Home देश पैदा होते ही viral हुई बच्चे की फोटो, आईपीएस बोले- ‘जब पता हो तो लॉकडाउन में रहना है और बिना पढ़ाई के पास करना है’

पैदा होते ही viral हुई बच्चे की फोटो, आईपीएस बोले- ‘जब पता हो तो लॉकडाउन में रहना है और बिना पढ़ाई के पास करना है’

0
पैदा होते ही viral हुई बच्चे की फोटो, आईपीएस बोले- ‘जब पता हो तो लॉकडाउन में रहना है और बिना पढ़ाई के पास करना है’
file photo by google

पैदा होते ही viral हुई बच्चे की फोटो, आईपीएस बोले- ‘जब पता हो तो लॉकडाउन में रहना है और बिना पढ़ाई के पास करना है’

सोशल मीडिया पर एक बच्चे की तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है, जिसे देखकर आपके चेहरे पर भी मुस्कान आ जाएगी। बच्चे के जन्म के तुरंत बाद यह तस्वीर वायरल हो रही है। जहां वह अपने पैरों को पैरों के ऊपर रखकर लेटा हुआ है।

ये भी देखे :- Rajasthan :- बेटी को गोद में लेकर 40 फीट गहरे कुएं में कूदी महिला, बचाई जान

सोशल मीडिया पर एक बच्चे की तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है, जिसे देखकर आपके चेहरे पर भी मुस्कान आ जाएगी। बच्चे के जन्म के तुरंत बाद यह तस्वीर वायरल हो रही है। जहां वह अपने पैरों को पैरों के ऊपर रखकर लेटा हुआ है। वह वैसे ही झूठ बोलता है जैसे बड़े लोग आराम करते हैं। IPS ऑफिसर रूपिन शर्मा ने इस तस्वीर को शेयर कर फनी रिएक्शन दिया है.

ये भी देखे :-  28 पत्नियों, 35 बच्चों और 126 पोते-पोतियों के सामने आदमी ने 37वीं बार की शादी – देखें Viral Video

देखा जा सकता है कि बच्चा अस्पताल में बच्चों के बिस्तर पर लेटा हुआ है, उसने अपना पैर पैर के ऊपर रखा है और दोनों हाथों को सिर के नीचे रखा है. इस तस्वीर को कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर किया जा रहा है।

IPS ऑफिसर रूपिन शर्मा ने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘जब पैदा हुआ तो पता चलता है कि लॉकडाउन में रहना और बिना पढ़ाई के पास हो जाना।’

ये भी देखे:- हर रोज एक कटिंग चाय (tea) का पैसा दीजिए और सालाना 60,000 मरते दम तक, जानिए डिटेल

उन्होंने यह तस्वीर 4 जून को शेयर की थी, जिसे अब तक 100 से ज्यादा लाइक्स और कई रीट्वीट मिल चुके हैं। यूजर्स ने कमेंट सेक्शन में इस तस्वीर पर मजेदार रिएक्शन दिए हैं…

ये भी देखे :- Viral Video :-शादी में दुल्हन को मिला ‘अजीब’ तोहफा, देख दूल्हे की हालत बिगड़ी

Previous article Rajasthan :- बेटी को गोद में लेकर 40 फीट गहरे कुएं में कूदी महिला, बचाई जान
Next article Aadhaar Card डाउनलोड और रीप्रिंट करने आया ‘नया ऐप’, घर बैठे होंगे 35 जरूरी काम
आवाज इंडिया न्यूज चैनल की शुरुआत 14 मई 2018 को श्री आशीष तिवारी द्वारा की गई थी। आवाज इंडिया न्यूज चैनल कम समय में देश में मुकाम हासिल कर चुका है। आज आवाज इन्डिया देश के 14 प्रदेशों में अपने 700 से ज्यादा सदस्यों के साथ बेहद जिम्मेदारी और निष्ठापूर्ण तरीके से कार्यरत है। जिन राज्यों में आवाज इंडिया न्यूज चैनल काम कर रहा है वह इस प्रकार हैं राजस्थान, बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, दिल्ली, पश्चिमी बंगाल, महाराष्ट्र, गुजरात, आंध्रप्रदेश, केरला, ओड़िशा और तेलंगाना। आवाज इंडिया न्यूज चैनल के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री आशीष तिवारी और डॉयरेक्टर श्रीमति सुरभि तिवारी हैं। श्री आशिष तिवारी ने राजस्थान यूनिवर्सिटी से समाजशास्त्र मे पोस्ट ग्रेजुएशन किया और पिछले 30 साल से न्यूज मीडिया इन्डस्ट्री से जुड़े हुए हैं। इस कार्यकाल में उन्हों ने देश की बड़ी बड़ी न्यूज एजेन्सीज और न्युज चैनल्स के साथ एक प्रभावी सदस्य की हैसियत से काम किया। अपने करियर के इस सफल और अदभुत तजुर्बे के आधार पर उन्होंने आवाज इंडिया न्यूज चैनल की नींव रखी और दो साल के कम समय में ही वह अपने चैनल के लिये न्यूज इन्डस्ट्री में एक अलग मकाम बनाने में कामयाब हुए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here