Friday, December 27, 2024
a

Homeहटके ख़बरेमहिला रोज खिलाती थी खाना, तबीयत खराब होने की खबर लेने लंगूर...

महिला रोज खिलाती थी खाना, तबीयत खराब होने की खबर लेने लंगूर पहुंचे, गले लगकर (VIDEO VIRAL) वीडियो वायरल

महिला रोज खिलाती थी खाना, तबीयत खराब होने की खबर लेने लंगूर पहुंचे, गले लगकर (VIDEO VIRAL) वीडियो वायरल

इंसान और जानवर का रिश्ता अनोखा होता है, जहां बिना भाषा के भी प्यार और लगाव के कारण दोनों एक-दूसरे से जुड़े रहते हैं। इसके अलावा हमें कुत्तों या बंदरों की किसी के प्रति वफादारी के कई किस्से सुनने को मिलते हैं। हाल ही में कुछ ऐसा ही देखने को मिला जहां एक लंगूर किसी रिश्तेदार से नहीं बल्कि किसी बीमार व्यक्ति से मिलने आया। ये बहुत ही अजीब है लेकिन जो वीडियो सामने आया है वो हैरान करने वाला है.

ये भी देखे :- पत्नी ने किया ऐसा प्रैंक (prank), किसी को मुंह दिखाने लायक नहीं रहा पति, देखें ये मजेदार वीडियो

दरअसल, महिला रोज लंगूरों को खाना खिलाती थी, लेकिन बढ़ती उम्र के कारण बीमार पड़ने के कारण कुछ दिनों से ऐसा नहीं कर पा रही थी। वहीं, कई दिनों तक जब लंगूरों को नहीं देखा तो उनमें से एक महिला के मिलने की खबर लेने के लिए उसके घर, बल्कि उसके बिस्तर पर भी पहुंच गया.

ये भी देखे :-  ऐसा डांस आपने कभी नहीं देखा होगा! Social Media पर ‘आग’ का वीडियो देख दिग्गज भी हुए ‘हैरान’

इसके बाद का नजारा देखकर कोई भी रोएगा। यह लंगूर लेटी हुई स्त्री के पास जाता है, उसे गले लगाता है और उसके सिर पर हाथ फेरता है, ठीक वैसे ही जैसे कोई इंसान उसका बेटा हो। वहीं महिला भी उसे उसी प्यार से गले लगा लेती है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और लोगों को इमोशनल कर रहा है. इसके अलावा लोग इस पर शानदार कमेंट्स भी कर रहे हैं.

ये भी देखे :- Tips: गलती से दूसरे खाते में भेजा गया पैसा वापस हो सकता है, जानिए क्या है बैंक (Bank) की प्रक्रिया

ये भी देखे  :-  इन दमदार इलेक्ट्रिक साइकिल (electric cycles) की बुकिंग शुरू, सिर्फ 2,999 रुपये में बुक करें, सीधे घर पर होगी डिलीवरी

 

Ashish Tiwari
Ashish Tiwarihttp://ainrajasthan.com
आवाज इंडिया न्यूज चैनल की शुरुआत 14 मई 2018 को श्री आशीष तिवारी द्वारा की गई थी। आवाज इंडिया न्यूज चैनल कम समय में देश में मुकाम हासिल कर चुका है। आज आवाज इन्डिया देश के 14 प्रदेशों में अपने 700 से ज्यादा सदस्यों के साथ बेहद जिम्मेदारी और निष्ठापूर्ण तरीके से कार्यरत है। जिन राज्यों में आवाज इंडिया न्यूज चैनल काम कर रहा है वह इस प्रकार हैं राजस्थान, बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, दिल्ली, पश्चिमी बंगाल, महाराष्ट्र, गुजरात, आंध्रप्रदेश, केरला, ओड़िशा और तेलंगाना। आवाज इंडिया न्यूज चैनल के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री आशीष तिवारी और डॉयरेक्टर श्रीमति सुरभि तिवारी हैं। श्री आशिष तिवारी ने राजस्थान यूनिवर्सिटी से समाजशास्त्र मे पोस्ट ग्रेजुएशन किया और पिछले 30 साल से न्यूज मीडिया इन्डस्ट्री से जुड़े हुए हैं। इस कार्यकाल में उन्हों ने देश की बड़ी बड़ी न्यूज एजेन्सीज और न्युज चैनल्स के साथ एक प्रभावी सदस्य की हैसियत से काम किया। अपने करियर के इस सफल और अदभुत तजुर्बे के आधार पर उन्होंने आवाज इंडिया न्यूज चैनल की नींव रखी और दो साल के कम समय में ही वह अपने चैनल के लिये न्यूज इन्डस्ट्री में एक अलग मकाम बनाने में कामयाब हुए हैं।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments