Monday, December 23, 2024
a

HomeदेशDrama Queen राखी सावंत पर महरबान हुए Salman Khan

Drama Queen राखी सावंत पर महरबान हुए Salman Khan

बिग बॉस के बाद ड्रामा क्वीन (Drama Queen ) राखी सावंत के अच्छे दिन आ गए हैं। उन पर बॉलीवुड के दबंग सलमान खान की खास मेहर बरसने लगी है। जिसके बाद रातों रात राखी सावंत (Drama Queen ) की लॉट्री निकल गई है। राखी सावंत पर बीते सालों से सलमान खान काफी मेहरबान दिख रहे हैं। अब तो राखी को दबंग खान ने अपनी अपकमिंग फिल्म में गाना भी दे दिया है।

खी सावंत ने बताया है कि वो सलमान खान की फिल्म के लिए तैयारी कर रही हैं। सलमान के सॉन्ग के लिए इन दिनों उनका फोकस अपना वज़न घटाने पर है। इसके लिए वह शमिता और शिल्पा शेट्टी की तरह ग्लूटन फ्री खाना खा रही हैं। राखी की ये अनाउंसमेंट सुनकर उनके फैंस भी काफी खुश नज़र आ रहे हैं। सलमान की फिल्म में राखी को मौका मिलना वाकई एक्ट्रेस के करियर में बड़ा गेमचेंजर साबित हो सकता है।

राखी सावंत का एक वीडियो

राखी सावंत का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह कह रही हैं- अरे भाई ने ही मुझे बोला है कि जल्दी पतली हो जाओ मैं गाना देता हूं तुम्हें। सलमान भाई मैं पतली हो रही हूं अभी। सलमान भाई देखो आपने वादा किया है आप जरूर गाना देना। देखो मैं खाना भी डाइट वाला लेकर जा रही हूं। मैं ग्लूटन फ्री हो गई हूं। शमिता, शिल्पा और उनकी मां सुनंदा की तरह. सलमान भाई मैं पतली हो रही हूं।

राखी सावंत के इस दावे में कितनी सच्चाई है ये तो नहीं मालूम। पर ऐसा होने पर लोगों को सरप्राइज नहीं होगा। क्योंकि सलमान खान ने राखी को बिग बॉस में कई बार फेवर किया है। वे राखी की हार्ड लाइफ की काफी बार तारीफ करते दिखे हैं। सलमान ने राखी की बीमार मां के इलाज में मदद भी की थी। फैंस को इंतजार है कब राखी और सलमान खान एक प्रोजेक्ट के लिए साथ आते हैं।

Ashish Tiwari
Ashish Tiwarihttp://ainrajasthan.com
आवाज इंडिया न्यूज चैनल की शुरुआत 14 मई 2018 को श्री आशीष तिवारी द्वारा की गई थी। आवाज इंडिया न्यूज चैनल कम समय में देश में मुकाम हासिल कर चुका है। आज आवाज इन्डिया देश के 14 प्रदेशों में अपने 700 से ज्यादा सदस्यों के साथ बेहद जिम्मेदारी और निष्ठापूर्ण तरीके से कार्यरत है। जिन राज्यों में आवाज इंडिया न्यूज चैनल काम कर रहा है वह इस प्रकार हैं राजस्थान, बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, दिल्ली, पश्चिमी बंगाल, महाराष्ट्र, गुजरात, आंध्रप्रदेश, केरला, ओड़िशा और तेलंगाना। आवाज इंडिया न्यूज चैनल के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री आशीष तिवारी और डॉयरेक्टर श्रीमति सुरभि तिवारी हैं। श्री आशिष तिवारी ने राजस्थान यूनिवर्सिटी से समाजशास्त्र मे पोस्ट ग्रेजुएशन किया और पिछले 30 साल से न्यूज मीडिया इन्डस्ट्री से जुड़े हुए हैं। इस कार्यकाल में उन्हों ने देश की बड़ी बड़ी न्यूज एजेन्सीज और न्युज चैनल्स के साथ एक प्रभावी सदस्य की हैसियत से काम किया। अपने करियर के इस सफल और अदभुत तजुर्बे के आधार पर उन्होंने आवाज इंडिया न्यूज चैनल की नींव रखी और दो साल के कम समय में ही वह अपने चैनल के लिये न्यूज इन्डस्ट्री में एक अलग मकाम बनाने में कामयाब हुए हैं।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments