Monday, December 23, 2024
a

Homeदेशआपके खाते में LPG Subsidy आ रही है या नहीं? घर बैठे...

आपके खाते में LPG Subsidy आ रही है या नहीं? घर बैठे मिनटों में ऐसे चेक

आपके खाते में LPG Subsidy आ रही है या नहीं? घर बैठे मिनटों में ऐसे चेक करें

आधार लिंक नहीं होने के कारण सब्सिडी (LPG Gas Subsidy Update) रुकने का कारण हो सकता है। इस आसान तरीके से घर बैठे जानिए आपके खाते में एलपीजी यानी LPG Subsidy आई है या नहीं।

आपके खाते में एलपीजी (LPG Gas Subsidy) आती है या नहीं? अगर आप अब तक यह नहीं जानते हैं तो आज जान लें। यहां हम आपको बता रहे हैं कि आप घर बैठे मिनटों में कितनी आसानी से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं कि आपके खाते में सब्सिडी (LPG Gas Subsidy Update) आती है या नहीं।

आप इन आसान चरणों का पालन करके सब्सिडी की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं-

  • इसके लिए आप सबसे पहले www.mylpg.in टाइप करके इसे ओपन करें।
  • इसके बाद आपको स्क्रीन के दाईं ओर गैस कंपनियों के गैस सिलेंडर की फोटो दिखाई देगी।
  • अब यहां आप अपने सर्विस प्रोवाइडर के गैस सिलेंडर के फोटो पर क्लिक करें
  • अब आपकी स्क्रीन पर एक नई विंडो खुलेगी जो आपके गैस सर्विस प्रोवाइडर की होगी।
  • अब ऊपर दाईं ओर साइन-इन और न्यू यूजर ऑप्शन पर टैप करें।
  • अगर आपने यहां अपनी आईडी पहले ही बना ली है तो साइन इन करें। अगर आपके पास आईडी नहीं है तो आप New User पर टैप करके वेबसाइट पर लॉग इन कर सकते हैं।

ये भी देखे:- कम डाउन पेमेंट और आसान ईएमआई के साथ 1.9 लाख रुपये में Maruti Swift खरीदें, 7 दिन की मनी बैक गारंटी

  • अब आपके सामने एक विंडो खुलेगी, दाईं ओर View Cylinder Booking History पर टैप करें।
  • यहां आपको इस बात की जानकारी मिलेगी कि आपको किस सिलेंडर पर कितनी सब्सिडी दी गई है और कब दी गई है।
  • इसके साथ ही अगर आपने गैस बुक की है और आपको सब्सिडी की राशि नहीं मिली है तो आप फीडबैक बटन पर क्लिक कर सकते हैं।
  • अब आप सब्सिडी का पैसा न मिलने की शिकायत भी दर्ज करा सकते हैं।
  • इसके अलावा आप इस टोल फ्री नंबर 18002333555 पर फ्री में कॉल करके शिकायत दर्ज करा सकते हैं।
    सब्सिडी क्यों रुकती है?
  • आपके लिए यह जानना बहुत जरूरी है कि आपकी सब्सिडी (LPG Gas Subsidy Status) क्यों बंद हो गई है।
  • एलपीजी पर सब्सिडी बंद होने का कारण आधार लिंक (LPG Aadhaar Linking) न होना हो सकता है। गौरतलब है कि जिन लोगों की सालाना आय 10 लाख रुपये या इससे अधिक है, उन्हें सब्सिडी नहीं भेजी जाती है।

ये भी देखे : इस ट्रिक से छुपाएं कोई भी WhatsApp chat, आपकी मर्जी के बिना कोई नहीं पढ़ पाएगा

Ashish Tiwari
Ashish Tiwarihttp://ainrajasthan.com
आवाज इंडिया न्यूज चैनल की शुरुआत 14 मई 2018 को श्री आशीष तिवारी द्वारा की गई थी। आवाज इंडिया न्यूज चैनल कम समय में देश में मुकाम हासिल कर चुका है। आज आवाज इन्डिया देश के 14 प्रदेशों में अपने 700 से ज्यादा सदस्यों के साथ बेहद जिम्मेदारी और निष्ठापूर्ण तरीके से कार्यरत है। जिन राज्यों में आवाज इंडिया न्यूज चैनल काम कर रहा है वह इस प्रकार हैं राजस्थान, बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, दिल्ली, पश्चिमी बंगाल, महाराष्ट्र, गुजरात, आंध्रप्रदेश, केरला, ओड़िशा और तेलंगाना। आवाज इंडिया न्यूज चैनल के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री आशीष तिवारी और डॉयरेक्टर श्रीमति सुरभि तिवारी हैं। श्री आशिष तिवारी ने राजस्थान यूनिवर्सिटी से समाजशास्त्र मे पोस्ट ग्रेजुएशन किया और पिछले 30 साल से न्यूज मीडिया इन्डस्ट्री से जुड़े हुए हैं। इस कार्यकाल में उन्हों ने देश की बड़ी बड़ी न्यूज एजेन्सीज और न्युज चैनल्स के साथ एक प्रभावी सदस्य की हैसियत से काम किया। अपने करियर के इस सफल और अदभुत तजुर्बे के आधार पर उन्होंने आवाज इंडिया न्यूज चैनल की नींव रखी और दो साल के कम समय में ही वह अपने चैनल के लिये न्यूज इन्डस्ट्री में एक अलग मकाम बनाने में कामयाब हुए हैं।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments