Home टेक ज्ञान Google ने लॉन्च किया सबसे धुआंधार Smartphone, फीचर्स जानकर लोग बोले- iPhone 13 के वाट 

Google ने लॉन्च किया सबसे धुआंधार Smartphone, फीचर्स जानकर लोग बोले- iPhone 13 के वाट 

0
Google ने लॉन्च किया सबसे धुआंधार Smartphone, फीचर्स जानकर लोग बोले- iPhone 13 के वाट 
File Photo Google

Google ने लॉन्च किया सबसे धुआंधार Smartphone, फीचर्स जानकर लोग बोले- iPhone 13 के वाट 

न्यूज़ डेस्क :- Google ने Pixel 6 और Pixel 6 Pro को लॉन्च कर दिया है। दोनों ही फोन में शानदार डिजाइन और शानदार कैमरा है। आइए जानते हैं Pixel 6 और Pixel 6 Pro की कीमत और फीचर्स…

Google ने Pixel 6 और Pixel 6 Pro को लॉन्च कर दिया है। Google का दावा है कि उसके नए फोन बड़े अपग्रेड लेकर आए हैं। दोनों ही फोन में शानदार डिजाइन और शानदार कैमरा है। दोनों फोन को लेकर काफी देर तक चर्चा रही और कई खुलासे किए गए। कुछ गलत साबित हुए और कुछ सच साबित हुए। आइए जानते हैं Pixel 6 और Pixel 6 Pro की कीमत और फीचर्स…

Pixel 6 और Pixel 6 Pro के स्पेसिफिकेशन

Pixel 6 में 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.4-इंच FHD+ स्मूथ डिस्प्ले है, जबकि Pixel 6 Pro में QHD+ LTPO डिस्प्ले और 120Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.7-इंच की बड़ी स्क्रीन है। दोनों फोन में गोरिल्ला ग्लास विक्टस है, जो स्क्रैच से बचाएगा। Tensor प्रोसेसर Google का पहला स्मार्टफोन चिपसेट है। SoC में 2 हाई-परफॉर्मेंस कोर, 2 मिड-कोर और 4 हाई-एफिशिएंसी कोर हैं। इसमें 20-कोर GPU भी है। Pixel 5 की तुलना में, जिसमें स्नैपड्रैगन 765G प्रोसेसर है, Google का कहना है कि Tensor चिपसेट में 80% तेज़ CPU प्रदर्शन और 370% तेज़ GPU प्रदर्शन है।

यह भी पढ़े:- WhatsApp पर जल्द आ सकता है इंस्टाग्राम और फेसबुक मैसेंजर का ये खास फीचर

Pixel 6 Pro पर चिप को 12GB RAM और 128GB, 256GB, या 512GB स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है जबकि Pixel 6 में 8GB RAM और 128GB या 256GB UFS 3.1 स्टोरेज है। दोनों Pixel 6 सीरीज में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर और Titan M2 सिक्योरिटी चिप है। इनमें डुअल सिम सपोर्ट (एक नैनो-सिम और एक eSIM), वाईफाई 6E, स्टीरियो स्पीकर, IP68 वॉटर और डस्ट रेजिस्टेंस और एक फिंगरप्रिंट-रेसिस्टेंट कोटिंग शामिल है।

Pixel 6 और Pixel 6 Pro की बैटरी

Pixel 6 Pro के अंदर 5003mAh की बैटरी और Pixel 6 के अंदर 4614mAh की बैटरी है। दोनों डिवाइस 30W फास्ट वायर्ड चार्जिंग, फास्ट वायरलेस चार्जिंग (Pixel 6 पर 21W और Pixel 6 Pro पर 23W Pixel स्टैंड का उपयोग करके) को सपोर्ट करते हैं। Pixel 6 सीरीज़ Android 12 आउट-ऑफ़-द-बॉक्स चलाएगी और इसे 5 साल के सुरक्षा अपडेट प्राप्त होंगे।

Pixel  6 और Pixel 6 प्रो कैमरा

दोनों फोन में 50MP का मुख्य कैमरा और साथ ही 114° फील्ड ऑफ़ व्यू के साथ 12MP f/2.2 अल्ट्रावाइड एंगल कैमरा है। 50MP सेंसर में 82° फील्ड ऑफ़ व्यू, f/1.85 अपर्चर और 1/1.31” सेंसर आकार है। Pixel 6 Pro में तीसरा रियर कैमरा मिलता है – टेलीफोटो लेंस वाला 48MP सेंसर जो 4x ऑप्टिकल ज़ूम लाता है। फ्रंट-फेसिंग कैमरा प्रो मॉडल पर 11.1MP सेंसर और गैर-प्रो वेरिएंट पर 8MP सेंसर है।

यह भी पढ़े :- WhatsApp पर जल्द आने वाले ये फीचर बदल देंगे आपके चैटिंग का अंदाज

Pixel 6 और Pixel 6 Pro की भारत में कीमत

Pixel 6 की कीमत 128GB वेरिएंट के लिए 599 डॉलर (45 हजार रुपये) और 256GB वेरिएंट के लिए 699 डॉलर (52,516 रुपये) है। जबकि 128GB वेरिएंट के लिए Pixel 6 Pro की कीमत 899 डॉलर (67,542 रुपये) है। दोनों फोन पहले से ही प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध हैं और 28 अक्टूबर को खरीदने के लिए उपलब्ध होंगे। पिक्सेल 6 सॉर्टा सीफोम, किंडा कोरल और स्टॉर्मी ब्लैक में उपलब्ध होगा जबकि पिक्सेल 6 प्रो को क्लाउड व्हाइट, सॉर्टा सनी और में खरीदा जा सकता है। तूफानी काला।

Previous article ‘आर्यन खान ने डेब्‍यू ऐक्‍ट्रेस के साथ की ड्रग चैट’, NCB ने कोर्ट में WhatsApp वाले पेश किए सबूत
Next article Gmail स्टोरेज को Clean करने का यह सबसे आसान तरीका है क्या है जाने?
आवाज इंडिया न्यूज चैनल की शुरुआत 14 मई 2018 को श्री आशीष तिवारी द्वारा की गई थी। आवाज इंडिया न्यूज चैनल कम समय में देश में मुकाम हासिल कर चुका है। आज आवाज इन्डिया देश के 14 प्रदेशों में अपने 700 से ज्यादा सदस्यों के साथ बेहद जिम्मेदारी और निष्ठापूर्ण तरीके से कार्यरत है। जिन राज्यों में आवाज इंडिया न्यूज चैनल काम कर रहा है वह इस प्रकार हैं राजस्थान, बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, दिल्ली, पश्चिमी बंगाल, महाराष्ट्र, गुजरात, आंध्रप्रदेश, केरला, ओड़िशा और तेलंगाना। आवाज इंडिया न्यूज चैनल के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री आशीष तिवारी और डॉयरेक्टर श्रीमति सुरभि तिवारी हैं। श्री आशिष तिवारी ने राजस्थान यूनिवर्सिटी से समाजशास्त्र मे पोस्ट ग्रेजुएशन किया और पिछले 30 साल से न्यूज मीडिया इन्डस्ट्री से जुड़े हुए हैं। इस कार्यकाल में उन्हों ने देश की बड़ी बड़ी न्यूज एजेन्सीज और न्युज चैनल्स के साथ एक प्रभावी सदस्य की हैसियत से काम किया। अपने करियर के इस सफल और अदभुत तजुर्बे के आधार पर उन्होंने आवाज इंडिया न्यूज चैनल की नींव रखी और दो साल के कम समय में ही वह अपने चैनल के लिये न्यूज इन्डस्ट्री में एक अलग मकाम बनाने में कामयाब हुए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here