शुक्रवार को तीसरे दिन भी यूक्रेन पर रूसी हमला (Russia Ukraine War) जारी रहा। शुक्रवार को एक बहुमंजिला इमारत पर मिसाइल अटैक हुआ, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने फंसे हुए लोगों को निकाला। यूक्रेन की राजधानी कीव के बाहरी इलाकों में गुरुवार रात से ही भीषण लड़ाई (Russia Ukraine War) छिड़ी हुई है। इससे पूरे यूक्रेन में तबाही का मंजर नजर आ रहा है।
रात हो या दिन, सहमे हुए लोग धमाकों से बचने की जद्दोजहद में लगे हुए हैं। हमलों से सहमे लोगों ने बेसमेंट में शरण ली है। इधर, रूस के हमले झेल रहे आम लोगों ने भी गुरुवार रात को हथियार उठा लिए। इससे पहले, रूसी सेना को रोकने के लिए यूक्रेनी सेना ने शहर की तरफ आने वाले पुल को विस्फोट से उड़ा दिया। इधर, जंग के हालात से बचकर निकलने वाले लोग पोलैंड बॉर्डर पर जमा हो गए हैं। इससे यहां शरणार्थियों की भीड़ जमा हो गई है।
इससे पहले यूक्रेन पर रूस के हमले शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन भी राजधानी कीव में दिनभर धमाके होते रहे। यूक्रेन पर हमले को लेकर UNSC में बैठक में रूस के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पास हो गया। निंदा प्रस्ताव के के पक्ष में 11 और विपक्ष में 1 वोट पड़ा है। भारत, चीन और UAE ने वोटिंग में हिस्सा नहीं लिया। UN की बैठक में अमेरिका ने साफ कर दिया है कि वो पुतिन पर प्रतिबंध लगाएगा। वहीं, ब्रिटेन ने कहा- लोगों को बचाना हमारी प्राथमिकता है, रूसी टैंक आम लोगों को कुचल रहे हैं। इसके अलावा मैक्सिको और ब्राजील ने भी रूस की निंदा करते हुए हमले रोकने को कहा है। भारत ने सभी पक्षों से डिप्लोमैटिक तरीके से मामला सुलझाने की अपील की है।
यह भी पढ़ें: vladimir zelensky: यूक्रेन के राष्ट्रपति की एक और वीडियो अपील