान यूनिवर्सिटी से समाजशास्त्र मे पोस्ट ग्रेजुएशन किया और पिछले 30 साल से न्यूज मीडिया इन्डस्ट्री से जुड़े हुए हैं। इस कार्यकाल में उन्हों ने देश की बड़ी बड़ी न्यूज एजेन्सीज और न्युज चैनल्स के साथ एक प्रभावी सदस्य की हैसियत से काम किया। अपने करियर के इस सफल और अदभुत तजुर्बे के आधार पर उन्होंने आवाज इंडिया न्यूज चैनल की नींव रखी और दो साल के कम समय में ही वह अपने चैनल के लिये न्यूज इन्डस्ट्री में एक अलग मकाम बनाने में कामयाब हुए हैं।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments