Home Uncategorized आशीष मिश्रा की ज़मानत पर विपक्ष हुआ हमलावर

आशीष मिश्रा की ज़मानत पर विपक्ष हुआ हमलावर

0
आशीष मिश्रा की ज़मानत पर विपक्ष हुआ हमलावर

लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में विपक्ष केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा को मिली बेल पर हमलावर हो गया है. कांग्रेस महासचिव के बाद अब रालोद प्रमुख जयंत चौधरी (elections jayant chaudhary) ने भी आशीष की जमानत पर सवाल उठाए हैं. राष्ट्रीय लोक दल (Rashtriya Lok Dal) के मुखिया जयंत ने ट्वीट कर आशीष को बेल मिलने पर तंज कसा है। जयंत (elections jayant chaudhary) ने कहा, ‘क्या व्यवस्था है. चार किसानों को रौंदा, चार महीनों में जमानत.

जयंत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी हमला बोला. उन्होंने पीएम मोदी पर जमीनी मुद्दों से ध्यान भटकाने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी अपने सीएम योगी के लिए वोट देने की अपील कर रहे हैं. यूपी को केरल और पश्चिम बंगाल नहीं बनाने की बात करने वाले मोदी जी अगर साक्षरता दर और प्रति व्यक्ति GDP से तुलना करेंगे, तो पता चलेगा कि केरल और पश्चिम बंगाल दोनों हमसे आगे हैं.

रालोद प्रमुख जयंत चौधरी का ट्वीट

इसके अलावा केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के बच्चा कहने वाले बयान पर भी जयंत ने पलटवार किया. उन्होंने कहा कि आप मुझे बच्चा कहें या लड़का. मुझे इसकी परवाह ही नहीं है. हम सकारात्मक राजनीति को बढ़ावा देना चाहते हैं. अखिलेश और मैं पश्चिमी यूपी में रोजगार, कृषि, औद्योगीकरण के मुद्दों पर काम करना चाहते हैं.

रालोद प्रमुख ने यूपी में पहले फेज की वोटिंग के दौरान EVM खराब होने की खबरों पर भी बयान दिया. उन्होंने कहा कि जगह-जगह से ईवीएम खराब होने की खबरें आ रही हैं. लगता है, युवा और किसान पूरे गुस्से में बटन दबा रहे हैं.

 

Previous article Drama Queen राखी सावंत पर महरबान हुए Salman Khan
Next article China Emperor: मकबरे में दफन इतिहास के खज़ाने की खोज
आवाज इंडिया न्यूज चैनल की शुरुआत 14 मई 2018 को श्री आशीष तिवारी द्वारा की गई थी। आवाज इंडिया न्यूज चैनल कम समय में देश में मुकाम हासिल कर चुका है। आज आवाज इन्डिया देश के 14 प्रदेशों में अपने 700 से ज्यादा सदस्यों के साथ बेहद जिम्मेदारी और निष्ठापूर्ण तरीके से कार्यरत है। जिन राज्यों में आवाज इंडिया न्यूज चैनल काम कर रहा है वह इस प्रकार हैं राजस्थान, बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, दिल्ली, पश्चिमी बंगाल, महाराष्ट्र, गुजरात, आंध्रप्रदेश, केरला, ओड़िशा और तेलंगाना। आवाज इंडिया न्यूज चैनल के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री आशीष तिवारी और डॉयरेक्टर श्रीमति सुरभि तिवारी हैं। श्री आशिष तिवारी ने राजस्थान यूनिवर्सिटी से समाजशास्त्र मे पोस्ट ग्रेजुएशन किया और पिछले 30 साल से न्यूज मीडिया इन्डस्ट्री से जुड़े हुए हैं। इस कार्यकाल में उन्हों ने देश की बड़ी बड़ी न्यूज एजेन्सीज और न्युज चैनल्स के साथ एक प्रभावी सदस्य की हैसियत से काम किया। अपने करियर के इस सफल और अदभुत तजुर्बे के आधार पर उन्होंने आवाज इंडिया न्यूज चैनल की नींव रखी और दो साल के कम समय में ही वह अपने चैनल के लिये न्यूज इन्डस्ट्री में एक अलग मकाम बनाने में कामयाब हुए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here