जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस (Police)अधीक्षक की अध्यक्षता में मोहर्रम की बैठक संपन्न हुआ।
न्यूज़ डेस्क :- जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी की अध्यक्षता में संगम सभागार में मोहर्रम की बैठक की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि वर्तमान स्थिति कोविड-19 के दृष्टिगत संक्रमण को रोकने के लिए जो भी त्यौहार मनाये जा रहे है, चाहे किसी भी धर्म से जुड़े है, बहुत ही शान्तिपूर्ण ढंग से घर पर ही मनाये जा रहे है।
वर्तमान परिप्रेक्ष्य में शासन के निर्देश है कि कोई भी जुलूस या मेला आदि का आयोजन नहीं किया जायेगा और न ही सामूहिक कार्यक्रम ही किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ईद, बकरीद आदि त्यौहारों पर आप सभी के द्वारा प्रशासन का जो सहयोग दिया गया है, उसके लिए धन्यवाद के पात्र है। उन्होंने कहा कि जो भी हमारी परम्परा रही हैं, वे इस वातावरण में सही नहीं बैठ रही है।
आज हम सब को ज्यादा सर्तकता और सावधानी बरतने की जरूरत है। हम लोगो को समझना होगा कि कोविड-19 से कैसे उभरना है, उसपर ज्यादा ध्यान देना होगा।
यह भी देखे :- इस वजह से सौम्या टंडन छोड़ रही हैं ‘Bhabi Ji Ghar Par Hain’
जिलाधिकारी ने सभी धर्मगुरूओं से कहा कि जिम्मेदारी के साथ और मानवता को ध्यान में रखते हुए त्यौहार को शान्ति एवं सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाना है।
जिलाधिकारी ने कहा कि कुछ क्षेत्रों में अभी लोग अपनी जांच नहीं करा रहे है, उन्हें जब भी लक्षण दिखायी दें अपनी जांच अवश्य करा लें। आप लोगो से अपील है कि लोगो को जागरूक करें कि सभी लोग स्वंय अपनी जांच करायें।
बैठक में धर्मगुरूओं ने अपनी सहमति जताते हुए कहा कि मोहर्रम को सद्भावना एवं एकता के साथ मनाया जायेगा। सरकार द्वारा निर्धारित गाइड लाइन का पूर्णतः पालन किया जायेगा। आश्वासन दिया कि न तो कोई जूलूस उठेगा और न ही सार्वजनिक स्थलों पर भीड़ इकट्ठा होगी।
यह भी देखे :- Government Jobs के लिए केवल एक भर्ती परीक्षा होगी
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक दीक्षित ने कहा कि येे अभूतपूर्ण स्थिति है, इससे निपटने के लिए आप लोगो का सहयोग बहुत ही जरूरी है।
बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक “एसएसपी” अभिषेक दीक्षित, एडीएम सिटी अशोक कुमार कनौजिया, एस0पी0 सिटी डी0के0 सिंह सहित धर्मगुरूओं ने भाग लिया।
( रिपोर्टर )
फतेह मोहम्मद [मेजा]
आवाज इंडिया न्यूज़
जिला ब्यूरो चीफ
प्रयागराज उत्तर प्रदेश