Home मनोरंजन Farhan Akhtar Ex-Wife: फरहान की एक्स वाइफ अधुना डीनो मोरिया के भाई को करने लगीं डेट!

Farhan Akhtar Ex-Wife: फरहान की एक्स वाइफ अधुना डीनो मोरिया के भाई को करने लगीं डेट!

0
Farhan Akhtar Ex-Wife: फरहान की एक्स वाइफ अधुना डीनो मोरिया के भाई को करने लगीं डेट!

अधुना (Farhan Akhtar Ex-Wife)फरहान से 6 साल बड़ी थीं , दोनों ने तीन साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद 2000 में शादी की थी। लेकिन अब बॉलीवुड एक्टर-डायरेक्टर फरहान अख्तर ने हाल ही में शिबानी डांडेकर से शादी की है। यह सेरेमनी 19 फरवरी को क्लोज फ्रेंड्स और फैमिली के बीच हुई। इससे पहले फरहान की एक्स वाइफ सेलिब्रिटी हेयर-स्टाइलिस्ट अधुना भबानी (Farhan Akhtar Ex-Wife) थी।

फरहान और अधुना की दो बेटियां हैं, जिनका नाम शाक्या और शकीरा है। फरहान और अधुना की पहली मुलाकात ‘दिल चाहता है’ के सेट पर हुई थी। यह फिल्म फरहान की डायरेक्टर के तौर पर डेब्यू फिल्म थी, जोकि अधुना के लिए भी बॉलीवुड हेयर-स्टाइलिस्ट के तौर पर पहली फिल्म थी।

दोनों के अलग होने और अपनी लाइफ में आगे बढ़ने के इस फैसले ने सबको हैरान कर दिया था। शादी के 16 साल बाद 21 जनवरी 2016 को दोनों ने अलग होने का फैसला किया था। फिर 24 अप्रैल 2017 को दोनों का तलाक फाइनल हुआ और उनकी बेटियों की कस्टडी अधुना को मिली थी।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, अधुना 2017 में निकोलो मोरिया को डेट कर रही थीं। निकोलो बॉलीवुड एक्टर डीनो मोरिया के भाई हैं। अधुना और निकोलो को तलाक के दौरान साथ देखा गया था, तलाक फाइनल होने के बाद दोनों के डेट करने की खबरें कन्फर्म हो गईं थी। दोनों अक्सर सोशल मीडिया पर एक-दूसरे के साथ फोटोज शेयर किया करते हैं।

यह भी पढ़ें: Farhan Akhtar Marriage: शिबानी ने शेयर कीं मेहंदी सेरेमनी की फोटोज

Previous article Farhan Akhtar Marriage: शिबानी ने शेयर कीं मेहंदी सेरेमनी की फोटोज
Next article World Cup: महिला वर्ल्ड कप के नियमों में बड़ा बदलाव
आवाज इंडिया न्यूज चैनल की शुरुआत 14 मई 2018 को श्री आशीष तिवारी द्वारा की गई थी। आवाज इंडिया न्यूज चैनल कम समय में देश में मुकाम हासिल कर चुका है। आज आवाज इन्डिया देश के 14 प्रदेशों में अपने 700 से ज्यादा सदस्यों के साथ बेहद जिम्मेदारी और निष्ठापूर्ण तरीके से कार्यरत है। जिन राज्यों में आवाज इंडिया न्यूज चैनल काम कर रहा है वह इस प्रकार हैं राजस्थान, बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, दिल्ली, पश्चिमी बंगाल, महाराष्ट्र, गुजरात, आंध्रप्रदेश, केरला, ओड़िशा और तेलंगाना। आवाज इंडिया न्यूज चैनल के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री आशीष तिवारी और डॉयरेक्टर श्रीमति सुरभि तिवारी हैं। श्री आशिष तिवारी ने राजस्थान यूनिवर्सिटी से समाजशास्त्र मे पोस्ट ग्रेजुएशन किया और पिछले 30 साल से न्यूज मीडिया इन्डस्ट्री से जुड़े हुए हैं। इस कार्यकाल में उन्हों ने देश की बड़ी बड़ी न्यूज एजेन्सीज और न्युज चैनल्स के साथ एक प्रभावी सदस्य की हैसियत से काम किया। अपने करियर के इस सफल और अदभुत तजुर्बे के आधार पर उन्होंने आवाज इंडिया न्यूज चैनल की नींव रखी और दो साल के कम समय में ही वह अपने चैनल के लिये न्यूज इन्डस्ट्री में एक अलग मकाम बनाने में कामयाब हुए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here