हरियाणा की डांसिंग क्वीन सपना चौधरी (Sapna Choudhary )अपने एनर्जेटिक डांस और धांसू गानों के लिए जानी जाती हैं. उनका जब भी नया गाना (Bindani Song Release)रिलीज होता है, इंटरनेट पर धूम मच जाती है. और उनके फैन्स भी इनके सॉन्ग्स का इंतजार करते हैं. लेकिन अब फैंस का इंतज़ार खत्म हुआ क्योंकि सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली सपना चौधरी का एक और नया गाना (Bindani Song Release) रिलीज हो चुका है. इस गाने का नाम है, ‘बिंदणी’. इस खबर से फैन्स काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं.
गाने को मनीषा शर्मा और अरविंद ने अपनी आवाज दी है. वीडियो में सपना चौधरी और के-डी दिखाई दे रहे हैं. सपना चौधरी ने गाना रिलीज होने की फैन्स को जानकारी देते हुए लिखा, “चालन दो, बैक टू बैक.” सपना चौधरी नए गाने में ट्रेडिशनल लुक में ठुमके लगाते हुए नजर आ रही हैं. गाने में डांसिंग स्टाइल, म्यूजिक और लिरिक्स तक को हरियाणा का फॉक फ्लेवर दिया गया है. फैन्स को भी सपना और के-डी की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री काफी पसंद आ रही है.
सपना के फैन्स उन की अदाओं, दिलकश अंदाज और उनके डांस पर पहले ही बेबद फिदा हैं. अब उनको सपना चौधरी का हरियाणवी लुक में हरियाणवी डांस काफी धमाकेदार और एंटरटेनिंग लग रहा है. सपना का गाना रिलीज होते ही फैंस ने अपने रिएक्शन देने भी शुरू कर दिए हैं. इससे पहले सपना चौधरी का सॉन्ग ‘Kala Chundad’ रिलीज हुआ था. वहीं गाने के यूट्यूब पर रिलीज होते ही फैन्स ने इसे सुपरहिट घोषित कर दिया था.