Monday, December 23, 2024
a

HomeदेशCoffee Shop: एक ऐसी कॉफी शॉप जिसके फैन हुए आनंद महिंद्रा

Coffee Shop: एक ऐसी कॉफी शॉप जिसके फैन हुए आनंद महिंद्रा

देश के जाने माने उद्योगपति आनंद महिंद्रा ट्विटर पर अपनी एक्टिवनेस के लिए भी जाने जाते हैं। इस प्लेटफॉर्म से वह राजनीति, समाज और उद्योग को लेकर अपने विचार साझा करते रहे हैं। इस बार उन्होंने अपने ट्विटर (Anand Mahindra Twitter) पर इलेक्ट्रिक ऑटो रिक्शा में खुले एक कैफे की फोटो शेयर की है। आनंद महिंद्रा ने इस फोटो को शेयर किया क्योंकि उन्हें ये बिजनेस आइडिया तो कमाल लगा। लेकिन इसके अलावा भी इसे शेयर (Anand Mahindra Twitter) करने की एक और वजह है और वह यह है कि इस काम के लिए उनकी कंपनी के इलेक्ट्रिक ऑटो रिक्शा Treo Zor को चुना गया है।

आनंद महिंद्रा के ट्वीट (Anand Mahindra Tweet) से पता चलता है कि ये चलती-फिरती कॉफी शॉप हैदराबाद में बास्क एसोसिएट्स ने खोली है। इस कंपनी ने 5 इलेक्ट्रिक ऑटो रिक्शा को कॉफी शॉप में कन्वर्ट किया है। कंपनी ने Coffee On The Go’ ब्रांड नाम से ये कारोबार कर रही है।

कंपनी के इसी आइडिया को जहां आनंद महिंद्रा ने ‘Enterprising’ करार दिया है। अपने ट्वीट में इस कॉफी शॉप के बारे में महिंद्रा ने लिखा है कि ये पूरी तरह से शून्य प्रदूषण करने वाली कॉफी शॉप है, क्योंकि इस दुकान पर जैविक कॉफी कप का इस्तेमाल किया गया है। कम से कम प्लास्टिक लगाई गई है और बचा हुआ कॉफी पाउडर खाद के तौर पर उपयोग होता है। वहीं इलेक्ट्रिक वाहन की वजह से ये प्रदूषण भी नहीं करता।

Enterprising! Our #Mahindra #TreoZor customer from #Hyderabad

आपको बता दें कि Mahindra Electric के इलेक्ट्रिक 3-व्हीलर Treo की लॉन्च के बाद से अब तक 13,000 से ज्यादा यूनिट बिक चुकी हैं। कंपनी का दावा है कि इस ऑटो रिक्शा की मेंटिनेंस कॉस्ट करीब 50 पैसे प्रति किमी आती है। वहीं 5 साल में ये ऑटो रिक्शा मालिक के 2 लाख रुपये की बचत करता है।

Ashish Tiwari
Ashish Tiwarihttp://ainrajasthan.com
आवाज इंडिया न्यूज चैनल की शुरुआत 14 मई 2018 को श्री आशीष तिवारी द्वारा की गई थी। आवाज इंडिया न्यूज चैनल कम समय में देश में मुकाम हासिल कर चुका है। आज आवाज इन्डिया देश के 14 प्रदेशों में अपने 700 से ज्यादा सदस्यों के साथ बेहद जिम्मेदारी और निष्ठापूर्ण तरीके से कार्यरत है। जिन राज्यों में आवाज इंडिया न्यूज चैनल काम कर रहा है वह इस प्रकार हैं राजस्थान, बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, दिल्ली, पश्चिमी बंगाल, महाराष्ट्र, गुजरात, आंध्रप्रदेश, केरला, ओड़िशा और तेलंगाना। आवाज इंडिया न्यूज चैनल के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री आशीष तिवारी और डॉयरेक्टर श्रीमति सुरभि तिवारी हैं। श्री आशिष तिवारी ने राजस्थान यूनिवर्सिटी से समाजशास्त्र मे पोस्ट ग्रेजुएशन किया और पिछले 30 साल से न्यूज मीडिया इन्डस्ट्री से जुड़े हुए हैं। इस कार्यकाल में उन्हों ने देश की बड़ी बड़ी न्यूज एजेन्सीज और न्युज चैनल्स के साथ एक प्रभावी सदस्य की हैसियत से काम किया। अपने करियर के इस सफल और अदभुत तजुर्बे के आधार पर उन्होंने आवाज इंडिया न्यूज चैनल की नींव रखी और दो साल के कम समय में ही वह अपने चैनल के लिये न्यूज इन्डस्ट्री में एक अलग मकाम बनाने में कामयाब हुए हैं।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments