देश के जाने माने उद्योगपति आनंद महिंद्रा ट्विटर पर अपनी एक्टिवनेस के लिए भी जाने जाते हैं। इस प्लेटफॉर्म से वह राजनीति, समाज और उद्योग को लेकर अपने विचार साझा करते रहे हैं। इस बार उन्होंने अपने ट्विटर (Anand Mahindra Twitter) पर इलेक्ट्रिक ऑटो रिक्शा में खुले एक कैफे की फोटो शेयर की है। आनंद महिंद्रा ने इस फोटो को शेयर किया क्योंकि उन्हें ये बिजनेस आइडिया तो कमाल लगा। लेकिन इसके अलावा भी इसे शेयर (Anand Mahindra Twitter) करने की एक और वजह है और वह यह है कि इस काम के लिए उनकी कंपनी के इलेक्ट्रिक ऑटो रिक्शा Treo Zor को चुना गया है।
आनंद महिंद्रा के ट्वीट (Anand Mahindra Tweet) से पता चलता है कि ये चलती-फिरती कॉफी शॉप हैदराबाद में बास्क एसोसिएट्स ने खोली है। इस कंपनी ने 5 इलेक्ट्रिक ऑटो रिक्शा को कॉफी शॉप में कन्वर्ट किया है। कंपनी ने Coffee On The Go’ ब्रांड नाम से ये कारोबार कर रही है।
कंपनी के इसी आइडिया को जहां आनंद महिंद्रा ने ‘Enterprising’ करार दिया है। अपने ट्वीट में इस कॉफी शॉप के बारे में महिंद्रा ने लिखा है कि ये पूरी तरह से शून्य प्रदूषण करने वाली कॉफी शॉप है, क्योंकि इस दुकान पर जैविक कॉफी कप का इस्तेमाल किया गया है। कम से कम प्लास्टिक लगाई गई है और बचा हुआ कॉफी पाउडर खाद के तौर पर उपयोग होता है। वहीं इलेक्ट्रिक वाहन की वजह से ये प्रदूषण भी नहीं करता।
Enterprising! Our #Mahindra #TreoZor customer from #Hyderabad
आपको बता दें कि Mahindra Electric के इलेक्ट्रिक 3-व्हीलर Treo की लॉन्च के बाद से अब तक 13,000 से ज्यादा यूनिट बिक चुकी हैं। कंपनी का दावा है कि इस ऑटो रिक्शा की मेंटिनेंस कॉस्ट करीब 50 पैसे प्रति किमी आती है। वहीं 5 साल में ये ऑटो रिक्शा मालिक के 2 लाख रुपये की बचत करता है।