Kachcha Badam singer एक आम मूंगफली विक्रेता से संगीतकार बन चुके भुबन बादायकर इंटरनेट की दुनिया में छाय हुए हैं। उनके गाए गाने ‘काचा बादाम’ ने उन्हें रातों-रात सोशल मीडिया सेंसेशन बना दिया हैं। ‘काचा बादाम’ पर अब तक लाखों में रील्स बन चुकी है। लेकिन इतना फेमस होने के बाद भी वह अपनी माली हालत को लेकर काफी परेशान थे। लेकिन अब उनकी यह शिकायत भी दूर हो गई है क्योकि भुबन बादायकर को एक म्यूजिक कंपनी ने उनके वायरल सॉन्ग के लिए तीन लाख रुपये दिए और उनके साथ एक नए सॉन्ग का कॉन्ट्रैक्ट भी साइन किया है।
यह भी पढ़े:-जानें कितनी संपत्ति के मालिक हैं ‘कच्चा बादाम’ फेम भुबन बैद्यकर? महीने में इतना कमा लेते हैं
यह कोई और नहीं बल्कि वही म्यूजिक कंपनी जिसने भुबन बादायकर के साथ ‘काचा बादाम’ का Kachcha Badam singer रीमिक्स वर्जन रिकॉर्ड किया था। जो बीते महीने से खूब धूम मचा रहा है। लेकिन भुबन को गाने का हर्जाना नहीं दिया गया था। भुबन ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि एक म्यूजिक स्टूडियो के साथ गाना शूट किया और उसका ऑडियो-वीडियो भी रिकॉर्ड किया पर उन्हें पैसे नहीं मिले हैं। यह खबर जैसे ही सोशल मीडिया में फैली, लोग भुबन को उनकी रॉयल्टी दिलाने की मांग करने लगे। जिसके बाद गुरूवार को उसी म्यूजिक कंपनी ने भुबन को उनका भुगतान दिया।
यह भी पढ़े:- Mahindra की इस SUV को खरीदने के लिए टूट पड़े ग्राहक, आज ही बुक करेंगे और डेढ़ साल बाद मिलेगी
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार गोधुलिबेलिया म्यूजिक (Godhulibelia Music) के गोपाल घोष ने कहा कि ‘हमने भुबन दा के साथ 3 लाख रुपये का करार किया और उन्हें 1.5 रुपये चेक का भुगतान कर दिया गया है और बाकी भुगतान अगले सप्ताह कर दिया जाएगा।’ गोपाल घोष ने यह भी कहा कि भुबन को उनके द्वारा बनाए गए म्यूजिक के लिए कुछ नहीं मिला। उनके पास कॉपीराइट है इसलिए यह पैसे उनके बनते थे।
यह भी पढ़े:- सिर्फ 3 लाख के बजट में यहां मिलेगी Hyundai i20, लोन के साथ गारंटी और वारंटी प्लान
बंगाल पुलिस ने किया सम्मानित
Kachcha Badam singer भुबन बादायकर को बंगाल पुलिस की तरफ से भी सम्मानित किया गया है। भुबन को बंगाल पुलिस के महानिदेशक मनोज मालवीय सहित वरिष्ठ अधिकारियों ने आमंत्रित किया। उनसे ‘कच्चा बादाम’ गाना सुना और इसके बाद उन्हें शॉल और फूलों का गुलदस्ता देकर सम्मानित किया गया
यह भी पढ़िए | Mahindra Thar और XUV700 का मालिक बनने के लिए नहीं देना होगा डाउनपेमेंट, कंपनी ने दिया जबरदस्त ऑफर
यह भी पढ़े:- 32 km/kg तक का शानदार माइलेज देती है ये शानदार CNG कारें, कीमत है 6 लाख रुपए से कम
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए –
आवाज़ इंडिया न्यूज़ के समाचार ग्रुप Whatsapp से जुड़े
आवाज़ इंडिया न्यूज़ के समाचार ग्रुप Telegram से जुड़े
आवाज़ इंडिया न्यूज़ के समाचार ग्रुप Instagram से जुड़े
आवाज़ इंडिया न्यूज़ के समाचार ग्रुप Youtube से जुड़े
आवाज़ इंडिया न्यूज़ के समाचार ग्रुप को Twitter पर फॉलो करें