Sunday, December 22, 2024
a

Homeटेक ज्ञानइस ट्रिक से छुपाएं कोई भी WhatsApp chat, आपकी मर्जी के बिना...

इस ट्रिक से छुपाएं कोई भी WhatsApp chat, आपकी मर्जी के बिना कोई नहीं पढ़ पाएगा

इस ट्रिक से छुपाएं कोई भी WhatsApp chat, आपकी मर्जी के बिना कोई नहीं पढ़ पाएगा

इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp का इस्तेमाल लाखों लोग करते हैं। ज्यादातर लोग अपने व्हाट्सएप पर पासवर्ड रखते हैं। हालांकि हमारे करीबी लोग भी पासवर्ड के बारे में जानते हैं। ऐसे में हम चाहकर भी अपनी कोई सीक्रेट चैट छुपा नहीं पाते हैं. व्हाट्सएप में चैट को छिपाने का एक आर्काइव विकल्प भी है, जिसके बारे में अब सभी जानते हैं। इसलिए आज हम आपको किसी भी चैट को छुपाने की एक बेहतरीन ट्रिक के बारे में बता रहे हैं (WhatsApp Chat कैसे Hide करें)।

ये भी देखे :- 2 लाख की Royal Enfield क्लासिक 350 सिर्फ 81 हजार में खरीदें, मिलेगी 1 साल की वारंटी

 

स्टेप 1- इसके लिए आपको अपने एंड्राइड स्मार्टफोन में GbWhatsapp डाउनलोड करना होगा।

इस ऐप का इस्तेमाल एक ही फोन में दो व्हाट्सएप चलाने के लिए किया जा सकता है।

ये भी देखे :- Google का प्रीमियम फोन अब तक की सबसे कम कीमत में उपलब्ध, होगी 5 हजार से ज्यादा की बचत

स्टेप 2- इस ऐप को इंस्टॉल करने के बाद अपना फोन नंबर वेरिफाई करें और अकाउंट को रन करें।

स्टेप 3- अब इस ऐप के जरिए आप सामान्य व्हाट्सएप की तरह चैट कर सकते हैं। इसमें आपको चैट को हाइड करने का ऑप्शन मिलता है।

स्टेप 4- किसी भी चैट को लॉन्ग प्रेस और होल्ड करें। इसके बाद आपको टॉप राइट कॉर्नर थ्री डॉट दिखाई देगा।

स्टेप 5- तीन डॉट्स पर क्लिक करें, जहां आपको Hide का ऑप्शन दिखाई देगा। इस पर टैप करें।

स्टेप 6- इसके बाद आपको पैटर्न लॉक लगाना है। इस लॉक का इस्तेमाल हिडन चैट्स को एक्सेस करने के लिए किया जाएगा।

स्टेप 7- पैटर्न लॉक लगाने से आपकी चैट छिप जाएगी और ऐप के होम पेज पर दिखाई नहीं देगी।

स्टेप 8- अब बाहर निकलने के लिए ऊपर बताए गए Whatsapp आइकन पर टैप करें। अब आपकी सीक्रेट चैट सिर्फ पासवर्ड से ही खुलेगी

ये भी देखे:- Alto से सस्ती कार लॉन्च करेगी मारुति! 4 लाख हो सकती है कीमत, नए जमाने के हिसाब से होंगे फीचर

छुपी हुई चैट को कैसे एक्सेस करें

स्टेप 1- अपने एंड्राइड स्मार्टफोन में GBWhatsApp ऐप को ओपन करें।

स्टेप 2- ऐप होम स्क्रीन के ऊपरी बाएं कोने में दिए गए GBWhatsApp टेक्स्ट पर टैप करें।

स्टेप 3- चैट को छुपाते समय जेनरेट किया गया सिक्योरिटी कोड डालें।

स्टेप 4- अब, आप व्हाट्सएप जीबी ऐप में छिपी हुई चैट को देख, पढ़ और जवाब दे सकते हैं।

ये भी देखे :- अगर आपके पास भी है 50 पैस (rupees) का ये सिक्का तो घर बैठे कमा सकते हैं 1 लाख रुपए – जानिए कैसे

Ashish Tiwari
Ashish Tiwarihttp://ainrajasthan.com
आवाज इंडिया न्यूज चैनल की शुरुआत 14 मई 2018 को श्री आशीष तिवारी द्वारा की गई थी। आवाज इंडिया न्यूज चैनल कम समय में देश में मुकाम हासिल कर चुका है। आज आवाज इन्डिया देश के 14 प्रदेशों में अपने 700 से ज्यादा सदस्यों के साथ बेहद जिम्मेदारी और निष्ठापूर्ण तरीके से कार्यरत है। जिन राज्यों में आवाज इंडिया न्यूज चैनल काम कर रहा है वह इस प्रकार हैं राजस्थान, बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, दिल्ली, पश्चिमी बंगाल, महाराष्ट्र, गुजरात, आंध्रप्रदेश, केरला, ओड़िशा और तेलंगाना। आवाज इंडिया न्यूज चैनल के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री आशीष तिवारी और डॉयरेक्टर श्रीमति सुरभि तिवारी हैं। श्री आशिष तिवारी ने राजस्थान यूनिवर्सिटी से समाजशास्त्र मे पोस्ट ग्रेजुएशन किया और पिछले 30 साल से न्यूज मीडिया इन्डस्ट्री से जुड़े हुए हैं। इस कार्यकाल में उन्हों ने देश की बड़ी बड़ी न्यूज एजेन्सीज और न्युज चैनल्स के साथ एक प्रभावी सदस्य की हैसियत से काम किया। अपने करियर के इस सफल और अदभुत तजुर्बे के आधार पर उन्होंने आवाज इंडिया न्यूज चैनल की नींव रखी और दो साल के कम समय में ही वह अपने चैनल के लिये न्यूज इन्डस्ट्री में एक अलग मकाम बनाने में कामयाब हुए हैं।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments