Google का नया फीचर: अब आप लॉक कर सकेंगे फोटो और वीडियो, Google ला रहा है बेहद खास फीचर
गूगल जल्द ही अपने एंड्रॉयड यूजर्स के लिए एक बेहद खास फीचर लाने जा रहा है, जिसकी मदद से यूजर्स अपने फोटो और वीडियो को पासकोड से लॉक कर सकेंगे। कोई इनका स्क्रीनशॉट भी नहीं ले पाएगा.
अगर आप भी अपनी निजी तस्वीरें और वीडियो दूसरों से छुपाना चाहते हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। दरअसल टेक दिग्गज गूगल (गूगल) अपने प्रोडक्ट गूगल फोटोज में एक खास फीचर लाने जा रहा है। कंपनी ने ऐलान किया है कि यूजर्स के लिए लॉक फोल्डर फीचर को रोल आउट किया जाएगा। इसकी मदद से एंड्रॉयड यूजर्स अपने फोटो और वीडियो को हाइड कर सकेंगे।
ये भी देखे :- Whatsapp Payment : Google Pay की तरह अब WhatsApp भी देगा पेमेंट पर कैशबैक, जानिए पूरा ऑफर
सर्च में नहीं दिखेगी तस्वीरें
उपयोगकर्ता जो फ़ोटो और वीडियो छिपाएंगे, वे Google फ़ोटो के मुख्य ग्रिड और खोज में नहीं दिखाए जाएंगे. हालांकि कंपनी ने अभी इस फीचर की लॉन्च डेट का खुलासा नहीं किया है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गूगल फोटोज के इस बेहद खास फीचर को अगले साल जून में रोल आउट किया जा सकता है। इस फीचर को सबसे पहले गूगल के अपकमिंग स्मार्टफोन Pixel 6 के साथ पेश किया जा सकता है। इसके बाद ही इसे दूसरी कंपनियों के स्मार्टफोन्स में सपोर्ट किया जा सकता है।
कोई स्क्रीनशॉट नहीं ले सकता
गूगल फोटोज का यह फीचर ऐसे यूजर्स के लिए काफी मददगार साबित होगा जो अपनी फोटोज को दूसरों से छिपाकर रखना चाहते हैं। लॉक फीचर में पासकोड डालकर अपने फोटो और वीडियो को लॉक करने के बाद कोई भी उन्हें देख नहीं पाएगा। ये तस्वीरें गूगल फोटोज एप के मेन ग्रिड और सर्च में नहीं दिखेंगी। यहां तक कि कोई इन फोटोज का स्क्रीनशॉट भी नहीं ले पाएगा.
ये भी देखे :- Google और Apple ने 8 लाख से ज्यादा खतरनाक ऐप्स को किया बैन, अपने फोन से तुरंत करें डिलीट
आप Google फ़ोटो की इस सुविधा का इस तरह उपयोग कर सकते हैं
लॉक्ड फोल्डर का इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स को सबसे पहले लाइब्रेरी ऑफ गूगल फोटोज में जाना होगा।
लाइब्रेरी में जाने के बाद अब यूटिलिटीज के ऑप्शन पर टैप करें।
जैसे ही आप इस पर टैप करेंगे तो आपको Locked Folder का ऑप्शन दिखाई देगा।
ऐसा करने के बाद आप इस फोल्डर में अपने प्राइवेट फोटो और वीडियो को लॉक कर पाएंगे।
आप इसे पासकोड से लॉक कर सकते हैं, जिससे कोई भी उन्हें देख नहीं पाएगा।
ये भी देखे :- December 2021 में WagonR की नई पीढ़ी की शुरुआत – अपडेटेड डिज़ाइन, बेहतर प्रदर्शन